Khichdi Express एक Startup है जो चार साल में 50 करोड़ की कम्पनी बन गयी ,जानिए इसके फाउंडर तथा कामयाबी के सफर के बारे में

Khichdi Express मुंबई बेस्ड वुमन एंट्रेप्रेन्योर 'आभा सिंघल' की सक्सेस स्टोरी है , जिन्होंने खिचड़ी जैसी साधारण व्यंजन को मात्र 4 साल में ब्रांड बना दिया

इनका वचपन घरेलु कारणों से काफी तनाव में बीतने के बाबजूद MBA की डिग्री ली। कुछ समय तक मार्केटिंग एजेंसी में काम भी किया ।

मॉडलिंग में ऑफर मिलने के बाबजूद 2019 में आभा सिंघल' ने Khichdi Express की शुरुआत क्लाउड किचन से 3 लाख रुपये में हैदराबाद से की ।

कहा जाता है न,"जिंदगी में रिस्क नहीं लेना ही सबसे बड़ा रिस्क है"।'आभा सिंघल' ने रिस्क लेते हुए मात्र एक साल में 1 करोड़ से ज्यादा का बिजिनेस किया ।

खिचड़ी एक्सप्रेस 30+ फ्लेवर की खिचड़ी शुद्ध घी में प्रयाप्त नुट्रिएंट के साथ डिलीवर करता हैं ।

आज देश भर में Khichadi Express के कई ऑउटलेट्स हैं , इसकी डिलीवरी 'Swiggy","Zomato" से भी की जाती है

पिछले वित्त वर्ष तक कम्पनी का टर्न ओवर 50 करोड़ को पार कर गया है ।

Khichdi Express के फाउंडर 'आभा सिंघल' को 2021 में वुमन एंट्रेप्रेन्योर ऑफ़ द ईयर के अवार्ड से सम्मानित भी किया गया है ।

D2M Technology मौज करो बिना कोई पैसे खर्च किए मोबाइल पर सभी प्रोग्राम देखें