Thursday, December 12, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateGKon Roadies LX 48/60 : साइकिल से भी कम कीमत में Cheap...

GKon Roadies LX 48/60 : साइकिल से भी कम कीमत में Cheap and the best एडवांस्ड फीचर वाला इलेक्ट्रिक स्कूटर लाएं अपने घर ।

GKon Roadies LX 48/60: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. बाजार में बढ़ती हुई मांग को देखते हुए इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली नई कंपनियां बाजार में अपने प्रोडक्ट को ग्राहक के सामने पेश कर रही है. कंपनियों के बीच ग्राहक को ज्यादा से ज्यादा अपनी और आकर्षित करने की होड़ लगी हुई है। इसका सीधा फायदा ग्राहक को मिल रहा है।

ग्राहक को अपनी और आकर्षित करने के लिए वाहन बनाने वाली कंपनियां लोक लुभावन ऑफर भी दे रही है। यहां मैं आपको बेहद सस्ती स्कूटर के बारे में जानकारी देने जा रहा हूं। यह स्कूटर आपके बजट के अंदर तथा इलेक्ट्रिक साइकिल से भी कम कीमत में मिल रहा है।

मैं जिस स्कूटर की बात कर रहा हूं उसका नाम GKon Roadies LX 48/60 है। इस स्कूटर को बहुत आसान कीमत में आप अपने घर ला सकते हैं। इस स्कूटर को खासकर जिन्हें ज्यादा दूरी नहीं चलना होता है उनके लिए डिजाइन किया गया है। अभी तक मार्केट में जितने स्कूटर उपलब्ध हैं अगर आपको ज्यादा दूरी नहीं भी चलना हो तब भी आप लंबे रेंज की ही स्कूटर अधिक कीमत में लेने के लिए बाध्य होते थे। लेकिन इस स्कूटर के आ जाने के बाद अगर आप प्रतिदिन  स्कूल अथवा कॉलेज जाते हो या आपकी ऑफिस 15 किलोमीटर की रेंज में है तब यह आपके लिए बिल्कुल उपयुक्त है। इसमें आपको 50 KM का रेंज मिलेगा ।

बिना ज्यादा पैसा खर्च किए इसे अपने घर लाकर पब्लिक ट्रांसपोर्ट की खचाखच भीड़ से बच सकते हैं।आइए देखते हैं GKon Roadies LX 48/60 Price एवं GKon Roadies LX 48/60 Price ,Specifications तथा Features क्या-क्या मिलने वाला है?

GKon Roadies LX 48/60
GKon Roadies LX 48/60,Social media

 

इसे भी पढ़ें  : Benling aura electric scooter specifications Price In India: आकर्षक डिजाइन के साथ 140 Km की शानदार रेंज में इतना कम कीमत में , जानिए इसके बारे में

GKon Roadies LX 48/60 Specifications

इस स्कूटर की कीमत कम रखने के लिए लेड -एसिड बैटरी का इस्तेमाल किया गया है. तथा गाड़ी को पावर देने के लिए 250 वाट का बीएलडीसी मोटर इस्तेमाल किया गया है. इस स्कूटर की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की है। इसकी बैटरी को चार्ज होने में 5-6 घंटे का समय लग सकता है।

इसे भी पढ़ें : Ola S1 Air Price Drop: ओला की Ola S1 पर वैलेंटाइन डे ऑफर की पेशकश ,ऑफर सीमित समय तक ,जल्दी करें कहीं हाथ से निकल न जाये

GKon Roadies LX 48/60 Design

वहीं अगर इसकी डिजाइन की बात किया जाए इसकी डिजाइन देखने में काफी खूबसूरत बनाया गया है। इसके बूट स्पेस में पर्याप्त जगह आपको सामान रखने के लिए मिल जाता है। साथ ही बूट स्पेस के अंदर आपको समान ढूंढने में कोई परेशानी ना हो इसके लिए एक छोटा लाइट भी दिया गया है। इसके आगे साइड में पैर के पास भी आप छोटा सामान रख सकते हैं। सीटिंग कैपेसिटी दो लोगों के लिए यह उपयुक्त है। इस गाड़ी की लोड ढोने की क्षमता 180 किलो है। इसकी हेड लैंप को स्टाइलिश बनाया गया है । इस स्कूटर का कुल बजन 58 Kg है । इसमें एलाय व्हील के साथ ट्यूबलेस टायर मिलेगा ।

GKon Roadies LX 48/60,e-scooter
GKon Roadies LX 48/60,e-scooter , Google

GKon Roadies LX 48/60 Features

इस गाड़ी में कई एडवांस्ड फीचर्स जैसे कीलेस स्टार्ट , मोबाइल चार्ज करने के लिए चार्जिंग पोर्ट, डिजिटल कंसोल, रिवर्स गियर, सेंटर लॉक दिया गया है। आपकी यात्रा को आरामदायक बनाने के लिए टेलीस्कोपिक हाइड्रोलिक सस्पेंशन का इस्तेमाल किया गया है। इसके अलावा इसकी बैटरी डिटैचेबल है। इसमें आपको ट्रिपल राइडिंग मोड भी मिलेगा।

GKon Roadies LX 48/60 Electric Scooter Specifications and Features
वेहिकल का नाम GKon Roadies LX 48/60
टॉप स्पीड 25 km/hr
रेंज 50 Km
मोटर पावर 250 Watt , BLDC
चार्जिंग टाइम 5-6 hrs
बैटरी Lead Acid
बैटरी डिटैचेबल
कीमत ₹ 25,000
स्कूटर का बजन 58 Kg
भार ढोने की क्षमता 180 Kg
बूट स्पेस हाँ
डिजिटल कंसोल हाँ
कीलेस स्टार्ट हाँ
चार्जिंग पोर्ट, हाँ
रिवर्स गियर हाँ
सेंटर लॉक हाँ
डिजिटल कंसोल हाँ

GKon Roadies LX 48/60 price

अगर इसकी कीमत की बात करें इसकी कीमत आम आदमी के बजट के अंदर ₹25000 रखी गई है। अगर आप इसे खरीदना चाहते हैं तब इसे ऑनलाइन इंडियामार्ट से भी ऑर्डर कर सकते हैं। इसकी बैटरी पर 02 साल की वारंटी दिया जायेगा.

अगर आप भी कम रेंज की सस्ती स्कूटर लेना चाहते हैं यह एक आपके लिए अच्छा विकल्प हो सकता है .इस स्कूटर की टॉप स्पीड काम है इसलिए इसे चलने के लिए कोई ड्राइविंग लाइसेंस की जरुरत नहीं होगी ।

इसे भी पढ़ें :Vespa elettrica price in India 2024: Launch Date, Specifications बहुत जल्द आ रहा है Cheap And The Best e-Scooter ख़ूबसूरत लड़कियों को दीवाना बनाने के लिए ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular