Tuesday, December 3, 2024
spot_img
HomeEntertainmentBARC TV TRP 47th Week 2023: 'इमली' ने भी बताई 'अनुपमा' को...

BARC TV TRP 47th Week 2023: ‘इमली’ ने भी बताई ‘अनुपमा’ को उसकी औकात,TRP में ‘GHKKPM’ ने नंबर 1 पर गाड़ा झंडा

BARC TV TRP 47th Week 2023: BAARC हर बृहस्पतिवार को पिछले हफ्ते की टीवी पर आने वाले प्रोग्राम का टीआरपी रेटिंग डिक्लेयर करता है। पिछले हफ्ते गुम है किसी के प्यार में अनुपमा को करारा झटका देते हुए तीसरे स्थान पर रहने के लिए मजबूर कर दिया था।

लग रहा है कि अभी अनुपमा के बुरे दिन गए नहीं हैं। इमली ऊंची छलांग लगाते हुए इस हफ्ते की रेटिंग में भी अनुपमा  को तीसरे स्थान पर ही रहने के लिए विवश कर दिया है। इमली कलर्स टीवी पर प्रसारित होने वाले शिव शक्ति को धकेल कर दूसरे स्थान पर काबिज हो गया है। ‘GHKKPM’ इस हफ्ते भी BARC TV TRP 47th Week 2023 में 1ST पोजीशन पर काबिज है। ‘GHKKPM’ धरावाहिक में ईशान और सवी की जोड़ी को दर्शकों का अपार प्यार मिल रहा है । 

BARC TV TRP 47th Week 2023:GHKKPM (1/10)

BARC TV TRP 47th Week 2023,GHKKPM
BARC TV TRP 47th Week 2023,GHKKPM,1st position,Google

भाविका शर्मा (SAVI) और शक्ति अरोड़ा (ISHAN) की हिट जोड़ी के कारण धारावाहिक ‘गुम है किसी के प्यार में’ (GHKKPM) दर्शकों के दिलों पर राज कर रहा है। इस सीरियल को TRP  2.5 रेटिंग मिली है।

 इमली दूसरा स्थान (2/10)

टीवी सीरियल ‘इमली’ ने TRP की लिस्ट में लंबी छलांग लगते हुए शिव शक्ति को नीचे धकेलते हुए 2.0 की रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पर काबिज हो गया है।

अनुपमा तीसरा स्थान (3/10)

BARC TV TRP 47th Week 2023,
BARC TV TRP 47th Week 2023, Anupama serial

टीवी सीरियल अनुपमा टीआरपी की लिस्ट में इस बार भी तीसरे नंबर ही काबिज  है। इस सीरियल को 1.9 की रेटिंग मिली है। पिछले हफ्ते 1.7 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर था ।

तारक मेहता का उल्टा चश्मा (4/10)

इस हफ्ते टीआरपी की लिस्ट में तारक मेहता का उल्टा चश्मा परिणीति को पीछे धकेलते हुए टॉप 5 में अपनी जगह बना ली है। इस सीरियल का TRP रेटिंग 1.9 है।

 तेरी मेरी डोरियां (5/10)

‘तेरी मेरी डोरियां’ एक पायदान ऊपर चढ़कर टॉप 5 मे जगह बना लिया है। यह धरावाहिक 1.8  रेटिंग के साथ TRP में 5th स्थान पर है ।

पांड्या स्टोर  (6/10)

 ‘पांड्या स्टोर’ भी भी पिछले हफ्ते की तुलना में रेटिंग में सुधार करते हुए एक पायदान ऊपर चढ़कर  1.8 रेटिंग के साथ छठे नंबर पर आ गया है . दर्शकों में इस धारावाहिक का क्रेज है ।

 शिव शक्ति (7/10)

BARC TV TRP 47th Week 2023
BARC TV TRP 47th Week 2023,sShiv Shakti 2nd

कलर्स टीवी पर प्रसारित धार्मिक धारावाहिक शिव शक्ति को इस हफ्ते आठवां स्थान मिला है। इस हफ्ते शो की 1.8 रेटिंग मिली है। बता दें कि बीते हफ्ते ये शो 1.8 रेटिंग के साथ दूसरे नंबर पैट था ।

परिणीति (8/10)

BARC TV TRP 47th Week 2023,
BARC TV TRP 47th Week 2023,Pariniti,8th
Google

‘परिणीति’ की टीआरपी की लिस्ट में टॉप 10 में बना हुआ है। इस सीरियल को इस हफ्ते 1.8 रेटिंग मिली है।

बिग बॉस 17 (9/10)

सलमान खान का रियलिटी शो बिग बॉस 17 इस बार दर्शकों को टीवी पर बैठने को मजबूर नहीं कर पा रहा है। TRP रेटिंग में लगातार दूसरे हफ्ते 9th पायदान पर है .इस हफ्ते शो की TRP रेटिंग में 1.7 रेटिंग के साथ नौवां स्थान पर है

कुछ बातें अनकही सी (10/10)

BARC TV TRP 47th Week 2023
BARC TV TRP 47th Week 2023

 सीरियल कुछ बातें अनकही सी ने 10वां स्थान पाया है। इस हफ्ते इस सीरियल को 1.6 रेटिंग मिली है।

 

You may see last weak TRP ratig ,click

 

 

 

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular