Bihar EV subsidy 2023 : बढ़ती पॉल्यूशन की समस्या से निपटने के लिए केंद्र व विभिन्न राज्य सरकारें नई-नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति ला रही है। राज्य सरकार ग्राहकों को प्रोत्साहित करने के लिए कई तरह की छूट देने की घोषणा कर रही है। ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग डीजल और पेट्रोल से चलने वाली गाड़ी छोड़कर इलेक्ट्रिक व्हीकल खरीद सके।
इलेक्ट्रिक वाहन प्रदूषण को तो काम करेगा ही साथ ही डीजल और पेट्रोल पर देश की निर्भरता भी कम होगी। इससे विदेशी मुद्रा की भी बचत होगी।
इलेक्ट्रिक व्हीकल की डिमांड भारतीय बाजार में प्रतिदिन बढ़ती जा रही है। इलेक्ट्रिक वाहन बनाने वाली कंपनियां भी लगातार प्रयास कर रही है कि ग्राहकों को अफॉर्डेबल प्राइस में अच्छी फीचर्स कि वाहन मुहैया कर सके।
बिहार सरकार अपनी नई इलेक्ट्रिक वाहन नीति को मंजूरी दी है। इस पॉलिसी के तहत इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों को Bihar EV subsidy 2023 स्कीम के तहत 1.25 लाख तक की सब्सिडी मिलेगी।
Bihar Govt EV Policy 2023 का उद्देश्य
बिहार के मुख्यमंत्री माननीय नीतीश कुमार के नेतृत्व में राज्य की कैबिनेट ने घोषणा की है कि प्रदूषण कम करने के लिए वाहन खरीदने वालों को इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के लिए प्रोत्साहित किया जाए।
Bihar Govt EV Policy 2023 के तहत राज्य सरकार कल लक्ष्य है कि अगले 5 सालों में कुल वाहन का 15% इलेक्ट्रिक वाहन की हिस्सेदारी हो। बिहार सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन नीति का उद्देश्य प्रदूषण कम करने के लिए इलेक्ट्रिक वाहन को प्रमोट करने के साथ-साथ राज्य में इलेक्ट्रिक व्हीकल इकोसिस्टम बनाने के लिए निवेश को भी आकर्षित करना है।
इसी तरह की वाहन नीति अन्य राज्य सरकार भी अपने-अपने राज्यों में लेकर आई है। इन राज्यों में दिल्ली कर्नाटक हरियाणा और महाराष्ट्र सहित अन्य राज्य सरकारें शामिल है।
बिहार सरकार पीएम बस सर्विस के तहत 400 नई इलेक्ट्रिक बसों की खरीद की भी मंजूरी दी है।यह बस बिहार के पटना गया भागलपुर मुजफ्फरपुर दरभंगा और पूर्णिया में चलाई जाएगी। पटना में 150 बसें तथा बाकि शहरों में 50-50 बसें चलायी जाएगी ।
400 इलेक्ट्रिक बसों को खरीदने का खर्च राज्य सरकार तथा केंद्र सरकार मिलकर उठाएगी। कुल लागत का 60 प्रतिशत पैसा केंद्र सरकार देगी तथा 40 प्रतिशत पैसा राज्य सरकार को देना होगा
बिहार टैक्सी एग्रीगेटर परिचालन अनुदेश 2019 के तहत अधिकृत सेवा देने वालों को अधिसूचना के प्रकाशन की तारीख से अपने गाड़ियों के बड़े में निम्न प्रकार से बदलाव करने होंगे ।
- पहले दो वर्षों तक मिनिमम 20 प्रतिशत चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन अपने गाड़ियों के बेड़े में शामिल करना होगा।
- तीसरे वर्ष की समाप्ति पर 40 प्रतिशत चार पहिया इलेक्ट्रिक वाहन अपने गाड़ियों के बेड़े में शामिल करना होगा।
- चौथे वर्ष में 50 प्रतिशत इलेक्ट्रिक चार पहियाइलेक्ट्रिक वाहन अपने गाड़ियों के बेड़े में शामिल करना होगा।
Bihar Govt EV Policy 2023:बिहार सरकार कॅबिनेट निर्णय की प्रमुख बातें
- इलेक्ट्रिक कार खरीदने वालों को सब्सिडी
- इलेक्ट्रिक Bike/scooter/Scooty खरीदने वालों को सब्सिडी
- इलेक्ट्रिक Bike/scooter/Scooty खरीदने वालों वहां टैक्स में छूट
- 400 नई इलेक्ट्रिक बस खरीदने की मंजूरी
- 150 बसें पटना में चालयी जाएगी
- 50-50 बसें अन्य शहरों में चलेगी
Bihar EV subsidy 2023
Bihar Govt EV Policy 2023 के तहत राज्य सरकार वाहन क्रेता को कई तरह के ऑफर देगी , ताकि वे अफॉर्डेबल प्राइस में इलेक्ट्रिक वाहन को अपना सकें। Bihar EV subsidy 2023 स्कीम के तहत वाहन टैक्स पर 75% तक छूट देने का प्रस्ताव है।
इसी तरह से दो पहिया वाहन पर Bihar Govt EV Policy 2023 के तहत पहले 10000 वाहन खरीदने वालों को 7500 रुपया तक की छूट के साथ वाहन टैक्स में 75 % तक की छूट दी जाएगी।
Bihar EV Subsidy 2023 : की प्रमुख बातें
बिहार सरकार की इलेक्ट्रिक वाहन नीति 2023 पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर मिलेगा। Bihar Govt EV Policy 2023 की प्रमुख बातें इस प्रकार है ।
- दोपहिया वाहन खरीदने वालों को पहले 10000 वाहन खरीदने वालों को 5000 रुपया की छूट
- दोपहिया वाहन खरीदने वाले पहले 10000 वाहन खरीदने वालों को SC/ST को 7500 रुपया की छूट
- दोपहिया वाहन खरीदने वाले पहले 10000 वाहन खरीदने वालों को वाहन टैक्स में 75% तक की छूट
- तिपहिया वाहन खरीदने वालों को रजिस्ट्रेशन में 50 प्रतिशत की छूट
- तिपहिया मालवाहक वाहन खरीदने वालों को रजिस्ट्रेशन में भी 50 प्रतिशत छूट
- चार पहिया पैसेंजर व्हीकल खरीदने वाले पहले एक हजार की खरीद पर प्रति किलोवाट 10 हजार एवं अधिकतम सवा लाख की छूट
- चार पहिया पैसेंजर व्हीकल खरीदने वाले अनुसूचित जाति जनजाति को पहले एक हजार वाहन खरीदने वालों को पर प्रति किलोवाट 10 हजार एवं अधिकतम 1.5 लाख की छूट
- पहले एक हजार चार पहिया वाहन खरीदने वालों को मोटर वाहन टैक्स में 75 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
- पहले एक हजार चार पहिया वाहन के बाद जो चार पहिया वाहन खरीदेंगे उन्हें मोटर वाहन टैक्स में 50 प्रतिशत की छूट मिलेगी।
- भारी इलेक्ट्रिक मोटर वाहन (बस और मालवाहक) को मोटर वाहन कर में दो वर्षो के लिए 75 % तक छूट मिलेगी ।
भारी इलेक्ट्रिक मोटर वाहन (बस और मालवाहक) को मोटर वाहन कर में दो वर्ष के बाद 50% तक छूट मिलेगी
Bihar EV Subsidy 2023 :चार्जिंग स्टेशन में सब्सिडी मिलेगा
पहले 300 A.C. चार्जर की स्थापना के लिए के लिए
- उपकरण की खरीद पर 75 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगा।
- चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के लिए 25 हजार सब्सिडी मिलेगा।
- यह राशि मैक्सिमम 1.5 लाख तक होगी।
पहले 300 D.C. चार्जर की स्थापना के लिए के लिए
- पकरण की खरीद पर 75 प्रतिशत सब्सिडी मिलेगा।
- चार्जिंग स्टेशन की स्थापना के लिए 25 हजार सब्सिडी मिलेगा।
- यह राशि मैक्सिमम 1.5 लाख तक होगी।
Bihar EV Subsidy 2023 के तहत बिहार सरकार ,निजी एवं कमर्शियल सभी वाहनों के साथ चार्जिंग स्टेशन लगाने वालों को भारी – भरकम छूट की घोषणा की है ,YH पहले आओ – पहले पाओ के आधार पर मिलेगा ।
For More Update in English Click
इलेक्ट्रिक व्हीकल के बारे में अपडेट के लिए पढ़ें