Anil Kapoor Bought Amazing Mercedes S-580 कार: धनतेरस के दिन लोग जमकर खरीदारी करते हैं। भारतीय परमपरा में धनतेरस के दिन खरदारी करना शुभ माना गया है । यहाँ तक की लोग पहले से ही इसकी प्लानिंग कर लेते हैं। लोग गोल्ड जेवेलरी, सिक्के, घरेलु उपकरण से लेकर बड़ी- बड़ी गाड़ी तक खरीदते हैं।
बाजार में इस दिन खास रौनक होता है . लोग जमकर खरीदारी करते हैं। इसी क्रम में फिल्म सुपर स्टार अनिल कपूर भी अपनी गाड़ियों के कलेक्शन में एक नयी गाड़ी जोड़ ली है । इस धनतेरस में Anil Kapoor Bought Amazing Mercedes S-580 कार।
Anil Kapoor Bought Amazing Mercedes S-580 कार
धनतेरस के दिन Anil Kapoor Bought Amazing Mercedes S-580 कार । यह मर्सिडीज़ मायबाक S- 580 लग्जरी कार कई प्रकार के खूबियों से लैस है।
इसकी जानकारी खुद फिल्म अभिनेता अनिल कपूर ने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा मेरी नई मर्सिडीज़ S-580 मायबाक़ ।यह गाड़ी बहुत ही लग्जरियस तथा काफी आरामदेह है। यह गाड़ी आधुनिक सुविधाओं से लैस है और सुरक्षा मानकों का भी पूरा ख्याल रखा गया है।
भारत में मर्सिडीज के ‘S’ क्लास सेडान के दो वर्जन उपलब्ध है ।1) S-580 जो पुरइन तरह से इंडिया में ही अस्सेम्ब्ल किया जाता है। 2) इम्पोर्टेड S-680 मायबाक है। S- क्लास में S-580 4MATIC को माइल्ड हाइब्रिड (electric+petrol) वैरिएंट में मिलता है।
Anil Kapoor Bought Amazing Mercedes S-580 कार :स्पेसिफिकेशन एवं कीमत
यह गाड़ी 4.0-लीटर B8 ट्विन -टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ आती है इसे 48-वोल्ट माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ जोड़ा गया है, इस गाड़ी का इंजन 496 BHP का पावर और 700 Nm का पीक टार्क जेनरेट करता है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन सिस्टम है । इसकी टॉप स्पीड 250 KM/hr है । 0 से 100 KM/hr की रफ़्तार मात्र 4.8 सेकंड में पकड़ लेती है। इस गाड़ी का X शो रूम कीमत 2.7 करोड़ है।
मर्सेडीएस की मायब़ाक एस-क्लास अपनी लक्जरी स्टाइल के कारण फिल्म हस्तियों के बीच काफी लोकप्रिय है । यह कार करीब एक साल पहले 2022 में लॉन्च हुई थी।
सबसे पहले खरीदने वालों में शाहिद कपूर का नाम आता है . इसके बाद कंगना रनाउत ने मायबाक S680 को चुना। फिर कियारा आडवाणी ने भी मर्सिडीज मायब़ाक S580 खरीदी है. अब अनिल कपूर भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।
ऑटोमोबाइल अपडेट के लिए पढ़ें
[…] […]