Ather Energy ने दो स्मार्ट हेलमेट लांच किया है ,जिसकी काफी चर्चा हो रही है।  जानते हैं क्या खास है इस स्मार्ट हेलमेट में। 

इस स्मार्ट हेलमेट को दो वेरिएंट एथर हेलो एवं हेलो बीट के नाम से बाजार में पेश किया गया है।

एथर हेलो पूरी तरह से फेयर्ड स्मार्ट हेलमेट है, वही हेलो बीट हॉफ फेस हेलमेट है।

दोनों हेलमेट हाई ग्रेड बिल्ड क्वालिटी के साथ तैयार किया गया है। सेफ्टी एवं क्वालिटी के लिए ISI और DOT सर्टिफाइड  है।

हेलमेट में इंटीग्रेटेड वेंट तथा आरामदायक बनाने के लिए् सॉफ्ट पैडिंग दी गई है, हेलमेट पहनने में आरामदायक है। 

Halo स्मार्ट हेलमेट में एर्गोनॉमिक शेल दिया गया है। यह हेलमेट साउंड डंपिंग टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इन बिल्ट २-हार्मन कार्डन स्पीकर से भी लैस है

इसमें लगा हुआ सेंसर हेलमेट को पहनने के बाद डिटेक्ट कर Ather स्कूटर से कनेक्ट कर देता है

चीट चैट फीचर के द्वारा पीछे बैठे हुए साथी के साथ भी आप कनेक्ट हो सकते हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गयी है। 

Ather Halo Smart Helmet में वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी दिया गया है।कंपनी के अनुसार इसे सप्ताह में सिर्फ एक बार चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी।

इसकी कीमत इस प्रकार है Halo Smart Helmet  Rs.14999 Halo Bit Helmet – Rs.4999

जानिए देश का पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर Ather Ritza के बारे में