पैसा कमाना जरूरी है,लेकिन पैसे को सही ढंग से व्यवस्थित करना उससे भी कहीं ज्यादा जरूरी है।

क्या आप फाइनेंस प्रबंधन करना जानते हैं ?  5- Thumb Rule of Finance रट लें, जिंदगी काफी आसान हो जाएगी। 

Rule of 72  आपका पैसा कितने समय में डबल हो जाएगा। इसके लिए जहां कहीं भी आप अपने पैसे का निवेश कर रहे हैं उसके अनुमानित रिटर्न से 72 में भाग (Divide) कर दें.

अगर आप 8% के इंटरेस्ट रेट पर अगर अपने पैसे को कहीं इन्वेस्ट कर रहे हैं तब 72 / 8 = 9 साल में आपका पैसा दोगुना हो जाएगा।

रूल ऑफ़ 114   114 में वार्षिक रिटर्न से भाग कर आप जान सकते हैं कि आपका इन्वेस्टमेंट कितने सालों बाद तीन गुना हो जाएगा।

अगर ₹1लाख, 6% के वार्षिक रिटर्न पर किसी योजना में इन्वेस्ट किया जाता है तब यह पैसा 114 / 6 यानी 19 वर्ष में ₹3 लाख हो जाएगा।

Rule of 144 :आपको यह जानने में मदद करेगा की कितने समय बाद आपका पैसा बढ़कर चार गुना हो जाएगा।

अगर ₹5 लाख 12% के वार्षिक रिटर्न पर इन्वेस्ट करते है अब इस रूल के मुताबिक 144 / 12 = 12 वर्ष में आपका पैसा 20 लाख रुपया हो जाएगा।

Rule of 70:फार्मूले की मदद से भविष्य में आपको अपने पैसे की वैल्यू जानने में मदद मिलेगी। अगर महंगाई दर 5% है तब 70/5=14 साल बाद आपके पैसे की कीमत आधी रह जाएगी.

Rule of 50:30:20:आप अपने वेतन का 50% अपने मूलभूत जरूरत के ऊपर में खर्च करें। 30% आप अपनी इच्छाओं की पूर्ति के लिए खर्च कर सकते हैं। बाकी बचा हुआ 20% हर हाल में आपको बचत करनी चाहिए।

Airless and Puncture free टायर के बारे में जानने के लिए क्लिक करें