Monday, September 16, 2024
spot_img
HomeAutomobile Update2024 Honda CBR400R Price In India, Launch Date And Specifications , जानिए...

2024 Honda CBR400R Price In India, Launch Date And Specifications , जानिए सब कुछ इस धांसू बाइक के बारे में।

2024 Honda CBR400R Price In India:होंडा ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक विश्वसनीय ब्रांड हैl आम तौर पर भारत में होंडा की कार एवं बाइक को काफी पसंद किया जाता है. साथ ही भारत ऑटोमोबाइल सेक्टर का एक बहुत बड़ा बाजार है. इसे देखते हुए सभी कंपनियां एडवांस्ड फीचर्स के साथ नई-नई गाड़ी ग्राहक को पेश कर रही है. इसी क्रम में होंडा अपनी नई बाइक 2024 Honda CBR400R आर को बहुत जल्द भारतीय बाजार में लॉन्च करने वाली है। यह बाइक काफी आकर्षक डिजाइन में पावरफुल इंजन के साथ ग्राहक के सामने आने वाला है। उम्मीद है यह ग्राहकों को काफी पसंद आएगी।

अगर इस बाइक की डिजाइन की बात करें इसकी डिजाइन काफी स्टाइलिश होने वाला है। इसमें आपको एंगुलर हेड लैंप्स, शार्प बडी लाइंस, मस्कुलर फ्यूल टैंक 15 लीटर क्षमता का मिलने की उम्मीद कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें : mXmoto M16 price in India: करें बुलेट की सवारी वह भी इतने कम पैसे में , आ गया मेटल बॉडी में 220 KM की रेंज में इलेक्ट्रिक बाइक जानिए इसके बारे में ।

2024 Honda CBR400R Launch Date In India
2024 Honda CBR400R Launch Date In India , image from social media

2024 Honda CBR400R Specifications

2024 Honda CBR400R बाइक में 399 सीसी का लिक्विड कूल्ड पावरफुल इंजन दिया गया है। जो 46 BHP की पावर तथा 37 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसे 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। अगर इसकी माइलेज की बात करें तब यह 20 से 25 किलोमीटर पर लीटर हो सकता है।

Honda CBR400R Specification
व्हीकल का नाम Honda CBR400R
व्हीकल टाइप Sports,2-Wheeler Type
Engine cc 399 cc,4-stroke
मैक्सिमम पावर 45.4 HP @ 9500 rpm
मैक्सिमम टार्क 37 Nm @ 7500 rpm
सिलिंडर की संख्या 2
 Gears 6 nos
सीट की ऊंचाई 785 mm
ग्राउंड क्लीयरेंस 140 mm
व्हीलबेस 1410 mm
फ्यूल टैंक की क्षमता 15 लीटर
फ्यूल पेट्रोल
व्हीकल का बजन 182 kg
कलर ग्रैंड प्रिक्स रेड, मैट जीन्स ब्लू मैटेलिक , मैट बैलिस्टिक ब्लैक  मैटेलिक
फ्रंट  ब्रेक 320 mm साइज , डिस्क टाइप
रियर ब्रेक 240 mm साइज , डिस्क टाइप

इसे भी पढ़ें : 2024 Bajaj Pulsar NS200 Price in India ,Launch Date, Specifications, Design And Mileage

2024 Honda CBR400R Features
2024 Honda CBR400R Features , upcoming bike, image – social media

इस बाइक की फीचर्स की बात अगर करें इसमें कई नए फीचर्स देखने को मिल सकता है। एलईडी हेड एंड टेल लाइट, LED टर्न इंडिकेटर , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर (डिजिटल स्पीडोमीटर,टेकोमीटर,ट्रिप मीटर) , स्लिपर क्लच , पुश बटन स्टार्ट जैसी सुविधा आपको देखने को मिलेगा

2024 Honda CBR400R Launch Date In India

अभी इस बाइक को भारत में लांच नहीं किया गया है। कम्पनी के तरफ से इसे लांच करने की अधिकृत रूप से कोई तारीख भी नहीं बताई गयी है । लेकिन जो जानकारी मिल रही है उसके अनुसार इसे वर्ष 2024 के मध्य तक लांच किया जा सकता है ।

2024 Honda CBR400R Price In India

इसकी सही कीमत तो लांच के बाद ही पता चल सकेगा । लेकिन एक अनुमान के मुताविक इसकी कीमत एक्स शोरूम 4.25 लाख से प्रारम्भ हो सकता है ।

Honda CBR400R 2024 Color

इस बाइक को तीन आकर्षक रंगों Grand Prix Red, Matte Jeans Blue Metallic, Matte Ballistic Black Metallic में लांच किया जा सकता है ।

2024 Honda CBR400R Mileage

इसका माइलेज दूसरे बाइक की तुलना में कम होगा . जानकारी के अनुसार इस स्पोर्टी बाइक की माइलेज 20-25 किलोमीटर प्रति लेटर हो सकता है ।

इसे भी पढ़ें

1- Srivaru Motors Prana Electric Bike Price , Range ,Specifications ,Specifications: जानिए सबसे दमदार 230 Km रेंज देनेवाली हैरतअंगेज e-Bike के बारे में ।

2- Kinetic e-Luna moped : चल मेरी लूना, अब एक बार फिर से नए अवतार में 50 वर्ष बाद लोगों को दीवाना बनाएगी ।

3- Hero Splendor Electric[2024]: क्या !इंडिया का सबसे लोकप्रिय बाइक का भी इलेक्ट्रिक अवतार, ये सिर्फ अफवाह या आने वाला है बड़ा धमाका?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular