Monday, September 16, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateHero Xtreme 210R Bike Launch Date, Price & Specifications: हीरो की इस...

Hero Xtreme 210R Bike Launch Date, Price & Specifications: हीरो की इस शानदार बाइक के बारे में जानें सब कुछ

Hero Xtreme 210R: भारत एक बड़ी जनसंख्या वाला देश है। यहां की बड़ी आबादी तथा विकासशील देश होने के कारण ऑटोमोबाइल सेक्टर का एक बहुत बड़ा बाजार भी है। इसे देखते हुए सभी कंपनियां ज्यादा से ज्यादा ग्राहक को अपनी और आकर्षित करना चाहती है। इसी क्रम में हीरो ने नई बाइक हीरो एक्सट्रीम 210 आर को बाजार में उतारने का फैसला किया है। यह बाइक अगले कुछ महीनो में भारतीय ग्राहकों के लिए उपलब्ध हो पाऐगा।

वैसे भी हीरो की गाड़ी को भारत में खूब पसंद किया जाता है। अगर आप भी कम कीमत में अच्छी बाइक लेना चाहते हैं तब शायद यह आपके लिए एक बेहतर ऑप्शन हो सकता है। यहां हम आगे बाइक से जुड़ी जानकारी साझा करने जा रहे हैं। इसलिए हमारे साथ आप इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिएगा ताकि इस बाइक से संबंधित सही-सही जानकारी आपको मिल सके।

Read More :Hero splendor bike electric kit Price in India (17th April 2024): मात्र 37 हजार में अपनी पुरानी बाइक को नयी इलेक्ट्रिक बाइक बनायें ,मिलेगा 120 km का धांसू रेंज

Hero Xtreme 210R Engine

Hero Xtreme 210R बाइक को अभी कुछ दिन पहले टेस्टिंग के दौरान देखा गया है। इसकी स्पाई इमेज को देखकर ऐसा लगता है कि यह बाइक स्पोर्टी लुक के साथ बाजार में पेश किया जाएगा। इस बाइक का मस्कुलर टैंक एक अलग लुक प्रदान करता है। इसमें 210 सीसी का लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाएगा 25.5 BHP की पावर तथा 20.4 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसका इंजन bs6 2.0 मानक के अनुसार होगा। आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए एवीएस सिस्टम के साथ आगे और पीछे दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल किए जाने की संभावना है।

Hero Xtreme 210R Price
Hero Xtreme 210R upcoming bike

Hero Xtreme 210R Features

वहीँ इसकी फीचर्स की बात करें इसमें कंप्लीट एलईडी सेटअप जिसमें एलइडी हेडलैंप, टेल लैंप, साइड इंडिकेटर दिया जाएगा। इसके अलावे इसमें कई एडवांस्ड फीचर्स मिलने की संभावना है। जिसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, डिजिटल स्पीडोमीटर ओडोमीटर जैसी कई फीचर्स इसमें दिया जाएगा। यह एक फ्यूल एफिशिएंट बाइक होगा।

Read More :Bajaj Pulsar NS400 Price in India (23 April 2024):दमदार इंजन,शानदार डिज़ाइन के साथ किफायती भी .

Hero Xtreme 210R Launch date in India

Hero Xtreme 210R बाइक को अभी लॉन्च नहीं किया गया है। कंपनी के द्वारा अधिकृत रूप से इसे कब भारत में लॉन्च किया जाएगा ,इसकी भी कोई जानकारी नहीं दी गई है ? लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है कि भारत में इस अक्टूबर महीने में फेस्टिवल सीजन के दौरान लॉन्च किया जा सकता है।

Hero Xtreme 210R Price

इस बाइक की सही-सही कीमत तो लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के मुताबिक की इसकी एक्स शोरूम कीमत 1.6 लाख से शुरू हो सकता है।

Rivals

इस बाइक को लांच होने के बाद इसकी प्रतिस्पर्धा बजाज पल्सर एनएस 200, यामाहा एमटी 15 V2, रॉयल एनफील्ड हंटर 350 यामाहा आर15 v4 के साथ देखा जा सकता है।

अभी इस बाइक की ज्यादा स्पेसिफिकेशंस लीक नहीं किया गया है। लेकिन जैसे ही इस बाइक से संबंधित स्पेसिफिकेशंस का पता चलेगा, तब हम इसे अपने अगले आर्टिकल के द्वारा आपको अपडेट करेंगे।

Read More

1- keeway Benda LFC700 Price In India (April 2024): जानिए इस दमदार बाइक की लांच डेट , टॉप स्पीड एवं स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

2- Srivaru Motors Prana Electric Bike Price , Range ,Specifications ,Specifications: जानिए सबसे दमदार 230 Km रेंज देनेवाली हैरतअंगेज e-Bike के बारे में

3- Motovolt Urbn e-Bike, गांव हो या शहर हर प्रकार की सड़क पर फर्राटा भरेगी मात्र 10 पैसे प्रति किलोमीटर में ,जानिए इसका Specifications एवं Price

4- Aprilia RS 457, Arrival of a New Sports Bike in इंडिया, A Combination of Power, Style and Technology

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular