Bigg Boss 17 Ankita Lokhande: बिग बॉस 17 सभी घरों में देखा जा रहा है. यह शो पूरे भारत भर में काफी लोकप्रिय है.बिग बॉस 17 के घर में आए दिन कुछ ना कुछ ऐसा होता रहता है जिसके कारण ख़बरें सुर्खियों में बना रहता है. कंटेस्टेंट कुछ ना कुछ ऐसी हरकत करते हैं जो दर्शकों को तो आनंदित करता ही है साथ ही इसी कारण से वह सुर्खियों में भी आ जाते हैं.
Bigg Boss 17 Ankita Lokhande: ऐसा क्या कह दिया ?
अभी ऐसा ही कुछ हुआ है Bigg Boss 17 Ankita lokhande ,मशहूर टीवी अदाकारा के साथ .उन्होंने घर के अंदर कुछ ऐसा कह दिया है जिससे उनके फैंस और बिग बॉस 17 देखने वालों की उत्सुकता बढ़ गई है.
हर कोई यह जानना चाह रहा है,क्या वाकई मशहूर अदाकारा अंकिता लोखंडे के द्वारा जो बात कही गई है वह सच है ?
अंकिता तो हिंट दे करके साइलेंट हो गई है. लेकिन दर्शकों की उत्सुकता लगातार बनी हुई है .उनके द्वारा कही गई बातों पर घर के दूसरे कंटेस्टेंट भी अंकिता के साथ मजे ले रहे हैं.
तो आईए जानते हैं Bigg Boss 17 Ankita lokhande ने ऐसा क्या कह दिया जिसके वजह से खुद अंकिता लोखंडे सुर्खियों में है साथ ही दर्शकों की उत्सुकता बढ़ी हुई है.
Bigg Boss 17 Ankita Lokhande: देखें बातचीत ?
बीते दिनों में एक एपिसोड दिखाया गया था जिसमें रिंकू और जिगना बोरा साथ में बैठी हुई दिखाई दे रही थी .अंकिता लोखंडे किचन में तहलका और अरुण के साथ खड़ी थी .तभी अंकिता के मुंह से कुछ ऐसा निकल गया जिसकी वजह से यह एपिसोड सुर्खियों में आ गया है
अंकिता लोखंडे :– शाम के टाइम हमें उल्टी सी महसूस होती है. और पता नहीं क्यों कुछ खट्टा खाने का मन करता है.
रिंकू:– यह तो गुड न्यूज़ है .
अंकिता लोखंडे :– थोड़ा संभालते हुए हुए कहती है कि नहीं ऐसा कुछ कोई बात नहीं है .लेकिन लग रहा है की कुछ गड़बड़ हुई है.
रिंकू :– मजे लेते हुए कहती है कुछ अच्छा ही गड़बड़ हुआ होगा
अंकिता लोखंडे :– इस घर में आने के बाद ऐसा वैसा कुछ ना हुआ है .
रिंकू :– कोई बात नहीं है यह तुम्हारे पहले के कर्म होंगे .
अंकिता लोखंडे :– रिंकू के बाद से सहमत होती हुई अंकिता कहती है कि शायद हो सकता है हमें भी ऐसा ही लग रहा है.
अरुण :– अंकिता से पूछते हैं कि क्या मैं आपके लिए कुर्सी ला दूं इस पर अंकिता झेप जाती है .
अंकिता लोखंडे -रिंकू से :— मैं ऐसा मत कहो मुझे तो डर लग रहा है
रिंकू :– हंसते हुए ,चिंता मत करो ,हम सभी तुम्हारा ध्यान रखूंगी, साथ ही कहती है कि मैं तो दुआ करुंगी कि तुम्हारे मुंह से निकले हुए शब्द सही हो .
अब तो अंकिता ही बताएगी की सच्चाई क्या है .लेकिन दर्शकों के मन में सच्चाई जानने की उत्सुकता तो बनी हुई है.
अंकिता आपको बधाई गुड न्यूज़ देने के लिए —
मनोरंजन के अन्य खबरोंके लिए पढ़ें