अगर आप भी एक अच्छे स्कूटर की तलाश में हैं तो बहुत जल्द खुबसुरत डिजाइन में Honda Stylo 160 मार्केट में आ रहा है , जानिए पूरा स्पेसिफिकेशन्स

इस स्कूटर में पावरफुल इंजन दिया गया है इंजन - 160cc फ्यूल- इंजेक्टेड इंजन पावर - 15 BHP टार्क - 14 Nm

इस स्कूटर में 05 लीटर क्षमता का फ्यूल टैंक दिया गया है। माइलेज 45-60 किलोमीटर प्रति लीटर मिल सकता है ।

यह 14" एलाय व्हील के साथ आपकी सेफ्टी का पूरा ध्यान रखा गया है . यह ABS/CBS दोनों ऑप्शन में उपलब्ध होगा  

इसमें आपको एलईडी हेड एंड टेल लाइट, स्मार्ट की सिस्टम ,एलॉय व्हील, टेलीस्कोपिक फोर्क सस्पेंशन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, USB चार्जिंग पोर्ट मिलने वाला है ।

हौंडा ने इसे मल्टीप्ल कलर में लांच किया है । आपको 06 कलर का ऑप्शन मिलेगा । प्रत्येक कलर के साथ मैचिंग मिरर तथा सीट,फ्लोर बोर्ड एवं ग्रीप को स्पेशल टच दिया गया है जो इस स्कूटर को यूनिक बनता है ।

होंडा स्टाइलो 160 इंडोनेशिया में लॉन्च किया गया है।India में लांच के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है।इसे नवंबर अथवा दिसंबर 2024 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है।

भारत में अभी लॉन्च नहीं हुआ है,लेकिन ऐसी संभावना है इंडिया में इसकी कीमत 90 हजार से लेकर 1.2 लाख तक हो सकता है।

Kinetic Luna का इलेक्ट्रिक वर्जन आ गया है नए अवतार में , जाइए इसके बारे में सब कुछ Thanks for watching