Ro Ro Train : आपने ट्रेन को पैसेंजर ढोते देखा होग। क्या आपने कभी ट्रेन को बड़े बड़े ट्रक ढोते देखा है?

यानी रोल ऑन/रोल ऑफ ट्रेन रेलवे ट्रैक पर सैकड़ों ट्रकों को लेकर सवार होती है। ये ट्रेन सर्विस कोंकण रेलवे द्वारा साल1999 में शुरू की गई थी ताकी ट्रक ड्राइवर्स का समय और पैसे दोनों बच सके।

RO-RO Service-   इंडियन रेलवे की रो-रो सर्विस के तहत ट्रकों को ओपन ट्रेन पर लादा जाता ह। इसके बाद ट्रेन इसे एक राज्य से दूसरे राज्य में पहुंचाती है। इससे कई फायदें होते है।

Ro Train Service : कोंकण रेलवे 5 लाख से अधिक लोडेड ट्रकों की ढुलाई कर चुका है। मुंबई से करीब145 किलोमीटर दूर कोलाड से गोवा के वेर्णा स्टेशन(417 KM) व कोलाड से सूरथकल स्टेशन (721 KM) के बीच रो-रो रेलसेवा उपलब्ध है।

Ro Ro Train Service : जिसके बाद इस रूट को मात्र12 से 22 घंटे में पूरा कर लिया जाता है. इसमें ट्रक मालिकों का खर्च भी कम आता है।

Ro Ro Train Service के लाभ : इन रूटों पर ट्रक ड्राइवर्स का फ्यूल खर्च और समय दोनों बच जाते है। इस ट्रेन में ट्रकों को ले जाने का किराया काफी सस्ता होता है।

Ro Ro Train Service के लाभ : इसमें एक्सीडेंट का खतरा भी नहीं होता है। इसमें ट्रकों को ट्रैक से3.425 मीटर ऊपर फ्लैट सरफेस पर रखा जाता है। इसमें ट्रक के ड्राइवर्स और क्लीनर्स अपने ट्रक के कैबिन में सफर करते रहते है।

Ro Train Service के लाभ : इसमेंpollution भी बहुत काम हो जाता है। क्योंकि इतने सारे ट्रक सड़क पर नहीं दौड़ते और सफर भी आराम से पूरा हो जाता है ,

Ro Ro Train Service: कोंकण रेलवे के मुताबिक ट्रक के लोडिंग /अनलोडिंग में सिर्फ 15 -20 मिनट का समय लगता है और कोई पेपर वर्क की जरुरत नहीं होती।