Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeNewsधमाकेदार डांस वीडियो Viral :भोजपुरी गाने पर डांस कर हो गई वायरल,...

धमाकेदार डांस वीडियो Viral :भोजपुरी गाने पर डांस कर हो गई वायरल, कौन है यह लड़की, क्या कमैंट्स है लोगों का ?-aajtakhub

धमाकेदार डांस वीडियो Viral: दिल्ली मेट्रो में जो डांस का सिलसिला जो शुरू हुआ था। अभी रुकने का नाम नहीं ले रहा है ।जैसा कि आप सभी देखते होंगे कभी दिल्ली मेट्रो का वीडियो वायरल हो जाता है तो कभी ट्रेन का वीडियो वायरल हो जाता है और इसी क्रम में अभी एक ट्रेन का धमाकेदार डांस वीडियो Viral हो रहा है ।

 


आजकल लोग वायरल होने के लिए तरह-तरह  के हथकंडे अपना रहे हैं। वायरल वीडियो में एक लड़की में एक लड़की ट्रेन केअंदर की डांस करती हुई दिखाई दे रही है। यह लड़की कौन है यह तो नहीं बता सकते । लेकिन ट्रेन खचाखच भरी हुई है ।और उसमें लड़की भोजपुरी गाने पर जबरदस्त डांस कर रही है । कुछ लोग तो उसे देखकर मुंह फेर ले रहे हैं लेकिन कुछ लोग वीडियो बना रहे हैं ।

धमाकेदार डांस वीडियो Viral क्यों हो रहा है ?

यह लड़की भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव के भोजपुरी गाने पर  गाने ‘मेहरी के हाथे मोटा जइबा’ पर धमाकेदार  ठुमके लगादी हुई दिखाई दे रही है। इस वीडियो को सोशल मीडिया” ट्विटर (X) “@HasnaZarooriHai” के ट्विटर पेज पर शेयर किया गया है । कैप्शन में लिखा कि ये बीमारी तो ‘कोविड’ से भी ज्यादा तेजी से फैल रही है।

अभी तक इस वीडियो को 72000 से ज्यादा लोड सोशल मीडिया पर देख चुके हैं। लोग तरह – तरह के कमैंट्स कर रहे  हैं ।

धमाकेदार डांस वीडियो Viral पर लोगों की कमैंट्स क्या है ?

 

 

 

 

embed code generator

  • “शर्म नही आती है क्या..क्यों खुद को बदनाम करने में लगी हुई है ये लड़कियां…रानी लक्ष्मीबाई के देश में ये सब क्या हो रहा है…😡”।
  • एक यूजर ने लिखा “fuhadta badh rahi free ki kamai ke kaaran”
  • इस बीमारी tiktoria kehate  हैं।
  • किसी ने लिखा- क्या पागलपन है यार?
  • रेलवे बोर्ड इस मामले में क्या कर रहा है?

इस प्रकार के अन्य वीडियो देखने के लिए पढ़ें 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular