Kawasaki Z900 Price in India 2024: भारत ऑटोमोबाइल सेक्टर का एक बड़ा बाजार होने के कारण ऑटोमोबाइल बनाने वाली कंपनियां एडवांस्ड फीचर्स के साथ नई-नई बाइक,स्कूटर बाजार में लगातार पेश कर रही है. इसी क्रम में कावासाकी ने अपनी नई बाइक कावासाकी Z900 को भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कावासाकी की बाइक को भारत में उसके दमदार परफॉर्मेंस के लिए जाना जाता है. इस कंपनी की बाइक पर आज भी लोग काफी भरोसा करते हैं.
कावासाकी Z900 बाइक को स्टाइलिश डिजाइन तथा पावरफुल इंजन के साथ बाजार में उतारा गया है। आइए देखते हैं Kawasaki Z900 Price in India 2024 तथा Specifications के बारे में। आप हमारे साथ अंत तक इस आर्टिकल में बने रहिएगा ताकि एक-एक चीज की जानकारी आपको ठीक ढंग से हो सके।
Kawasaki Z900 Specifications/Kawasaki Z900 Engine
इस बाइक में काफी पावरफुल 948 CC का इन लाइन 4 सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया गया है. यह BS6 इंजन ,125 PS की पावर तथा 98.6 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है. इसके इंजन को सिक्स स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के द्वारा जोड़ा गया है. इसके दोनों पहिए फ्रंट एंड रियर मैं आपकी यात्रा को सुरक्षित करने के लिए डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ एंटी ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है।
इसकी फ्यूल टैंक की कैपेसिटी 17 लीटर का दिया गया है तथा इसकी सीट की हाइट 820 mm रखा गया है. इस बाइक को दो कलर ऑप्शन मैटेलिक स्पार्क ब्लैक तथा मैटेलिक मैट डार्क ग्रे के साथ बाजार में उतारा गया है.
इसे भी पढ़ें :Honda Hornet 2 Repsol : Attractive Design एवं Best Features के साथ बाइक के बादशाह का तहलका ।
Kawasaki Z900 Features
Kawasaki Z900 Features की बात करें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल ,डिजिटल ऑडोमीटर, स्पीडोमीटर ,हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर फ्यूल गेज , कॉल अथवा एसएमएस अलर्ट, स्टैंड अलार्म जैसी सभी आधुनिक सुविधा दिया दिया गया है।
इसके अलावा इसमें आपको एलईडी हेड एंड टेल लैंप, डीआरएलएस, ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जीपीएस एंड नेविगेशन सिस्टम भी दिया गया है.
Kawasaki Z900 Specifications and Features | |
इंजन | 948 CC |
कूलिंग टाइप | लिक्विड |
सिलिंडर | 4 nos |
पावर | 125 PS @ 9500 RPM |
टार्क | 98.6 Nm |
गियर ट्रांसमिशन | 6 ( manual ) |
ब्रेक फ्रंट व्हील | डिस्क टाइप |
ब्रेक रियर व्हील | डिस्क टाइप |
माइलेज | 15 – 17 KMPL |
टॉप स्पीड | 195 KMPH |
फ्यूल टैंक की क्षमता | 17 लीटर |
डिजिटल स्टूडेंट कंसोल | हाँ |
एलईडी हेड एवं टेल लैंप | हाँ |
एलईडी साइड इंडिकेटर | हाँ |
डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर | हाँ |
ब्लूटूथ कनेक्टिविटीहाँ | हाँ |
हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर | हाँ |
स्टैंड अलार्म | हाँ |
डिजिटल ट्रिप मीटर | हाँ |
यूएसबी चार्जिंग पोर्ट | हाँ |
स्मार्ट की ,स्टार्ट एंड स्टॉप पुश बटन | हाँ |
एंटी थेफ्ट अलार्म | हाँ |
कॉल अथवा एसएमएस अलर्ट | हाँ |
डीआरएलएस | हाँ |
ऑटोमेटिक हेडलाइट ऑन | हाँ |
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी | हाँ |
जीपीएस एंड नेविगेशन सिस्टम | हाँ |
इसे भी पढ़ें :डिज़ाइन से लेकर फ़ीचर्स तक: Royal Enfield Shotgun 650 का अद्भुत सफर!
Kawasaki Z900 Price in India 2024
Kawasaki Z900 Price in India 2024 की बात करें एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 9.29 लाख है. यह 15-17 किलोमीटर पर लीटर की माइलेज देने में सक्षम है. तथा इसकी टॉप स्पीड 195 KMPH की है.
Kawasaki Z900 Color Option
Kawasaki Z900 बाजार में 02 कलर ऑप्शन के साथ आता है ।
- मैटेलिक स्पार्क ब्लैक
- मैटेलिक मैट डार्क ग्रे
इसे भी पढ़ें :
1-स्पीड और स्टाइल का मिलन: Kawasaki 450 , कावासाकी एलिमिनेटर 450 भारत में जल्द करेगी धमाकेदार एंट्री .