क्या आप जानते हैं EMU, DEMU, MEMU, TRAM, Monorail और METRO Train में क्या होता है अंतर, कैसे हैं बाकी पैसेंजर ट्रेन से अलग।
Types of Trains : ट्रेन हमारे देश में लोगों के लिए लाइफ लाइन मानी जाती है इसमें कई तरह की ट्रेन होती है आज हम लोग EMU, DEMU, MEMU, TRAM और METRO Train में डिफरेंस जानेंगे।
Types of Trains : DMU और MEMU स्वचालित वाहनों की कैटेगरी में आती है। यह ट्रेन कम दूरी यानी शहर के अंदर और आसपास शहरों के बीच चलाई जाती है।
EMU (इलेक्ट्रिक मल्टीप्ल यूनिट) यह ट्रेन इलेक्ट्रिक से चलती है। इसमें की अधिकतम स्पीड 80 से 100 km/hr होती है। इसमें तीन Coach का एक यूनिट होता है और हर कोच में built in इंजन होता है।
६MEMU (इलेक्ट्रिक मल्टीप्ल यूनिट) यह ट्रेन भी इलेक्ट्रिक से ही चलती है यह एमु से थोड़ा एडवांस होता है। इसमें चार कोच की एक यूनिट होती है और इसमे हर यूनिट में एक इंजन लगा होता है।
DMU (डीजल मल्टीप्ल यूनिट) यह ट्रेन डीजल से चलती है। इसमें power Drivingऔर Trailer कार होते हैं। इसमें जनरेटर का इस्तेमाल होता है। इसमें हर तीन कोच के बाद एक पावर कार होता है। यह ट्रेन ज्यादा दूरी तय नहीं करती है ।
मोनोरेल (Monorail) यह रेलवे पटरी पर नहीं चलती बल्कि एक बीम के सहारे चलती है। मोनो रेल के हर एक ट्रेन में चार कोच होते हैं। प्रत्येक कोच में 20 से 25 लोगों की बैठने की व्यवस्था होती है और 100 से 125 लोग खड़े होकर के इसमें सफ़र कर सकते हैं।
Tram ( ट्राम ) ट्राम या ट्राली कार एक रेल वहां है, जो सड़क के साथ बिछाई गई पटरी पर चलती है। यह इलेक्ट्रिक या डीजल से भी चलाई जाती है। ट्राम भारत में सिर्फ कोलकाता में चलाई जाती है।
Metro (Mass Rapid Trasport system) यह एक फास्ट, Convenient, Efficient और सबसे Reliable माध्यम है। यह इलेक्ट्रिक से चलती है, और पॉल्यूशन फ्री भी होता है। यह मुख्य रूप से दिल्ली, कानपुर, लखनऊ, चेन्नई , कोलकत्ता, बेंगलरू, मुंबई जैसे बड़े शहरों में चलाया जाता है।