कम कीमत में Vespa elettrica इलेक्ट्रिक स्कूटर आकर्षक डिजाइन में बाजार में आने वाली है।आइए जानते हैं इसके बारे में

Vespa elettrica इलेक्ट्रिक स्कूटर में 3.8 KWh का पावरफुल बैटरी पैक देखने को मिलेगा जिसका चार्जिंग समय 3.5 घंटे होगा ।

इसे पावर देने के लिए 3.6 किलोवाट का डीसी मोटर इस्तेमाल किया जा सकता है जो 200 Nm का अधिकतम टॉर्क उत्पन्न करेगा।

पावरफुल बैटरी तथा मोटर के द्वारा इस स्कूटर में 70 Km/hr की टॉप स्पीड एवं 100 किलोमीटर तक रेंज मिल जायेगा

आपकी यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए फ्रंट व्हील में 200 mm का डिस्क ब्रेक तथा 140 mm का रियर व्हील में ड्रम टाइप ब्रेक मिल सकता है.

इसमें डिजिटल स्टूडेंट कंसोल, एलईडी हेड एवं टेल लैंप, एलईडी साइड इंडिकेटर, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, जैसी आधुनिक सुविधा दिया गया है ।

इस स्कूटर को अभी लॉन्च नहीं किया गया है ,लेकिन ऐसी संभावना जताई जा रही है इस स्कूटर को जून 2024 तक लॉन्च किया जाएगा।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार Vespa elettrica price in India 90000 रुपया (अनुमानित) हो सकता है।

mXmoto M16 Electric Bike की धमाकेदार एंट्री , करें बुलेट की सवारी मात्र 10 पैसे में ।