Wednesday, September 18, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateMatter Aera Electric Bike (April 2024) Price ,Top Speed & Specifications: ...

Matter Aera Electric Bike (April 2024) Price ,Top Speed & Specifications: देश का पहला गियर वाला e-बाइक ,खचाखच 80 फीचर्स भरा हुआ

Matter Aera Electric Bike:भारत में इलेक्ट्रिक वाहन की मांग लगातार बढ़ रही है. बढ़ती हुई मांग को पूरा करने के लिए कई नयी कंपनियों बाजार में अपने प्रोडक्ट को पेश कर रही है। नयी कंपनियों के आज आने की वजह से कंपनियों के बीच एक प्रतिस्पर्धा भी देखने को मिल रहा है।जिसका सीधा लाभ ग्राहक को हो रहा है।

अभी कुछ दिन पहले गुजरात की कंपनी मैटर एरा ने एक धांसू इलेक्ट्रिक बाइक को बाजार में उतारा है। अगर आप भी इलेक्ट्रिक बाइक खरीदना चाह रहे हैं तब यह जानकारी आपके लिए फायदेमंद हो सकता है। यहां आगे हम इस बाइक से जुड़ी हर जानकारी देने जा रहे हैं, इसलिए हमारे साथ इस आर्टिकल के अंत तक आप बने रहिएगा ताकि इस बाइक से जुड़ी हर जानकारी सही-सही आपको मिल सके। उम्मीद है कि यह जानकारी आपको सही निर्णय लेने में मदद करेगा।

Read More: 11 Best E-Bike in India 2024:जानिए विस्तार से बाजार में उपलब्ध बाइक में 11 सबसे अच्छे बाइक की बैटरी ,मोटर ,कीमत ,रेंज एवं फीचर्स के बारे में बाजार में .

Aera Electric Bike parked in house
Aera Electric Bike , Social media

Matter Aera Electric Bike Design/Matter Aera 5000

इस बाइक को स्पोर्टी लुक में डिजाइन किया गया है जो इसे । इसमें जगह-जगह ग्राफिक्स और मैटर लोगो का प्रयोग किया गया है जिसके कारण यह प्रीमियम लुक मैं नजर आता है। इसके हेड एवं टेल लैंप में एलइडी बल्ब का प्रयोग किया गया है। इसकी सीट की हाइट 790 MM रखा गया है। सीट को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि राइडर एवं राइडर के पीछे बैठने वाले पिलियन दोनों ही कंफर्टेबल महसूस करेंगे।

वहीं इसकी एलसीडी डिस्प्ले में दिन के कड़ी धूप में भी क्लियर विजिबिलिटी मिलता है।तथा इसके साइड इंडिकेटर को भी इस तरह से डिजाइन किया गया है ओवरऑल लुक इस बाइक का एग्रेसिव हो जाता है। आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए आगे एवं पीछे दोनों पहिए में डिस्क ब्रेक का इस्तेमाल हुआ है तथा यह डुएल चैनल ABS से भी लेस है।

Matter Aera Electric Bike Specifications

किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन में बैटरी इसका प्रमुख पार्ट है। बैटरी के ऊपर ही व्हीकल का रेंज निर्भर करता है। Matter Aera Electric Bike में पावरफुल बैटरी देखने को मिल रहा है। इसमें 5 kWh एवं 6 kWh की लिक्विड कूल्ड बैटरी के दो ऑप्शन दिए गए हैं। इस बाइक को लिक्विड कूल्ड IP 67 रेटिंग का हब मोटर से जोड़ा गया है, जो 10 Kw की अधिकतम पावर 520 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

बैटरी की चार्जिंग के लिए स्टैंडर्ड चार्जिंग एवं फास्ट चार्जिंग दोनों तरह का ऑप्शन दिया गया है. स्टैंडर्ड चार्जिंग में यह 5 घंटे का समय लेता है तथा फास्ट चार्जिंग में मात्र 2 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाता है. बाइक को चार्ज करने के लिए आप घर पर थ्री पिन 6 Amp की सॉकेट से भी चार्ज कर सकते हैं।

Read More: Hero splendor bike electric kit Price in India (17th April 2024): मात्र 37 हजार में अपनी पुरानी बाइक को नयी इलेक्ट्रिक बाइक बनायें ,मिलेगा 120 km का धांसू रेंज

Matter Aera Top Speed & Range /Matter Aera 5000 Top Speed

Matter Aera का दावा है कि एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 125 किलोमीटर की रेंज देने में सक्षम है। इसकी टॉप स्पीड की बात करें पावरफुल मोटर के कारण Matter Aera 5000 Top Speed 125 KMPH की देने में यह बाइक सक्षम है। मात्र 6 सेकंड में यह 60 KMPH की स्पीड से फर्राटा भर सकती है.

Matter Aera 5000 bike rear side view
Matter Aera 5000 bike
Matter Aera 5000 Specifications & Features
वेहिकल का नाम
Matter Aera 5000 e-Bike
टॉप स्पीड
105 km/hr
रेंज
125-150 Km/charge
मोटर पावर
10 Kw
टॉर्क
520 Nm
चार्जिंग टाइम
5 hrs - Normal, 
2 hrs - Fast mode
बैटरी
लिथियम आयन
बैटरी
5 kWh एवं 6 kWh
सीट की ऊंचाई
790 mm
 ब्रेकिंग सिस्टम
आगे तथा पीछे के पहिए में
 डिस्क ब्रेक (डुएल चैनल ABS)
सस्पेंशन
फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स
एक्सीडेंट डिटेक्शन
हाँ
बूट स्पेस
हाँ
डिजिटल कंसोल
हाँ
 जिओ फेंसिंग
हाँ
, कॉलिंग फीचर्स
हाँ
कीलेस स्टार्ट
हाँ
चार्जिंग पोर्ट,
हाँ
सेंटर लॉक
हाँ
डिजिटल कंसोल
हाँ
म्यूजिक कंट्रोल
हाँ
मोबाइल अप्प कनेक्टविटी
हाँ
जीपीएस नेविगेशन सिस्टम
हाँ

Matter Aera Warranty & Riding mode

Matter Aera की मोटर एवं बैटरी दोनों में लिक्विड कूलिंग का अरेंजमेंट है, जो ड्राइव के समय भी इसे ठंडा रखता है। बैटरी एवं मोटर के ऊपर कंपनी के तरफ से 3 साल का वारंटी ऑफर भी दिया जा रहा है । इस बाइक में तीन राइडिंग मोड इको,सिटी और सपोर्ट दिया गया है जो आपके सफर को आनंददायक बनाएगा।

Matter Aera 5000 Features

वहीं इसकी फीचर्स की बात करें कंपनी का दावा है कि इसमें 80 प्रकार के एडवांस्ड फीचर्स दिया गया है। जिसमें प्रमुख रूप से 7 इंच का टच स्क्रीन एलसीडी डिस्पले, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल ऑडोमीटर स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर ,बैटरी स्टेटस डिस्प्ले,रिमोट की फंक्शन, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, ब्लूटूथ एवं वाई-फाई कनेक्टिविटी, नेवीगेशन, कॉल एवं मैसेज अलर्ट की सुविधा, एक्सीडेंट डिटेक्शन, जिओ फेंसिंग, कॉलिंग फीचर्स, किलेस स्टार्ट, म्यूजिक कंट्रोल, एक्सटर्नल स्पीकर जैसे कुल 80 फीचर्स इस बाइक में दिया गया है,जो राइडिंग अनुभव को मजेदार बनता है।

बाइक को स्टार्ट करने के लिए आपको चाबी की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसमें एक स्मार्ट की दिया गया है जिसमें एक सेंसर लगा हुआ है। इसे आप अपनी जेब में रखकर,इसके सारे फीचर्स को एक्सेस कर सकते हैं।

Matter Aera Bike Price/Matter Aera Price

इस बाइक को भारत में दो वेरिएंट मैटर एरा 5000 एवं मैटर एरा 5000+ तथा पांच कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा गया है। जिसकी कीमत एक्स शोरूम दिल्ली इस प्रकार है।

मैटर एरा – 1.74 Lacs (एक्स शोरूम दिल्ली)

मैटर एरा 5000+ – 1.84 Lacs (एक्स शोरूम दिल्ली)

Rivals

कंपनी ने Matter Aera 5000 को काफी एग्रेसिव लुक में बाजार में उतारा है। यह देश की पहली बाइक है जिसमें खचाखच फीचर्स भरा हुआ है साथ ही इसमें 4-स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स दिया गया है। कंपनी इस बाइक में ज्यादा रेंज के साथ आईसीई टू व्हीलर मोटरसाइकिल के समान राइडिंग का अनुभव देने का वादा करती है। इस वाइक को बाजार में आ जाने के बाद इसकी प्रतिस्पर्धा Torque, Kartos एवं RV400 जैसे बाइकों के साथ देखने को मिल रहा है।

इसे भी पढ़ें

1- ABZO VS01 electric Bike Price In India : Killer लुक में भारतीय कम्पनी ने पेश किया 180 KM रेंज में पहली बाइक, जानिए इसके बारे में ।

2-  What is difference between HP-BHP-WHP-FHP ? इंजन / मोटर में HP , BHP , PS , WHP का मतलब जानते हैं ? आइए जानिए हमारे साथ ?

3- Pure EV EcoDryft Price ,Range ,Specification 2024: सबसे धाकड़ बाइक तो देर किस बात की ,ले आएं अपने घर

4- Ola Solo Scooter 2024: ओला ने दुनिया का पहला सेल्फ बैलेंसिंग ,ऑटोनोमस स्कूटर की एक झलक दिखाई ,जानिए कब तक बाजार में आ जायेगा ?

4- Rajasthan EV Policy 2022-27: राजस्थान इलेक्ट्रिक व्हीकल पालिसी लागु ,जानिए कितनी छूट मिलेगी ?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular