Wednesday, September 18, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateBYD Atto 3 electric car: 521 Km रेंज के साथ बेहद Attractive...

BYD Atto 3 electric car: 521 Km रेंज के साथ बेहद Attractive डिजाइन में भारतीय बाजार में तेजी से पाँव पसार रही है ,जानिए इसके बारे में ।

BYD Atto 3 electric car: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की डिमांड बढ़ती जा रही है। धीरे-धीरे पेट्रोल और डीजल की गाड़ियां छोड़कर log  इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ शिफ्ट हो रहे हैं। लोगों के रुझान को देखते हुए कई नई-नई कंपनियां अपने-अपने वाहन मार्केट में उतार दिए हैं। पुरानी कंपनियां भी जो डीजल और पेट्रोल के वहां का उत्पादन कर रही थी वह इलेक्ट्रिक सेगमेंट के बहन बनाने में कूद पड़ी है पड़ी है।

कई कंपनियों के एक साथ मार्केट में आ जाने के कारण आपसी प्रतिस्पर्धा के वजह से ग्राहक को अच्छे फीचर्स की गाड़ियां कॉम्पिटेटिव प्राइस में मिल रहा है। खास तौर पर फोर व्हीलर के इलेक्ट्रिक वाहन में रेंज की समस्या थी। मिडिल रेंज के वाहन तो कई उपलब्ध थे ,लेकिन लंबे रेंज की गाड़ी का अभाव था।

BYD Atto 3 electric car Price in India
BYD Atto 3 electric car Price in India ,Image credit – Social media

BYD Atto 3 electric car Specifications/Features

आज मैं आपको जिस वाहन की बात करने जा रहा हूं वह चीन की कंपनी BYD Atto है।  BYD Atto 3 एक इलेक्ट्रिक फोर व्हीलर गाड़ी है,जो 521 किलोमीटर के रेंज में उपलब्ध है। किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल का मुख कंपोनेंट बैटरी और उसका मोटर होता है। इस BYD Atto 3 electric car में 60.4kwh की पावरफुल लिथियम आयन बैटरी का पावर पैक दिया गया है।

साथ ही इलेक्ट्रिक कार में कस्टमर की समस्या उसकी चार्जिंग टाइम को लेकर रहती है। इस व्हीकल में चार्जिंग टाइम को भी अन्य वाहन की तुलना में काफी काम किया गया है। आप बहुत कम समय में अपने वाहन को चार्ज कर सकते हैं। इसे डीसी फास्ट चार्जर से 0-80 परसेंट तक चार्ज करने में मात्र 50 मिनट का समय लगता है।

इसे भी पढ़ें : Hyundai ioniq 5: 631 किलोमीटर की रेंज, मात्र 1.00 रुपये प्रति किलोमीटर की खर्च, ये है भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV

BYD Atto 3 electric car Battery Pack

  • बैटरी – 60.4kwh (लिथियम आयन)
  • नो ऑफ़ सेल – 126
  • चार्जिंग टाइम – 0-80%-50 मिनट
  • वारंटी –  8 Years or 160000 km

BYD Atto 3 electric car motor

  • मोटर पावर – 201.15 BHP
  • टार्क – 310 Nm
  • मोटर टाइप – परमानेंट मैगनेट (सिंक्रोनस)
  • वारंटी – 8 साल/150,000 Km
  • बजन – 1750 Kg

BYD Atto 3 electric car Color

यह कार बाजार में 5 कलर में उपलब्ध है ।

  •  बोल्डर ग्रे
  • पार्कर रेड
  • स्की वाइट
  • सर्फ ब्लू
  • फारेस्ट ग्रीन

BYD Atto 3 electric car Range/Top Speed 

  •  BYD Atto 3 electric car Top Speed- 160 Km/hr
  • Range – 521 Km
  • Acceleration – 0-100 Km/hr – 7.3 सेकंड

बेहद खूबसूरत डिजाइन में लोगों को आकर्षित कर रही है। इसका एक्सटीरियर काफी सुंदर बनाया गया है।यह गाड़ी  वैसे तो सिंगल वेरिएंट में लॉन्च किया गया है लेकिन कुछ लिमिटेड रन स्पेशल एडिशन भी उपलब्ध है।

BYD Atto 3 electric car Price in India
BYD Atto 3 electric car Price in India ,Image credit – Social media

इस कार की टोटल लंबाई -1455 mm चौड़ाई -1875 mm एवं ऊंचाई -1615 mm दिया गया है। गाड़ी का बूट स्पेस 440 लीटर का है। अगर इसके फीचर्स की बात करें इस व्हीकल में पैनोरमिक सनरूफ, डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, इसका टेल गेट भी इलेक्ट्रिकली खोलने की सुविधा दी गई है। इस गाड़ी में 12.8 इंच का रोटेटिंग टच स्क्रीन के साथ 8 स्पीकर साउंड सिस्टम दिया गया है। इन सभी के अलावे वायरलेस फोन चार्ज सहित अन्य एडवांस सुविधाएं से लैस किया गया है।

इसे भी पढ़ें :-Vinfast [2024]: तेज़ रफ्तार, लंबी रेंज, कम कीमत; विनफास्ट की चमकदार एंट्री, टेस्ला की चिंता बढ़ाएगी!

BYD Atto 3 electric कार की साइज 

  • लंबाई -1455 mm
  • चौड़ाई -1875 mm
  • ऊंचाई -1615 mm
  • गाड़ी का बूट स्पेस 440 लीटर
  • ग्राउंड क्लीयरेंस – 175 mm

BYD Atto 3 electric car safety feature

अगर सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इस गाड़ी में आपके सेफ्टी का भी पूरा ध्यान रखा गया है। फीचर्स के तहत मैसेंजर एवं ड्राइवर के लिए 7 इयर वैक्स, 360 डिग्री कैमरा, प्लांट स्पॉट मॉनिटरिंग सिस्टम,ABS के साथ फीचर्स भी जोड़े गए हैं।

BYD Atto 3 electric car Price in India

वैसे तो यह कार सिंगल वैरिएंट कार है , लेकिन इसका लिमिटेड स्पेकल स्पेशल एडिशनभी उपलब्ध है । इसका एक्स शो रूम प्राइस इस प्रकार है ।

  • Std वैरिएंट की कीमत – 33.99 लाख रुपये
  • स्पेशल वैरिएंट की कीमत – 34.49 लाख रुपये

इस कार की बिक्री की बात करें मात्र जनवरी महीने में 340 यूनिट कस्टमर को डिलीवर किया गया है। अभी तक इस गाड़ी की बुकिंग 2000 से ज्यादा हो चुकी है।

इसे भी पढ़ें :-Sodium Ion battery [2024] :इलेक्ट्रिक वाहन बाजार में क्रांति; JAC मोटर्स द्वारा लॉन्च की गई YEEVA EV, सोडियम-आयन बैटरी से संचालित पहली इलेक्ट्रिक कार 

FAQS

1- BYD Atto 3 electric कार की बैटरी का पावर कितना है ?

BYD Atto 3 electric कार की बैटरी का पावर 60.4kwh (लिथियम आयन) है ।

2- BYD Atto 3 electric कार के मोटर का  का पावर कितना है ?

BYD Atto 3 की मोटर का पावर 201.15 BHP है ।

3- BYD Atto 3 electric कार की टॉप रेंज कितना है ?

BYD Atto 3 electric कार की टॉप रेंज 521 kM है ।

4- BYD Atto 3 electric कार की कीमत भारत में कितनी है ?

BYD Atto 3 electric कार की कीमत 33.99 – 34.49 लाख रुपये है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular