इस बाइक को स्पोर्टी लुक में डिजाइन किया गया है।इसमें जगह-जगह ग्राफिक्स और मैटर लोगो का प्रयोग किया गया है जिसके कारण यह प्रीमियम लुक में नजर आता है।
इस बाइक को लिक्विड कूल्ड IP 67 रेटिंग का हब मोटर से जोड़ा गया है, जो 10 Kw की अधिकतम पावर 520 Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.
स्टैंडर्ड चार्जिंग में यह 5 घंटे का समय लेता है तथा फास्ट चार्जिंग में मात्र 2 घंटे में बैटरी फुल चार्ज हो जाता है.
एक बार फुल चार्ज हो जाने के बाद 125 Km की रेंज एवं 125 KMPH की टॉप स्पीड देने में सक्षम है। मात्र 6 सेकंड में यह 60 KMPH की स्पीड से फर्राटा भर सकती है.
इसमें टच स्क्रीन एलसीडी डिस्पले,एक्सीडेंट डिटेक्शन, जिओ फेंसिंग, कॉलिंग फीचर्स सहित 80 प्रकार के एडवांस्ड फीचर्स दिया गया है,जो राइडिंग अनुभव को मजेदार बनता है।
इसकी कीमत (एक्स शोरूम दिल्ली) मैटर एरा – 1.74 Lacs मैटर एरा 5000+ – 1.84 Lacs