लता दी का जन्म 28 सितम्बर 1929 इन्दौर को इंदौर (मध्य प्रदेश) में हुआ था। उन्होंने शादी नहीं की थी । जानिए मांग में सिन्दूर किसके नाम की लगाती थी ?
लता जी का 1942 में मराठी भाषा में सबसे पहला गाना "Naachu Yaa Gade, Khelu Saari Mani Haus Bhaari"था . उन्होंने 36 भाषाओँ में 50000 से ज्यादा गानों में अपनी आवाज दी ।
स्वर कोकिला लता मगेशकर जी ने शादी नहीं की, लेकिन मांग में सिन्दूर कभी - कभी किसके नाम की लगाती थी
कहा जाता है कि लता मंगेशकर को डूंगरपुर राजघराने के महाराजा राज सिंह से प्यार था। महाराजा लता के भाई ह्रदयनाथ मंगेशकर के दोस्त थे।
लता मंगेश्कर को राज प्यार से मिट्ठू बुलाते थे। वो उनके गाने सुनना भी पसंद करते थे। राज लता मंगेशकर की तरह ही क्रिकेट शौकीन थे।
राजा ने अपने माता-पिता से वादा किया था कि वो किसी आम घराने की लड़की से शादी नहीं करेंगे। यही वजह रही कि वो लता मंगेशकर से दूर रहे और शादी नहीं की।
महाराजा राज लता मंगेशकर की तरह ही क्रिकेट शौकीन थे। लता से 6 साल बड़े राज सिंह की मौत साल 2009 में हो गई थी।
साल 2001 में लता जी को भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान भारत रत्न से सम्मानित किया गया। 6 फरवरी,2022 को 92 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था.