Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeGadgetsAndroid Phone With 23800 mAh Battery Amazing चीन में लांच , फ़ोन...

Android Phone With 23800 mAh Battery Amazing चीन में लांच , फ़ोन है या कुछ और —?

Android Phone With 23800 mAh Battery :–आजकल फोन बनाने वाली कंपनियां तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करती रहती है। मार्केट में कंपटीशन होने के कारण अपने फीचर्स में बदलाव करते हुए नए-नए वर्जन में फोन लॉन्च करती रहती है .हालांकि यह तो सामान्य बात है .लेकिन हम यहां आपको एक ऐसे फोन के बारे में बताने जा रहे हैं जिस पर विश्वास करना थोड़ी देर के लिए मुश्किल हो जाएगा .

चीन की एक कंपनी इस फोन को चीन में लॉन्च कर दिया है । जब आप फोन के पूरी स्पेसफिकेशंस के बारे में जानेंगे तो आप भी कहेंगे फोन है या कुछ और ?
इस फोन को बनाने वाली कंपनी का नाम यूनिहर्टज है .यह अपने नाम के अनुरूप ही यूनिक फोन लॉन्च किया है।
आमतौर पर देखा गया है की कंपनियां नए फ़ोन में भी 4000 mAh से लेकर 6000 mAh तक के बाटरी पैक के साथ  फोन कॉल लॉन्च करती है ।

Android Phone With 23800 mAh Battery
UBIHERTZ TANK 3 ANDROID PHONE
IMAGE – GOOGLE

लेकिन यह फ़ोन तो सभी फ़ोन का बाप है . कम से कम बैटरी के मामले में तो 100% सच है।कंपनी अपना Android Phone With 23800 mAh Battery के साथ लांच कर दिया है .फोन के डिजाइन में इस बात को ध्यान रखा जाता है की उसके बैटरी कॉम्पोनेंट्स इस तरह से सेलेक्ट करते हैं ,ताकि फोन का साइज कन्वीनियंस हो किसी भी फोन की साइज यूजर फ्रेंडली होना चाहिए ।

Android Phone With 23800 mAh Battery: लॉन्च करने वाली कम्पनी का नाम

इस फोन का नाम यानी उनीहर्ट्ज़ (Unihertz) Tank 3 दिया गया है .आम बैटरी की तुलना में यह फोन की बैटरी 5 से 6 गुना बड़ी है ।
IATA के अनुसार एरोप्लेन में मैक्सिमम 27000 माह की बैटरी ले जाने की अनुमति है, इसका मतलब है की इस  फ़ोन को सफर के दौरान एयरोप्लेन में ले जा सकते है।

Android Phone With 23800 mAh Battery
Unihertz Tank 3 phone
image – Google

Android Phone With 23800 mAh Battery :स्पेसिफ़िकेशन्स

  • PROCESSOR  –  MediaTek Dimensity 8200 SoC
  • RAM – 16 GB
  • STORAGE – 512 GB
  • FRONT CAMERA – 50 MP
  • REAR CAMERA – 200 MP
  • ABDROID VERSION – ANDROID 13
  • FLASH – 1200LUMEN
  • BATTERY  – 23700 mAH
  • CHARGER –  120 Watt फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है
  • THICKNESS  – 1.2″
  • WEIGHT   – 1.47 पाउंड यानी पॉइंट 666

यह फ़ोन IR ब्लास्टर तथा लेज़र बीम  रेंज 40 मीटर के साथ मिलेगा।

बैटरी लाइफ 

जब बैटरी ही  इतनी बड़ी है तो इसकी लाइफ तो मिलाना ही चाहिए । कम्पनी के अनुसार एक बार फुल रिचार्ज कर आप तनाव मुक्त होकर इसे इस्तेमाल कर सकते हैं । कंपनी बैटरी के बारे में जो ढाबा करती है उसके अनुसार —
इसकी बैटरी की लाइफ एक बार फोन चार्ज करने के बाद इस प्रकार है

  • स्टैंडबाई मोड  – 1800 घंटे
  • म्यूजिक – 98 घंटे
  • कॉलिंग  – 118 घंटे
  • वीडियो –  48 घंटे
  • गेमिंग – 38 घंटे

चार्जिंग का समय :– फोन डिस्चार्ज होने के बाद जीरो से 90% आने में डेढ़ घंटे का समय लगेगा ।  इसका कीमत में 499 डॉलर हो सकता है।

 

** गैजेट्स के बारे में अपडेट के लिए देखें 

 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular