Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeEntertainmentAdah Sharma ने खरीद लिया Sushant Singh Rajput का घर ?...

Adah Sharma ने खरीद लिया Sushant Singh Rajput का घर ? एक्ट्रेस ने ऐसी बातें कह दी कि —-!

Adah Sharma ने खरीद लिया Sushant Singh Rajput का घर ? यहीं सवाल सभी के मन में है । लेकिन इसका जवाब नहीं मिल रहा है।

एक्ट्रेस अदा शर्मा पिछले कई दिनों से सुर्खियों में बनी हुई हैl ऐसा कहा जा रहा है कि सुशांत सिंह राजपूत का घर उन्होंने खरीद लिया है l लेकिन अभी तक अदा शर्मा के तरफ से इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं मिला था l अब अदा शर्मा ने चुप्पी तोडी है।

Adah Sharma
Adah Sharma-Lt. Sushant Singh Rajpur
Image – Social media

Adah Sharma  की आनेवाली फिल्म 

 

एक्ट्रेस अदा शर्मा इस समय अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बस्तर’ जो नक्सली की स्टोरी पर आधारित है उसमें व्यस्त है।
सुशांत सिंह के निधन के बाद से उनका मुंबई वाला घर खाली था। कहा तो यह जा रहा था कि उनके उस घर में निधन होने की वजह से कोई घर खरीदने को तैयार नहीं था।

कुछ दिन पहले अदा शर्मा को सुशांत सिंह के घर के बाहर देखा गया था। तभी से यह हनुमान लगाया जा रहा था की Adah Sharma सुशांत सिंह का घर खरीदने वाली है। लेकिन इस पर दोनों तरफ से कोई रिएक्शन नहीं मिला था।

Adah Sharma की प्रतिक्रिया 

 

अब अदा शर्मा ने मीडिया से बात करते हुए जो प्रतिक्रिया दी है उसे सस्पेंस और बढ़ गया है। उन्होंने स्पष्ट रूप से हां या न में जवाब नहीं दी। अदा शर्मा मीडिया से बात करते हुए कही कि मेरा घर एक मंदिर के समान है। मैं नहीं चाहती कि मेरी पर्सनल खबरें भी मीडिया में वायरल हो।

Adah Sharma-Lt. Sushant Singh singh
Adah Sh
Social mediaarma-Lt. Sushant Singh singh

आगे उन्होंने कहा कि मैं बचपन से अपने पिता के साथ रहते आ रही हूं .और अगर मैं उस घर से शिफ्ट करने के बारे में भी सोचूंगी तो यह किसी से शेयर नहीं करूंगी। जब जरूरी होगा तब मैं इसे अपने हिसाब से लोगों के साथ शेयर करूंगी। फिलहाल Adah Sharma अपने करियर पर फोकस करते हुए जो भी फिल्म उनके पास है उसे पर ध्यान दे रही हैं। उन्होंने अपने फ्रेंड्स से प्यार जताते हुए कहां कि मेरा फोकस लोगों के दिलों में जगह बनाने का है।

अदाकारा अदा शर्मा आगे कहती हैं कि अगर कोई ऐसी खबर हुई तो मैं सबसे पहले मीडिया को बताऊंगी, और उन्हें मिठाई भी खिलाऊंगी।जब उनसे पूछा गया कि इस तरह की अफवाह से आपके जीवन पर क्या असर पड़ता है? इस पर उनका जवाब था की अफवाह तो किसी भी एक्टर या एक्ट्रेस के लाइफ का हिस्सा होता है। मैं इन बातों पर ध्यान नहीं देती।

Adah Sharma स्वयं के बारे में 

उन्होंने बताया मैं प्राइवेट इंसान हूं हर छोटी-मोटी बातें फैंस या मीडिया से शेयर नहीं करती।जबकि फैंस हर छोटी-छोटी बातें जानना चाहते हैं कि मैं क्या खाती हूं ,मुझे कौन सा कलर पसंद है आदि – आदि ?अंत में उन्होंने फैंस के लिए भी कहा कि मेरी जब इच्छा होगी मैं अपने फैंस को सब कुछ बता दूंगी।

Adah Sharma जवाब देने में भी एक तरह से कहें तो अदाकारी कर गई।उनके जवाब से स्पष्ट रूप से सुशांत सिंह के मकान की सही स्थिति के बारे में कोई निष्कर्ष पर नहीं पहुंच सकते। आप भी  Adah Sharmaके जबाब के बारे में क्या सोचते हैं कमेंट बॉक्स में जाकर हमे जरूर बताएगा ।

बॉलीवुडकी अन्य खबरों के लिए क्लिक करें 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular