Kinetic Luna e मोपेड नए अवतार इलेक्ट्रिक वर्जन में आने के लिए तैयार है, इसकी  डिजाइन को आकर्षक बनाया गया है

किसी भी इलेक्ट्रिक व्हीकल के दो प्रमुख पार्ट्स होते हैं , बैटरी और मोटर । इसके ऊपर e-vehicle का परफॉरमेंस निर्भर करता है ।

Kinetic Luna e moped में 2 KWh का Li-Ion बैटरी दिया गया है । इसे 0-100% चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगेगा

Kinetic Luna e moped में 2 KW का पावरफुल हब मोटर दिया गया है जो 22 Nm का टार्क जेनेरेट करने में सक्षम होगा

Kinetic Luna e moped में पावरफुल बैटरी तथा मोटर से यह 52 Kmph की टॉप स्पीड एवं 110 Km का रेंज देने में सक्षम है ।

यह इलेक्ट्रिक व्हीकल में स्पीडोमीटर , ओडोमीटर , ट्रिप मीटर , बैटरी स्टेटस आदि के लिए डिजिटल कंसोल के साथ 8 फरबरी को लांच कर दिया गया है

वैसे तो इसकी प्रीबुकिंग 26 जनबरी से Rs.500 के पेमेंट पर प्रारम्भ हो चुका है , 8 फरबरी को लांच कर दिया गया है

इसकी कीमत का खुलासा लॉन्चिंग के बाद ही हो पायेगा लेकिन कीमत Rs 69,990 (ex-showroom) हो सकता है , इसे 2 कलर में लांच किया गया है

देखें Hero Vida Sway Trike:जिसे साइकिल चलाना नहीं आता वह भी फर्राटा भरेगा Thanks for watching