Tuesday, November 12, 2024
spot_img
HomeAutomobile Updatekeeway Benda LFC700 Price In India (April 2024): जानिए इस दमदार बाइक...

keeway Benda LFC700 Price In India (April 2024): जानिए इस दमदार बाइक की लांच डेट , टॉप स्पीड एवं स्पेसिफिकेशन्स के बारे में

keeway Benda LFC700 Price In India:भारत ऑटोमोबाइल सेक्टर का बहुत बड़ा बाजार होने के कारण सभी कंपनियां यहां अपनी पैठ बनाना चाहती है। भारत में संपन्न हुए ऑटो एक्सपो 2023 में चीन की कंपनी बेंदा ने बेहद आकर्षक बाइक एलएफसी 700 को पेश किया था। यह एक क्रूजर बाइक है जो अपने आकर्षक डिजाइन एवं दमदार फीचर्स की वजह से लोगों को दीवाना बना दिया है। जिसने भी इस बाइक को देखा है वह बगैर तारीफ किए नहीं रह सका।

अगर आप भी क्रूजर बाइक की तलाश में है निश्चित रूप से यह खबर आपके लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है। यहां हम इस बाइक से जुड़ी हर जानकारी आपके साथ साझा करने वाले हैं। इसलिए हमारे साथ आप इस आर्टिकल के अंत तक बने रहिएगा ताकि इस बाइक से जुड़ी सभी जानकारी सही-सही आपको प्राप्त हो सके और आप सही निर्णय ले सके।

keeway Benda LFC700 Launch Date In India

keeway Benda LFC700 बाइक अभी भारत में लॉन्च नहीं किया गया है। कंपनी के द्वारा भी अधिकृत तौर पर इसकी लॉन्च डेट के बारे में कोई जानकारी नहीं दिया गया है । सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जून 2024 तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

keeway Benda LFC700 Design

यह काफी भारी भरकम बाइक है तथा इसकी स्टाइलिश डिजाइन लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करता है। इसके आगे में गोलाकार एलइडी हैड लैंप के साथ 18 लीटर कैपेसिटी का मस्कुलर फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें सिंगल फ्लोटिंग सीट देखने को मिलता है। सीट की डिजाइन इसे और भी आकर्षक बना देता है। इस बाइक में पीछे बैठने वाले पिलियन के लिए कोई बैक सपोर्ट नहीं दिया गया है। बाइक में आगे और पीछे 19 इंच तथा पीछे 18″ का व्हील दिया गया है।

खासतौर पर पीछे की व्हील को कार की पहिए की तरह काफी चौड़ा बनाया गया है जो बाइक को आकर्षक तो बनाता ही है, इसके साथ सफर में संतुलन भी बनाए रहता है। बाइक की आगे में 130/70-19 एवं पीछे 310/35-18 साइज की टायर दिया गया है. आपके सफर को आरामदायक बनाने के लिए इसमें हाईटेक सस्पेंशन सिस्टम लगाया गया है. आगे की तरफ के KYB फॉर्क और पीछे में मनो शॉप सस्पेंशन का इस्तेमाल हुआ है। इसमें सीट की हाइट को अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकते हैं।

keeway Benda LFC700  Upcoming Bike
keeway Benda LFC700
Upcoming Bike

keeway Benda LFC700 Specifications

इस बाइक में काफी पावरफुल 680 सीसी का 4- स्ट्रोक 4- सिलेंडर इंजन का इस्तेमाल हुआ है। जो 11000 आरपीएम पर 76.04 BHP की पावर तथा 8500 आरपीएम पर 67 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

keeway Benda LFC700 Top speed

अगर इस बाइक की टॉप स्पीड की बात करें तब यह बाइक 175 किलोमीटर प्रति घंटे की तूफानी रफ्तार से दौड़ सकती है. आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए और पीछे दोनों पहियों में ड्यूल डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है। साथ ही इसमें डुएल चैनल ABS भी देखने को मिलेगा।

keeway Benda LFC700 Features

अगर इसकी फीचर्स की बात करें इसमें टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ कई एडवांस्ड फीचर्स देखने को मिलेगा।

keeway Benda LFC700 Specifications & Features
Brand
keeway Benda
Vehicle Name
LFC700
Fuel
Petrol
Variant
1
Engine
680 CC,4 stroke
No of cylinder
4
Power
76.047 BHP at 11000 RPM
Fuel Tank Capacity
20 Ltr
Torque
67 Nm at 8500 RPM
Transmission
6
Wheel
Front -19",Rear - 18"
LED (Head & Tail Lamp)
Yes
Digitl Instrument console
Yes, TFT display
Seat Height
695 mm
Top speed
195 KMPH
Price
Rs.6-8 Lacs

keeway Benda LFC700 Price In India

keeway Benda LFC700 बाइक की सही-सही कीमत तो लांच होने के बाद ही पता चल सकेगा। लेकिन इस बाइक की स्पेसिफिकेशंस एवं फीचर्स के आधार पर ऑटोमोबाइल एक्सपर्ट के अनुसार इसकी कीमत भारत में Rs. 6 लाख से 8 लाख के बीच हो सकता है.

 Rivals

इस बाइक को बाजार में आने के बाद इस सेगमेंट की मौजूद दूसरी बाइक Kawasaki Z900, Kawasaki Ninja 400 के साथ इसका इसकी प्रतिस्पर्धा देखने को मिल सकता है।

Read More

1- 2024 Kawasaki W175 Street Price in India:जानिए इस नयी बाइक के स्पेसिफिकेशन्स एवं फीचर के बारे में

2- kawasaki Eliminator 450 Price in India: जानिए उबड़ खाबड़ रास्तों की शानदार सवारी के स्पेसिफिकेशन्स ,कीमत ,माइलेज के बारे में

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular