सुदर्शन सेतु अरब सागर में बेयट द्वारका द्वीप को मुख्य भूमि ओखा से जोड़ने बाले देश का सबसे लम्बा केबल ब्रिज है .

देश के सबसे लम्बा केबल ब्रिज का उद्घाटन प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के द्वारा आज 25th फरबरी को किया गया 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अक्टूबर 2017 में पुल की नींव रखी थी। इस पूल की लम्बाई 2.32  किलोमीटर है ।

चार लेन वाले पुल की चौड़ाई 27.2 मीटर तथा इसके दोनों तरफ 2.5 मीटर चौड़े फुटपाथ हैं.

2.32  किलोमीटर लम्बे इस सेतु में केबल आधारित हिस्सा की लम्बाई 900 मीटर है

सुदर्शन सेतु पर दोनों तरफ के फुटपाथ को भगवत गीता के श्लोक और भगवान श्री कृष्ण की इमेज बनाकर सजाया गया है

सुदर्शन सेतु केवल आधारित भारत का सबसे लंबा पुल है. इसके फुटपाथ के ऊपरी हिस्सों पर सोलर पैनल लगाए गए हैं जिससे एक मेगावाट की बिजली पैदा होगी

सुदर्शन सेतु पूल की नींव 2017 में रखा गया था , इसके निर्माण पर 979 करोड़ की लागत आया है ।

पेरिस के एफिल टावर से भी 35 मीटर ऊँचा ऊँचा  वर्ल्ड का सबसे ऊँचा ब्रिज भी इंडिया में है ,जानिए इसके बारे में ।