Avera Retrosa Electric Scooter Specifications: भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक वाहनों की भरमार है। इधर कुछ दिनों से ग्राहकों का रुझान इलेक्ट्रिक वाहन की तरफ बढ़ रहा है। इसे देखते हुए कई कंपनियां इलेक्ट्रिक वाहन के निर्माण में लगी हुई है। यह सभी कंपनियां अपने-अपने वाहन को नए-नए फीचर्स के साथ कॉम्पिटेटिव प्राइस में ग्राहकों को पेश कर रही है।
इलेक्ट्रिक वाहन में उसके रेंज को लेकर सबसे बड़ी समस्या बनी हुई है। किसी भी इलेक्ट्रिक वाहन कीरेंज उसकी बैटरी के ऊपर निर्भर करता है। इलेक्ट्रिक वाहन का सबसे महंगा पार्ट्स भी बैटरी ही है। अगर आप
ज्यादा रेंज की वाहन लेना चाहते हैं ,उसके लिए पैसे भी ज्यादा खर्च करने होते हैं। आज मैं आपके लिए 100 /140 किलोमीटर रेंज की 2 स्कूटर के बारे में बात करने जा रहा हूं जिसकी कीमत बाजार में उपलब्ध अन्य वाहनों की तुलना में काम है।
इस स्कूटर का नाम Avera Retrosa Electric Scooter है। इस स्कूटर की दो वेरिएंट बाजार में अलग-अलग कीमत पर उपलब्ध है। आइए जानते हैं Avera Retrosa Electric Scooter Specifications,Features एवं Price के बारे में
Avera Retrosa Electric Scooter Specifications
इसके बेस वेरिएंट Avera Retrosa Electric Scooter Lite-e में 2.7 किलोवाट का हब मोटर दिया गया है. जो लगातार 1.8 किलोवाट तथा पिक पावर 2.7 किलोवाट जेनरेट कर सकता है। मोटर को पावर देने के लिए पावरफुल लिथियम आयन बैट्री पैक का इस्तेमाल किया गया है जिसे चार्ज होने में 2-3 घंटे का समय लगता है.
Avera Retrosa Electric Scooter Features
वही इस स्कूटर की अगर फीचर्स की बात करें इसमें आपको डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर ,ट्रिप मीटर, बैटरी इंडिकेटर इत्यादि देखने को मिलता है। इसके अलावे एलईडी हेड , लैंप टेल लैंप एवं टर्न इंडिकेटर भी दिया गया है।
इसे भी पढ़ें:–Ola S1 Air Price Drop: Ola S1 पर महाछूट ‘होली ऑफर’ 31 मार्च तक ,जल्दी करें कहीं हाथ से निकल न जाये ।
Avera Retrosa Electric Scooter Range & Top Speed
यह स्कूटर अपने पावरफुल बैटरी एवं मोटर की मदद से Eco Mode में देने में सक्षम है. साथ ही इस स्कूटर की टॉप स्पीड 55 किलोमीटर प्रति घंटे का मिल जाता है.
वही इसका टॉप वैरिएंट Avera Retrosa II में 3.4 Kwh की बैटरी तथा 3 Kw की मोटर की मदद से 90 kmph की टॉप स्पीड तथा 140 Km की रेंज मिल जाता है।
Avera Retrosa Electric Scooter Design
इस स्कूटर की डिजाइन की बात करें इसमें आगे की तरफ हाइड्रोलिक टेलीस्कोपिक सस्पेंशन तथा पीछे की तरफ डबल शॉकर टाइप का सस्पेंशन दिया गया है जो आपका सफर को आरामदायक बनाएगा। आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए बेस वैरिएंट में आगे की तरफ डिस्क ब्रेक तथा पीछे के पहिए में ड्रम ब्रेक का इस्तेमाल किया गया है। टॉप वैरिएंट के दोनों व्हील में ड्रम ब्रेक दिया गया है। इस स्कूटर में सभी जरूरी फीचर्स दिए किए गए हैं जो आपका सफर को सुखद बनाएगा।
Avera Retrosa Electric Scooter Price/Avera Retrosa Electric Scooter Price Lucknow
Avera Retrosa Electric Scooter Price की बात करें यह ऑन रोड प्राइस दिल्ली मैं इसकी कीमत 92952 रुपया है। तथा टॉप वैरिएंट की कीमत एक्स शो रूम दिल्ली 1.28 लाख रुपये है। Lite-e वैरिएंट की ऑन रोड कीमत लखनऊ 92952 रुपया तथा Avera Retrosa II की कीमत 1.34 लाख रुपये है
कुल मिलाकर एक लाख से कम कीमत में एक आकर्षक रेंज में सभी जरूरी एडवांस्ड फीचर्स के साथ मिल रहा है। अगर आप नयी स्कूटर खरीदना चाह रहे हैं, तब इसे भी आप अपने ऑप्शन में शामिल कर सकते हैं। अगर आपको हमारे द्वारा दी गई जानकारी अच्छी लगी, इस प्रकार के नए-नए अपडेट पाने के लिए हमारे फेसबुक पेज से आप जुड़ सकते हैं। आपको ऑटोमोबाइल गैजेट्स इत्यादि से जुड़ी हर जानकारी मिलती रहेगी।