Saturday, September 14, 2024
spot_img
HomeGadgetsVivo V40 SE Price In India:वीवो का यह Best फोन मार्केट में...

Vivo V40 SE Price In India:वीवो का यह Best फोन मार्केट में जलवा विखेरने को तैयार ,शीघ्र आ रहा है ,जानिए इसके बारे में।

Vivo V40 SE Price In India: Vivo चीन की स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी है। इसके फोन को भारत में भी काफी पसंद किया जाता है। कंपनी अपनी पोर्टफोलियो का विस्तार करते हुए बहुत जल्द काफी आकर्षक स्मार्टफोन Vivo V40 SE 5G लॉन्च करने वाला है। अगर आप भी नए स्मार्टफोन की तलाश में हैं तब यह खबर आपके काम का हो सकता है। आइए हमारे साथ जानिए इस फोन की लॉन्च डेट,स्पेसिफिकेशन तथा प्राइस के बारे में ताकि आप फोन खरीदने के पहले सही निर्णय ले सकें।

Vivo V40 SE Specification

Vivo का यह फोन कीमत की दृष्टिकोण से मध्यम रेंज का फोन होगा। यह फोन 5000 mAh बैटरी तथा 8GB रैम के साथ बाजार में आने की संभावना है। प्रत्येक कंपनियां बाजार में अपनी पकड़ को मजबूत बनाने के लिए नए-नए फीचर्स के साथ अपने प्रोडक्ट को ग्राहकों के सामने पेश करती रहती है। इसी क्रम में वीवो ने भी इस मध्यम रेंज की फोन को बाजार में उतार कर अपनी पकड़ और मजबूत बनाने की कोशिश करेगी।

Upcoming phone of Vivo, V40 SE Launch Date In India
Upcoming phone of Vivo, V40 SE ,display in front

Vivo V40 SE Display

यह फोन 5G कनेक्टिविटी के साथ इसमें curved डिस्प्ले 6.78″(FHD+AMOLED),11080 x 2400 पिक्सेल रेजोलुशन,120 Hz रिफ्रेश रेट एवं एस्पेक्ट रेश्यो 20:9 आपको देखने को मिल सकता है.

इसे भी पढ़ें: Nothing Phone 2a: Unique Design,फीचर की भरमार,आ गया नथिंग का सबसे सस्ता फोन.

Vivo V40 SE Camera Battery, Processor 

इस फोन की बैटरी 5000 mAh का जो ‘C’ टाइप 44 watt फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगा। इसे फुल चार्ज होने में 45-50 मिनट का समय लगेगा. वहीं इसका प्रोसेसर एंड्रॉयड v14 पर बेस्ड स्नैपड्रेगन7 जनरेशन 3 के प्रोसेसर के साथ 2.2 GHz क्लॉक स्पीड वाला ऑक्टा कोर प्रोसेसर दिया जाएगा.

Vivo V40 SE camera

इस फोन में ड्यूल रियर कैमरा 50 एमपी + 8 एमपी एवं फ्रंट कैमरा 32 के साथ आने की संभावना है। इसका रियल कैमरा में एचडीआर,नाइट मॉड ,पैनोरमा ,सुपरमून ,स्लो मोशन जैसे कई फीचर्स दिए जाएंगे. वही फ्रंट कैमरा के द्वारा 4k@30fps तक वीडियो रिकॉर्ड किया जा सकता है.

Upcoming Phone Vivo V40 SE Specification
03 nos phone upcoming phone camera in front

Also Read :Vivo T3 5g price in India:Vivo का 50 MP कैमरा वाला धाकड़ फोन सस्ते में कैसे खरीद सकते हैं? जानिए इसके स्पेसिफिकेशन्स ,कीमत के बारे में।

Vivo V40 SE Memory

 Vivo V40 SE फोन 8GB रैम तथा 128GB एवं 256 जीबी इंटरनल स्टोरेज मेमोरी के साथ लॉन्च किया जाएगा. इसके अलावा इसमें 8GB का वर्चुअल मेमोरी भी दिया जा सकता है. मेमोरी कार्ड के लिए एक अलग स्लॉट भी मिलने की संभावना है जिसके द्वारा इसकी इंटरनल स्टोरेज को 1Tb तक एक्सटेंड कर सकते हैं.

Vivo V40 SE Specifications
ब्रांड /कम्पनी
वीवो
मॉडल
Vivo V40 SE
लांच डेट  (अनुमानित)
अगस्त अथवा सितम्बर 2024
इंडिया में कीमत
29990 (अनुमानित)
डिस्प्ले का साइज
6.78" (FHD+AMOLED)
रिफ्रेश रेट
120 Hz
रेजोलुशन
1080 x 2400 पिक्सेल
पिक्सेल डेंसिटी
  391 PPI
प्रोसेसर
स्नैपड्रेगन7 जनरेशन 3, 2.2 GHz क्लॉक स्पीड, ऑक्टा कोर
रैम
8GB
इंटरनल स्टोरेज
128GB, 256GB
एक्सपेंडेबल  स्टोरेज
 हां ,1 Tb तक
रियर कैमरा
50 एमपी + 8 एमपी
फ्रंट कैमरा
32 MP
ऑपरेटिंग सिस्टम
एंड्रॉयड v14
रिमूवेबल बैटरी
नहीं
बैटरी चार्जिंग
C' टाइप 44 watt फास्ट चार्जिंग

इसे भी पढ़ें: Samsung Galaxy M15 5g: मिड-रेंज में धूम मचाएगा ! Powerful बैटरी ,धांसू कैमरा, किफायती कीमत-जानिए सब कुछ

Vivo V40 SE Launch Date In India

कंपनी के तरफ से भारत में कब लांच किया जाएगा इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी गई है। लेकिन लेकिन  विश्वसनीय सूत्रों के अनुसार इसे भारतीय बाजार में अगस्त अथवा सितम्बर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है।

Vivo V40 SE Price In India

इस फोन को अभी लांच नहीं किया गया है इसकी कंफर्म कीमत तो लॉन्च के बाद ही पता चल सकेगा।इसके लिए September 2024 तक इंतजार करना होगा। लेकिन एक्सपर्ट के मुताबिक इसकी बेस वेरिएंट (8 GB +128GB) की कीमत Rs.29990 हो सकता है.

हमने आपको इस फोन से संबंधित सभी जरूरी जानकारी देने की कोशिश की है. उम्मीद करता हूं हमारे दी गई जानकारी आपको अवश्य पसंद आया होगा.हमारे द्वारा दी गई जानकारी आपको कैसा लगा ?आप हमें कमेंट बॉक्स में लिखकर जरूर बताइएगा। इस प्रकार की और भी अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक को सब्सक्राइब कर लें।

इसे भी पढ़ें: Best Battery Backup phone under 25000: February 2024 में जानिए आपके बजट के अंदर कौन लेटेस्ट फोन उपयुक्त है ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular