Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateSrivaru Motors Prana Electric Bike Price , Range ,Specifications ,Specifications: जानिए सबसे...

Srivaru Motors Prana Electric Bike Price , Range ,Specifications ,Specifications: जानिए सबसे दमदार 230 Km रेंज देनेवाली हैरतअंगेज e-Bike के बारे में ।

Srivaru Motors Prana Electric Bike Price:भारत ऑटोमोबाइल सेक्टर का एक बहुत बड़ा बाजार है. इसी को ध्यान में रखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां बाजार में अपनी पकड़ मजबूत करने के लिए खूबसूरत डिजाइंस तथा एडवांस्ड फीचर्स के साथ गाड़ी पेश कर रही है। कंपनियों के बीच बढ़ती हुई प्रतिस्पर्धा का फायदा ग्राहक को भी हो रहा है। हर कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहक तक अपने प्रोडक्ट को पहुंचाना चाह रही है। इस वजह से वह अपने प्रोडक्ट को नए-नए फीचर्स के साथ कॉम्पिटेटिव प्राइस में लोगों के सामने रख रही है।

अभी तक जितनी भी इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में मौजूद है उसकी रेंज बहुत ज्यादा नहीं है। आज मैं यहां आपको जिस बाइक के बारे में बताने जा रहा हूं उसकी डिजाइन आपको मंत्र मुग्ध कर देगा ही, साथी इसकी रेंज अभी तक जितने बाइक बाजार में उपलब्ध है उन में सबसे ज्यादा है।

मैं जिस बाइक की बात करने जा रहा हूं वह Srivaru Motors Prana Electric Bike है। इस बाइक को दो वेरिएंट में ग्राहक के सामने पेश किया गया है। आईए जानते हैं Prana Electric Bike के प्राइस रेंज एवं स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

इसे भी पढ़ें :- Honda Stylo 160 Launch Date In India ,Price ,Specifications ,Design And Features, जानिए इसके बारे में सब कुछ विस्तार से। ।

Prana Electric Bike Specifications
Prana Electric Bike Specifications , image from – social media

 

Srivaru Motors Prana Electric Bike Range and Top Speed

शिवरु मोटर्स ने पुराना इलेक्ट्रिक बाइक को दो वेरिएंट Grand और Elite में लॉन्च किया है। इसकी Grand वेरिएंट की रेंज 126 किलोमीटर तथा Elite वेरिएंट की रेंज 220 किलोमीटर का होने का कंपनी के तरफ से दावा किया जा रहा है।

Range and Top Speed

  • Grand वैरिएंट रेंज – 126 Km
  • Elite वैरिएंट रेंज – 220 Km
  • टॉप स्पीड  – 123 kmph
  • अक्सेलरेशन From 0-60 kmph – 4 सेकंड

Srivaru Motors Prana Electric Bike Specifications

किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का बैटरी और मोटर दो प्रमुख पार्ट्स हैं। जब भी आप इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीदने जा रहे हैं तब उसके मोटर और बैटरी के बारे में अवश्य जानकारी ले। आपकी गाड़ी का पूरी परफॉर्मेंस मुख्य रूप से उसके मोटर और बैटरी पर निर्भर करता है। इस बाइक के Grand वेरिएंट में 4.32 किलोवाट का बैटरी पावर पैक तथा Elite वेरिएंट में 4.4 किलोवाट का बैटरी पावर पैक दिया गया है। इस  इलेक्ट्रिक बाइक को 4 ड्राइविंग मोड में बाजार में पेश किया गया है.

 Prana Electric Bike Battery

  • टाइप – 72V Lithium-ion
  • Grand वेरिएंट – 4.32 Kw
  • Elite वेरिएंट – 4.4 Kw
  • बैटरी लाइफ – 2000 Rechargable Cycle
  • चार्जिंग टाइम – Grand वेरिएंट- 4.25 घंटे
  • चार्जिंग टाइम – Elite वेरिएंट- 6.5 घंटे

Prana Electric Bike Motor

Type – BLDC मोटर
कंट्रोलर – एयर कूल्ड आटोमेटिक कूलिंग सिस्टम दिया गया है जो 50 डिग्री सेन्टीग्रेड तापमान  पर भी अच्छी तरह काम करता है ।

Prana Electric Bike Driving Mode

  • प्रैक्टिस मोड –  स्पीड लिमिट –  45 kmph
  • ड्राइव मोड – स्पीड लिमिट – 80 kmph
  • स्पोर्ट्स मोड –  स्पीड लिमिट -123 kmph
  • रिवर्स मोड – स्पीड लिमिट -05 kmph

Prana Electric Bike other Specifications

  • ब्रेक  – 3 चैनल हाइड्रोलिक ब्रेक सिस्टम दिया गया है जो ब्रैकिंग के समय इंजन को कटऑफ कर देगा ।  अगर इसके सस्पेंशन की बात करें तो इसमें टेलीस्कोपिक सस्पेंशन तथा मोनो शॉक अब्जॉर्बर दिया गया है ।
  • फ्रंट – ड्यूल डिस्क  (275mm)
  • रियर  – सिंगल  डिस्क  (240mm)
  • बजन : 165 kg
  • बाइक की भार ढोने की क्षमता – 180 Kg
  • टायर – ट्यूबलेस टाइप

बाइक की साइज (Dimension)

चौड़ाई – 755 mm

लम्बाई – 2060 mm

ऊंचाई – 1115 mm

ग्राउंड क्लीयरेंस – 145 mm

Prana Electric Bike Color

इस बाइक को चार आकर्षक रंगों में लांच किया गया है । आपको कर का एक बेहतर ऑप्शन मिलेगा ।

  • मिस्ट्री ब्लैक
  • पैशनेट रेड
  • प्रोग्रेसिव ग्रीन
  • परफेक्ट वाइट

इसे भी पढ़ें : Evolet Pony Price ,range and बैटरी, मोबाइल की कीमत में स्कूटर ,चलाने का भी खर्च मात्र 15 पैसे प्रति किलोमीटर, जानिए इसके बारे में।

Srivaru Motors Prana Electric Bike Features
Srivaru Motors Prana Electric Bike Features , image – social media

Srivaru Motors Prana Electric Bike Features

  • इस बाइक में डायरेक्ट ड्राइव सिस्टम दिया गया है . इसमें कोई क्लच तथा चैन ड्राइव नहीं है . इसके अलावे डिजिटल स्पीडोमीटर,बैटरी इंडिकेटर, नेविगेशन सिस्टम दिया गया है । कुल मिलाकर यह शानदार फीचर सेlaish बाइक है ।
  • स्टार्टिंग ऑप्शन – पुश बटन स्टार्ट
  • हेड लाइट – LED
  • टेल लाइट – LED
  • नेविगेशन सिस्टम
  • मोबाइल कनेक्टिविटी
  • डिजिटल स्पीडोमीटर
  • एंटी थेफ़्ट अलार्म

Srivaru Motors Prana Electric Bike Price

Srivaru Motors Prana Electric Bike Price की बात करें तब यह बाइक इसके फीचर के हिसाब से बाजार में उपलब्ध दूसरी बाइक की तुलना में थोड़ी महंगी हैं ।

  • Grand Variant – 225000 रुपये ( एक्स शो रूम )
  • Elite  Variant – 300000 रुपये ( एक्स शो रूम )

 

इसे भी पढ़ें :

1- Kinetic e-Luna moped ,चल मेरी लूना, अब एक बार फिर से नए अवतार में 50 वर्ष बाद लोगों को दीवाना बनाएगी ।

2- Hero Splendor Electric[2024], क्या !इंडिया का सबसे लोकप्रिय बाइक का भी इलेक्ट्रिक अवतार, ये सिर्फ अफवाह या आने वाला है बड़ा धमाका?

FAQS

1-Srivaru Motors Prana Electric Bike की रेंज कितनी है ?

Srivaru Motors Prana Electric Bike की रेंज  Grand वैरिएंट  – 126 Km तथा Elite वैरिएंट – 220 Km  है .

2 – Srivaru Motors Prana Electric Bike की टॉप स्पीड कितनी है ?

Srivaru Motors Prana Electric Bike की टॉप स्पीड  – 123 kmph है . इसकी स्पीड 0-60 kmph पहुंचने में मात्र 4 सेकंड का समय लगता है .

3 –Srivaru Motors Prana Electric Bike कितने कलर में उपलब्ध हैं ?

Srivaru Motors Prana Electric Bike 4 कलर में उपलब्ध हैं

4-Srivaru Motors Prana Electric Bike Price कितनी है ?

Srivaru Motors Prana Electric Bike Price एक्स शो रूम , Grand Variant – 225000 रुपये तथा  Elite  Variant – 300000 रुपये है ।

 

 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular