Huawei P70 Ultra Phone लांच होते ही इसका कैमरा बाजार में सनसनी फैला दिया है ,जानिए यह फोन क्यों इतना खास है ?
इस फोन में 6.8 इंच का टच स्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1260 x 2844 पिक्सल (FHD+), तथा पिक्सल डेंसिटी 460 ppi है।
इसमें 5200 mAh की नॉन रिमूवेबल बड़ी बैटरी दिया गया है, जो यूएसबी टाइप ‘C’ 100 वाट वायरलेस,फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है.
यह फोन hormony OS 4.2 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा. वहीं इसमें ऑक्टा कोर प्रोसेसर इस्तेमाल हुआ है जो Hisilicon kirin 9010 चिपसेट को सपोर्ट करेगा
एलईडी फ्लैशलाइट के साथ ट्रिपल रियर कैमरा का सेटअप 50MP+50 MP+40MP देखने को मिलता है।
यह एक मूवेबल कैमरा है जो पेरीस्कोप टेक्नोलॉजी पर काम करता है. यह कैमरा रात के अंधेरे में भी साफ सुथरी फोटो उतार सकता है।