Wednesday, January 15, 2025
spot_img
HomeGadgetsVIVO Launched Y100i Smart Phone : वीवो कंपनी ने अपने 'y'...

VIVO Launched Y100i Smart Phone : वीवो कंपनी ने अपने ‘y’ सीरीज के Y100i फ़ोन को चुपके से लांच कर दिया सबसे धांसू फ़ोन , ख़ूबसूरत डिज़ाइन एवं स्पेसिफिकेशन के साथ ,अब होगी सभी फ़ोन की छुट्टी,

VIVO Launched Y100i Smart Phone  : स्मार्टफोन की जितने भी स्पेसिफिकेशंस सामने आया है ,उसके अनुसार मिडिल सेगमेंट की धांसू फोन साबित हो सकता है . मिडिल रेंज के दूसरे फोन को एक बड़ी चुनौती पेश कर  सकता है।
अगर आप भी अपना स्मार्टफोन बदलने के लिए सोच रहे हैं .थोड़ा इंतजार कर लीजिए फोन के स्पेसिफिकेशंस को देखते हुए लग रहा है कि यह फोन मिडिल रेंज की  कीमत में एक अच्छा फोन साबित हो सकता है .यह फोन 28 नवंबर 2023 से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा। यह फ़ोन खास कर के युवा पीढ़ी को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है ।

VIVO Launched Y100i Smart Phone 5G:स्पेसिफिकेशन्स 

  • डिस्प्ले साइज – 6.64″ LCD
  • फुल HD  – 2388 X 1080 पिक्सेल
  • प्रोसेसर – मीडिआटेक डाइमेनसिटी 6020 चिपसेट के साथ
  • रैम – 12 GB
  • स्टोरेज – 512 GB
  • रिफ्रेश रेट – 240 हर्ट्ज़ 
  • फ्रॉंट कैमरा – 50 MP 2 MP(AI)
  • रियर कैमरा – 8 MP
  • बैटरी  – 5000 mAh
  • चार्जिंग – 44 वाट ( फ़ास्ट चार्जिंग सपोर्ट )
  • मोटाई – 7.98 MM
  • बजन – 190 ग्राम
VIVO Launched Y100i Smart Phone
VIVO Launched Y100i Smart Phone
Google

VIVO Launched Y100i Smart Phone 5G:सेल् कब से?

  • 28 नवंबर 2023 से सेल शुरू होगा ।

इस फ़ोन की कीमत 1599 युआन यानि लगभग 18300 रुपये होगा।

कुछ रिपोर्ट्स के अनुसार यह फ़ोन VIVOY78T1 का ही मॉडिफाइड वर्जन हो सकता है ।वैसे यह फ़ोन देखने में काफी आकर्षक डिजाइन  के साथ लांच किया गया है ।

यह भी  देखें 

1. Lava Blaze 2 5G under 10000: भारत में लांच,Lava ने दिया दिवाली गिफ्ट,50 MP कैमरा और पावरफुल बैटरी के साथ

2.Latest Mobile Phones in 2024 : Exciting New Features and Innovations

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular