Halo स्मार्ट हेलमेट में एर्गोनॉमिक शेल दिया गया है। यह हेलमेट साउंड डंपिंग टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इन बिल्ट २-हार्मन कार्डन स्पीकर से भी लैस है
चीट चैट फीचर के द्वारा पीछे बैठे हुए साथी के साथ भी आप कनेक्ट हो सकते हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की सुविधा भी दी गयी है।
Ather Halo Smart Helmet में वायरलेस चार्जिंग टेक्नोलॉजी दिया गया है।कंपनी के अनुसार इसे सप्ताह में सिर्फ एक बार चार्ज करने की जरूरत पड़ेगी।