इस स्कूटर में पावरफुल इंजन दिया गया है इंजन - 160cc फ्यूल- इंजेक्टेड इंजन पावर - 15 BHP टार्क - 14 Nm
इसमें आपको एलईडी हेड एंड टेल लाइट, स्मार्ट की सिस्टम ,एलॉय व्हील, टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट मिलने वाला है ।
होंडा स्टाइलो 160 इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है।India में लांच के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।इसे नवंबर अथवा दिसंबर 2024 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।
भारत में अभी लॉन्च नहीं हुआ है,लेकिन ऐसी संभावना है इंडिया में इसकी कीमत 90 हजार से लेकर 1.2 लाख तक हो सकता है।