इस महिला का नाम है Gazal Alagh. ।2 सितंबर 1988 को हरियाणा की एक मिडिल क्लास फैमिली में जन्मी Gazal Alagh के पिता का नाम कैलाश साहनी और माता का नाम सुनीता साहनी है ।
गजल ने साल 2010 में पंजाब विश्वविद्यालय से BCA डिग्री हासिल की। कुछ समय के लिए गजल ने NIIT Limited में एक ट्रेनर के तौर पर भी काम किया।
2011 में उनकी शादी Varun Alagh से हो गई । गजल ने अपने बेटे के जन्म लेने के बाद टॉक्सिन फ्री Natural बेबी प्रोडक्ट इंडियन मार्केट में Search नहीं कर पा रही थी ।
विदेश से अपने बेटे के लिए बेबी केयर प्रोडक्ट के आयात में समय और पैसा दोनों ही अधिक लगता रहा। शिशुओं और माताओं के लिए इस product की आवश्यकता को महसूस करने पर कंपनी बनाने का फैसला लिया।
जो बाद में वयस्कों के पर्सनल केयर प्रोडक्ट में वैरायटी लेकर आया और देखते ही देखते पांच साल में कंपनी के 500 शहरों में पांच मिलियन से अधिक ग्राहक बन गए।
31 अक्टूबर 2016 को शुरुआत की ई कंपनी तेजी से बढ़ते हुए साल 2023 तक 9800 करोड रुपए की बन गई । एक रिपोर्ट के अनुसार Gazal Alagh की अनुमानित नेटवर्थ करीब 150 करोड रुपए हैl