होली आने में अब चंद दिन ही बचे हैं, आइए जानते हैं इस रंगों के त्यौहार में त्वचा को नुकसान से बचाने के लिए हर्बल रंग घर पर ही बनाने के बारे में
गुलाबी रंग का गीला हर्बल रंग बनाने के लिए चुकंदर को छोटे-छोटे टुकड़े में काटकर पानी में उबाल लें, हर्बल गुलाबी रंग तैयार हो जाएगा
कॉफी पाउडर को चावल के आटे में मिलाकर हर्बल चॉकलेटी गुलाल जिसका खुशबू भी बेहद मनमोहक होगा तैयार किया जा सकता है
लाल रंग का गुलाल बनाने के लिए उडहल के फूल को सुखाकर पीस लें , फिर उसे चावल के आटे में मिला लें ,आपका हर्बल गुलाल तैयार