Android Users Alert 2023:अगर आप भी एंड्रॉयड फोन यूज़ करते हैं तो सरकार की तरफ से एंड्रॉयड फोन यूजर 2023 के लिए बहुत बड़ा अपडेट आया है .आईटी एंड इनफार्मेशन मिनिस्ट्री के तरफ से बताया गया है की जो भी एंड्रॉयड फोन 13 वर्जन के पहले का है उसमें कई खामियां पाई गई है .और यह फोन यूज करना साइबर सिक्योरिटी के नजरिया से कतई सुरक्षित नहीं है ।
Android Users Alert 2023 : भारत सरकार आईटी एंड
इनफार्मेशन मिनिस्ट्री का अलर्ट
Android Users Alert 2023 : मिनिस्ट्री के तरफ से यह कहा गया है की एंड्रॉयड 11 और एंड्रॉयड 12 में सॉफ्टवेयर और साथ में हार्डवेयर में भी कई खामियां पाई गई है इसमें मीडियाटेक क्वालकॉम प्रोसेसर कंपोनेंट में कमियां मिली है ।अगर हम सॉफ्टवेयर की बात करें तो उसमें गूगल प्ले सिस्टम से लेकर सिस्टम फ्रेमवर्क तक में गड़बड़ी पाई गई है ।कोई भी आपका फोन बहुत आसानी से हैक कर सकता है। और यह भी संभव है कि आपका बैंक खाता खाली हो जाए ।
Android Users Alert 2023:गूगल की सफाई
सरकार के इस अपडेट के बाद गूगल के तरफ से सफाई दिया गया है। उन्होंने कहा है कि हम अपडेट के जरिए फोन के सॉफ्टवेयर को बहुत जल्द सही करेंगे . इससे किसी भी मोबाइल यूजर को पैनिक होने की जरूरत नहीं है .
इसके साथ गूगल ने एक एडवाइजरी भी जारी किया उन्होंने एडवाइजरी के जरिए लोगों को बताने की कोशिश की है कि अगर आपने अपना फोन अब तक अपडेट नहीं किया है तो फोन तुरंत अपडेट करें।
टिप्स अपनाएं सुरक्षित रहें
- यहां हम कुछ टिप्स आपको दे रहे हैं जिसे अपनाकर आप अपना फोन को सुरक्षित कर सकते हैं ।
- कोई भी ऐप गूगल प्ले स्टोर के अलावा कहीं दूसरे प्लेटफार्म से डाउनलोड ना करें ।
- किसी भी अनजान लिंक को क्लिक न करें गूगल या फोन बनाने वाली कंपनियों के तरफ से जो भी अपडेट आते हैं उसे अवश्य करें.
- कोई भी साइट खोलने के लिए https:// —– यूआरएल ही यूज करें ।
- कोई भी OTP ,BANK अकाउंट डिटेल , पासवर्ड शेयर नहीं करें .
- अपने पासवर्ड और पिन को बदलते रहें।