Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeEntertainmentAnkita Lokhande-Husband Vicky Jain in Bigg Boss 17 : क्रिकेट टीम के...

Ankita Lokhande-Husband Vicky Jain in Bigg Boss 17 : क्रिकेट टीम के मालिक हैं, मुंबई में है आलिशान महल ,नेट वर्थ जानकर रह जाएंगे हैरान

Ankita Lokhande-Husband Vicky Jain in Bigg Boss 17 के घर में हैं। आए दिन उन दोनों की ख़बरें आती रहती है . अभी हाल में ही अंकिता गुड न्यूज़ के तरफ इशारा की है। जो सुर्खियों में बना हुआ है । पूरी सच्चाई तो अंकिता ही जाने। लेकिन उनके प्रशंसक अंकिता के तरफ से कन्फर्मेशन का बसब्री से इन्तजार कर रहे हैं। इसके बारे में जानने के लिए पढ़ें

Ankita Lokhand-Husband Vicky jain: मुंबई का घर 

Ankita Lokhande – Husband Vicky jain का मुंबई में आलीशान घर है । यह घर कम महल ज्यादा लगता है । घर की साज सजावट सफ़ेद थीम पर किया गया है . सफ़ेद रंग अंकिता के पसंदीदा रंग है।

Ankita Lokhande-Husband Vicky Jain in Bigg Boss 17
Ankita Lokhande – Husband Vicky jain house in Mumbai Google

कहा तो यह भी जा रहा है कि Bigg Boss17 में अंकिता ने अन्य कंटेस्टंस की तुलना में सबसे ज्यादा फी ली है । वहीं अंकिता के हस्बैंड भी करोड़ों के मालिक हैं। विक्की जैन का बड़ा बिजिनेस है।

Ankita Lokhande-Husband Vicky Jain in Bigg Boss 17: Vick Jain kya karte hain ?

रिपोर्ट के अनुसार विक्की जैन महावीर इंस्पायर ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। इसके अलावा वह लॉजिस्टिक्स, बिजली, हीरे और रियल एस्टेट ,कोल ट्रेडिंग, वॉशरी ऑपरेशन समेत कई बिजनेस से भी जुड़े हुए हैं। विक्की जैन मुंबई टाइगर्स  जो बॉक्स क्रिकेट लीग की टीम के को-ऑनर हैं ।

Ankita Lokhande-Husband Vicky Jain in Bigg Boss 17
Ankita Lokhande
and Husband Vicky jain
Google

 

 

Ankita Lokhande-Husband Vicky Jain in Bigg Boss 17 की कुल संपत्ति कितनी  है  ?

Ankita Lokhande-Husband Vicky jain: के कुल सम्पत्ति की बात करें तो उनकी कुल सम्पत्ति 100 करोड़ के करीब है । आहार आंकिए की सम्पत्ति की बात करें तो वः बजी 25 करोड़ के मालकिन हैं।

वहीं विक्की जैन की नेटवर्थ की बात करें तो रिपोर्ट्स के मुताबिक उनकी नेटवर्थ 100 करोड़ के आसपास है। वहीं अंकिता की कुल नेटवर्थ लगभग 25 करोड़ रुपये है। विवकी जैन मूलतः छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं । वहां भी इनके पास एक बंगला है।

Ankita Lokhande-Husband Vicky jain: दो शानदार गाड़ी के मालिक हैं । इनके पास एक लैंड क्रूजर (2.10 करोड़) तथा एक मर्सिडीज वेंज (01 करोड़) है ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular