Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateKawasaki Z900 Price in India 2024:Stylish Design, Specifications, Engine and Features

Kawasaki Z900 Price in India 2024:Stylish Design, Specifications, Engine and Features

Kawasaki Z900 Price in India 2024: भारत ऑटोमोबाइल सेक्टर का एक बड़ा बाजार होने के कारण ऑटोमोबाइल बनाने वाली कंपनियां एडवांस्ड फीचर्स के साथ नई-नई बाइक,स्कूटर बाजार में लगातार पेश कर रही है. इसी क्रम में कावासाकी ने अपनी नई बाइक कावासाकी Z900 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कावासाकी की बाइक को भारत में उसके दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. इस कंपनी की बाइक पर आज भी लोग काफी भरोसा करते हैं.

कावासाकी Z900 बाइक को स्टाइलिश डिजाइन तथा पावरफुल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। आइए देखते हैं Kawasaki Z900 Price in India 2024 तथा Specifications के बारे में। आप हमारे साथ अंत तक इस आर्टिकल में बने रहिएगा ताकि  एक-एक चीज की जानकारी आपको ठीक ढंग से हो सके।

Kawasaki Z900 Specifications/Kawasaki Z900 Engine

इस बाइक में काफी पावरफुल 948 CC का इन लाइन 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. यह BS6 इंजन ,125 PS की पावर तथा 98.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके इंजन को सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के द्वारा जोड़ा गया है. इसके दोनों पहिए फ्रंट एंड रियर  मैं आपकी यात्रा को सुरक्षित करने के लिए डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।

इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 17 लीटर का दिया गया है तथा इसकी सीट की हाइट 820 mm रखा गया है. इस बाइक को दो कलर ऑप्शन मैटेलिक स्पार्क ब्लैक तथा मैटेलिक मैट डार्क ग्रे के साथ बाजार में उतारा गया है.

इसे भी पढ़ें :Honda Hornet 2 Repsol : Attractive Design एवं Best Features के साथ बाइक के बादशाह का तहलका ।

Kawasaki Z900 Specifications/Engine
Kawasaki Z900 Specifications/Engine , image – Social media

Kawasaki Z900 Features

Kawasaki Z900 Features की बात करें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर ,हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर फ्यूल गेज , कॉल अथवा एसएमएस अलर्ट, स्टैंड अलार्म जैसी सभी आधुनिक सुविधा दिया दिया गया है।
इसके अलावा इसमें आपको एलईडी हेड एंड टेल लैंप, डीआरएलएस, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस एंड नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है.

Kawasaki Z900 Specifications and Features
इंजन 948 CC
कूलिंग टाइप लिक्विड
सिलिंडर 4 nos
पावर 125 PS @ 9500 RPM
टार्क 98.6 Nm
गियर ट्रांसमिशन 6 ( manual )
ब्रेक फ्रंट व्हील डिस्क टाइप
ब्रेक रियर व्हील डिस्क टाइप
माइलेज 15 – 17 KMPL
टॉप स्पीड 195 KMPH
फ्यूल टैंक की क्षमता 17 लीटर
डिजिटल स्टूडेंट कंसोल हाँ
एलईडी हेड एवं टेल लैंप हाँ
एलईडी साइड इंडिकेटर हाँ
डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर हाँ
ब्लूटूथ कनेक्टिविटीहाँ हाँ
हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर हाँ
स्टैंड अलार्म हाँ
डिजिटल ट्रिप मीटर हाँ
यूएसबी चार्जिंग पोर्ट हाँ
स्मार्ट की ,स्टार्ट एंड स्टॉप पुश बटन हाँ
एंटी थेफ्ट अलार्म हाँ
कॉल अथवा एसएमएस अलर्ट हाँ
डीआरएलएस हाँ
ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन हाँ
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी हाँ
जीपीएस एंड नेविगेशन सिस्टम हाँ

इसे भी पढ़ें :डिज़ाइन से लेकर फ़ीचर्स तक: Royal Enfield Shotgun 650 का अद्भुत सफर!

Kawasaki Z900 Price in India 2024

Kawasaki Z900 Price in India 2024 की बात करें एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 9.29 लाख है. यह 15-17 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज देने में सक्षम है. तथा इसकी टॉप स्पीड 195 KMPH की है.

Kawasaki Z900 Color Option

Kawasaki Z900 बाजार में 02 कलर ऑप्शन के साथ आता है ।

  • मैटेलिक स्पार्क ब्लैक
  • मैटेलिक मैट डार्क ग्रे


इसे भी पढ़ें :

1-स्पीड और स्टाइल का मिलन: Kawasaki 450 , कावासाकी एलिमिनेटर 450 भारत में जल्द करेगी धमाकेदार एंट्री  .

2-Honda Stylo 160 Launch Date In India ,Price ,Specifications ,Design And Features, जानिए इसके बारे में सब कुछ विस्तार से। 

3-mXmoto M16 price in India: करें बुलेट की सवारी वह भी इतने कम पैसे में , आ गया मेटल बॉडी में 220 KM की रेंज में इलेक्ट्रिक बाइक जानिए इसके बारे में ।

4- Srivaru Motors Prana Electric Bike Price , Range ,Specifications ,Specifications: जानिए सबसे दमदार 230 Km रेंज देनेवाली हैरतअंगेज e-Bike के बारे में ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular