Saturday, July 27, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateMahindra BE RALL E Price In India 2024:Launch Date, Range and Specifications...

Mahindra BE RALL E Price In India 2024:Launch Date, Range and Specifications , जानिए सब कुछ ।

Mahindra BE RALL E Price In India: महिंद्रा ऑटोमोबाइल सेक्टर में एक बड़ा ब्रांड है. महिंद्रा की गाड़ियों को बेहतर डिजाइन तथा दमदार फीचर्स के लिए जाना जाता है। अगर एक्सटीरियर की बात किया जाए तब भी महिंद्रा की गाड़ी एक मजबूत गाड़ी के रूप में लोगों के अंदर विश्वास बना चुकी है। लोग महिंद्रा की गाड़ी के ऊपर आंख बंद कर के भरोसा करते हैं।

अभी हाल ही में महिंद्रा ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में एक नए कॉन्सेप्ट कार को पेश किया है। जिसका नाम Mahindra BE RALL E है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि महिंद्रा की इलेक्ट्रिक कार ‘A’ सेगमेंट की एसयूवी कार हो सकती है।

Rall-E के अंदर की तस्वीरें नहीं आई हैं, लेकिन उम्मीद है कि यह BE.05 के जैसा ही होगा, लेकिन ऑफ-रोड के हिसाब से ज्यादा मजबूत और टिकाऊ सामग्री का इस्तेमाल किया जाएगा। आईए जानते हैं Mahindra  BE RALL E  की प्राइस तथा लॉन्च डेट एवं इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में।

Mahindra BE RALL E Launch date
Mahindra BE RALL E Concept car image from Social media

Mahindra BE RALL E Design

Mahindra BE RALL E, BE.05 कूपे स्टाइल वाली SUV कॉन्सेप्ट पर आधारित है, लेकिन इसे ऑफ-रोड गाड़ी बनाने के लिए कुछ बड़े बदलाव किए गए हैं। BE.05 की C-आकार वाली डे टाइम रनिंग लैंप की जगह अब सिर्फ एक चिकनी सी पट्टी है, और हेडलाइट्स गोल आकर का हैं और इन्हें आगे के मजबूत बम्पर में लगाया गया है। यही स्टाइल गाड़ी के किनारों पर भी है, और महिंद्रा ने इसमें मोटे टायर लगाए हैं। पीछे की तरफ, BE.05 की C-आकार वाली टेल-लाइट्स की जगह एक ही पट्टी है और पीछे का बम्पर भी ज्यादा दमदार दिखता है।

यह गाड़ी अन्य गाड़ियों की तुलना में आकार में बड़ा दिखाई पड़ रहा है इससे अंदाज लगाया जा सकता है कि  इसका इंटीरियर में काफी स्पेश होगा।

Mahindra BE RALL E Price In India

 Rall-E महिंद्रा की एक कॉन्सेप्ट कार है कंपनी के तरफ से अभी इसकी प्राइस के बारे में कुछ भी बताया नहीं गया है। लेकिन ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि यह ‘A’सेगमेंट की एसयूवी कर हो सकती है। इसलिए इसकी शोरूम कीमत 45 लाख से 50 लाख रुपए के बीच हो सकता है।

Mahindra BE RALL E Launch Date

अभी चुकी या एक कॉन्सेप्ट कार है , इसे भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2024 में शोकेस किया गया है। अभी इसके लॉन्च डेट के बारे में कंपनी के तरफ से अधिकृत रूप में कुछ भी नहीं बताया गया है। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है यह साल 2025 में लॉन्च हो सकता है। महिंद्रा की एक्सयूवी e9 एवं BE 05 का प्रोडक्शन अप्रैल 2025 एवं अक्टूबर 2025 में प्रारंभ किया जाएगा। महिंद्रा के मुताबिक कॉल आकीRall-E का भी प्रोडक्शन उसी समय प्रारंभ हो सकता है।

Mahindra BE RALL E Specifications

किसी भी इलेक्ट्रिक गाड़ी का मुख्य कंपोनेंट बैटरी और मोटर होता है। अभी इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में कुछ कहा तो नहीं गया है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसमें 60 KWh से लेकर 80 KWh तक की बैटरी दिया जा सकता है अगर इसकी रेंज की बात करें तो यह 500 किलोमीटर तक की रेंज देने में सक्षम हो सकता है।

  • बैटरी कि क्षमता –  60 KWh – 80 KWh (संभावित)
  • रेंज – 500 Km  (संभावित)

इसे भी पढ़ें :-Rolls Royce Spectre [2024] : आम इंसान का सपना, अमीरों का शौक! कीमत जानकर चौंकेंगे आप

Mahindra BE RALL E Car Specifications

Car Name Mahindra BE RALL E
Category A’ segment e- SUV
Seating capacity 5
 RALL E Launch Date In India 2025 (Expected)
 RALL E Price In India 45 Lakh To 50 Lakh Rupees (Estimated)
Features touchscreen ,infotainment system ,Off-road driving modes, panoramic sunroof, regenerative braking,
Fuel Electric
Battery 60kWh – 80kWh (expected)
 Safety Features ABS, EBD, Airbags,  Tyre Pressure Monitoring System, 360° Camera

Mahindra BE RALL E Features

इस गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो यह एक फ्यूचरिस्टिक कार  है। महिंद्रा के तरफ से अभी इसके फीचर्स बारे में कुछ कहा नहीं गया है लेकिन जानकारी के अनुसार इसमें एक बड़े साइज का टच स्क्रीन, सिस्टम पैनोरमिक सनरूफ रीजेनरेटिव ब्रेकिंग सिस्टम एवं अन्य एडवांस्ड फीचर्स दिया जा सकता है। साथ हीं यह ‘A’ सेगमेंट की एसयूवी कार होने वाली है तो सेफ्टी के मामले में भी किसी प्रकार के कोई कंप्रोमाइज नहीं किए जाने की संभावना है।

से भी पढ़ें :

1- BYD Atto 3 electric car: 521 Km रेंज के साथ बेहद Attractive डिजाइन में भारतीय बाजार में तेजी से पाँव पसार रही है ,जानिए इसके बारे में ।

2- Hyundai ioniq 5: 631 किलोमीटर की रेंज, मात्र 1.00 रुपये प्रति किलोमीटर की खर्च, ये है भारत की सबसे किफायती इलेक्ट्रिक SUV

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular