Hero Surge ‘S32’ को हीरो वर्ल्ड 2024 में शोकेस किया है। यह 2 in 1 ev है , जानिए कब भारत में आ रहा है ?

इस इलेक्ट्रिक व्हीकल को अब दो तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे इलेक्ट्रिक कार्गो अथवा इलेक्ट्रिक स्कूटर के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है। इस प्रकार की यह बाजार में पहली गाड़ी होगी।

इस व्हीकल को 2-3 मिनट में कार्गो या स्कूटर में कन्वर्ट कर सकते हैं । कार्गो तीन पहिए की ev गाड़ी होगा

आपको Hero Surge S32 में बैटरी के दो पावर पैक 3.5KWh स्कूटर एवं 11 KWh की बैटरी पैक कार्गो के लिए  दिया जा सकता है।

Hero Surge S32 कन्वर्टिबल व्हीकल में स्कूटर ड्राइव के लिए 3 किलोवाट का मोटर कम्पनी  के तरफ से दिया जा सकता है ।

Hero Surge S32 कन्वर्टिबल व्हीकल में कार्गो ड्राइव के लिए 10 किलोवाट का मोटर कम्पनी  के तरफ से दिया जा सकता है ।

Hero Surge S32 कन्वर्टिबल व्हीकल में कार्गो की रेंज 50 Km तथा स्कूटर का रेंज 60 Km हो सकता है ,यह 2 in1 ev है ।

Hero Surge S32 Launch Date के बारे में अभी कम्पनी के तरफ से अधिकृत कोई जानकारी नहीं दिया गया है । उम्मीद है 2025 में इसे लांच किया जा सकता है ।

Hero Surge S32 Price In India के बारे में कंपनी के तरफ से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है. लेकिन कुछ सूत्रों के अनुसार इस ev की कीमत एक्स शोरूम 2.75 से 3.25 लाख के बीच हो सकता है।