Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdatemXmoto M16 price in India: करें बुलेट की सवारी वह भी इतने...

mXmoto M16 price in India: करें बुलेट की सवारी वह भी इतने कम पैसे में , आ गया मेटल बॉडी में 220 KM की रेंज में इलेक्ट्रिक बाइक जानिए इसके बारे में ।

mXmoto M16 price in India: भारत की आबादी को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियों के लिए एक भारत पसंदीदा बाजार बना हुआ है. इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली सभी कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहक को अपनी और आकर्षित करने के लिए लगातार प्रयास कर रही है. इसके लिए एडवांस्ड फीचर्स के साथ नई-नई गाड़ी को कॉम्पिटेटिव प्राइस में ग्राहक को पेश कर रही है। कंपनियों की आपसी प्रतिस्पर्धा का सीधा फायदा ग्राहक को हो रहा है।

अगर आप भी अपने पुराने वाहन को बदलना अथवा नई इलेक्ट्रिक बाइक खरीदने के लिए सोच रहे हैं तो यहां मैं जिस बाइक की बात कर रहा हूं, एक बार इसे आप ऑप्शन में रख सकते हैं .क्योंकि इस बाइक को काफी मजबूत मेटल बॉडी के साथ बनाया गया है .कंपनी के अनुसार 220 किलोमीटर रेंज देने का दावा कर रही है।

इसे भी पढ़ें :2024 Bajaj Pulsar NS200 Price in India ,Launch Date, Specifications, Design And Mileage

मैं जिस बाइक की बात कर रहा हूँ वह mXmoto M16 bike है । किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल में उसकी बैटरी एवं मोटर उस व्हीकल का अभिन्न हिस्सा होता है। वाहन की परफॉर्मेंस पूरी तरह से उसकी बैटरी एवं मोटर के ऊपर निर्भर करता है। एक पावरफुल बैटरी एवं मोटर ही आपको अच्छी रेंज तथा ज्यादा टॉप स्पीड दे सकता है। आइए जानते हैं mXmoto M16 price in India और  mXmoto M16 electric bike specifications के बारे में ।
mXmoto M16 Electric Bike Specifications ,
mXmoto M16 Electric Bike Specifications , image from social media

mXmoto M16 Electric Bike Specifications

mXmoto M16 बाइक की बॉडी को मजबूत मेटल से तैयार किया गया है। इसलिए यह बाइक खराब सड़कों पर भी आपको स्मूथ रीडिंग का अनुभव देगा। इसमें कॉफी पावरफुल लिथियम आयन बैटरी का पावर पैक दिया गया है। अगर इसकी बैटरी की चार्जिंग टाइम की बात करें , तो यह फास्ट चार्जर की मदद से 0-90% पहुंचने में मात्र 3 घंटे का समय लेता है। बैटरी के फुल चार्ज हो जाने के बाद आप इस बाइक से बेझिझक 200 किलोमीटर से ज्यादा की सवारी कर सकते हैं।

इस बाइक में काफी पावरफुल 4 किलो वाट की बीएलडीसी मोटर दिया गया है। यह 140 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक की टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है। यानी टॉप स्पीड पर भी चलाने के बाद आपकी बाइक राइडर के कंट्रोल में होगा जो सुरक्षित यात्रा के लिए जरूरी है।

  • बैटरी – Li-Ion
  • चार्जिंग समय – 0-90%-3 घंटे
  • मोटर टाइप – BLDC
  • मोटर पावर – 4 KW
  • टार्क – 140 Nm
  • रेंज – 160-220 KM
  • टॉप स्पीड – 80 KMPH
  • व्हील साइज – 17″
  • ब्रेक – ट्रिप्पल डिस्क ब्रेक

mXmoto M16 Electric Bike Warranty

mXmoto M16 electric bike की मोटर एवं कंट्रोलर पर आपको 3 वर्ष की वारंटी दी जाती है। तथा इसकी बैटरी पर कंपनी के तरफ से 8 साल अथवा 80000 किलो मीटर की वारंटी ऑफर किया गया है।

  • बैटरी की वारंटी – 8 साल / 800000 Km
  • मोटर की वारंटी – 03 साल

mXmoto M16 electric Bike चलाने का खर्च 

mXmoto M16 electric bike को  एक बार फुल चार्ज करने पर मात्र डेढ़ यूनिट बिजली का खर्च आता है। यानी ₹10 की बिजली खर्च करने के बाद यह बैटरी फुल चार्ज हो जाता है। ₹10 में आप 200 किलोमीटर की सफर बहुत आसानी से कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : Srivaru Motors Prana Electric Bike Price , Range ,Specifications ,Specifications: जानिए सबसे दमदार 230 Km रेंज देनेवाली हैरतअंगेज e-Bike के बारे में ।

mXmoto M16 Electric Bike Specifications
mXmoto M16 Electric Bike Specifications , image from social media

mXmoto M16 Electric Bike Features

इस बाइक में आपको प्रीमियम फीचर्स देखने को मिलेगा। इसके साथ डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, बैटरी स्टेटस इंडिकेटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, एडजस्टेबल ड्यूल रियर सस्पेंशन, हेड एंड टेल एलइडी लाइट ,नेवीगेशन सिस्टम, रिवर्स एसिस्ट , एंटी स्किड असिस्ट , पार्किंग असिस्ट, ब्लू टूथ साउंड सिस्टम , LED डायरेक्शन इंडिकेटर जैसे सभी आधुनिक फीचर्स दिया गया है। इस वाइट के फ्रंट एवं रियर व्हील में आपकी यात्रा को सुरक्षित करने के लिए ट्रिपल  डिस्क ब्रेक दिया गया है।

इस बाइक की एक खास बात यह है इसकी चेस्ट चेसिस और बॉडी तो काफी मजबूत बनाया ही गया है,इसके साथ ही इसमें सेंट्रल एडजस्टेबल शॉक ऑब्जर्वर भी दिया गया है। इस तरह के शॉक ऑब्जर्वर आपको रेसिंग मोटरसाइकिल में देखने को मिलता है।

  • डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल
  • एंटी थेफ्ट अलार्म
  • बैटरी स्टेटस इंडिकेटर
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • एडजस्टेबल ड्यूल रियर सस्पेंशन
  • हेड एंड टेल एलइडी लाइट
  • नेवीगेशन सिस्टम
  • रिवर्स एसिस्ट
  • एंटी स्किड असिस्ट
  • पार्किंग असिस्ट
  • ब्लू टूथ साउंड सिस्टम
  • LED डायरेक्शन इंडिकेटर
  • सेंट्रल एडजस्टेबल शॉक ऑब्जर्वर

इस बाइक में 17 इंच साइज का बड़ा व्हील दिया गया है। कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजेंद्र मल्होत्रा के अनुसार इस बाइक का एफिशिएंट कंट्रोलर इसके पावर इनपुट को 16 परसेंट तक बढ़ा देता है, जिसके कारण इसका त्वरण फास्ट एवं स्मूथ होता है।

इसे भी पढ़ें : Hero Splendor Electric[2024]: क्या !इंडिया का सबसे लोकप्रिय बाइक का भी इलेक्ट्रिक अवतार, ये सिर्फ अफवाह या आने वाला है बड़ा धमाका?

mXmoto M16 price in India

वैसे तो किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन की कीमत बैटरी महंगा होने के वजह से काफी ज्यादा होता है। लेकिन इस बाइक में इतने सारे फीचर्स होने के बाद भी इसकी कीमत एक्स शोरूम 198000 रुपया रखा गया है। अगर बजट कम है तब इसे आप ईएमआई पर भी खरीद सकते हैं।

निष्कर्ष :- mXmoto M16 cruiser एक मजबूत , लम्बी रेंज का प्रीमियम फीचर का इलेक्ट्रिक बाइक है । इसकी कीमत भी इसके फीचर के हिसाब से बहुत अधिक नहीं लगता है ।


इसे भी पढ़ें :- Hero Surge S32 Launch Date And Price In India : भारत का शानदार 2 इन 1 पहला कनवर्टिबल इलेक्ट्रिक गाड़ी, जानिए इसके बारे में

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular