Saturday, December 21, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateHero Vida V1 Pro : मात्र 138.70 रुपये में लाएं Excellent फीचर...

Hero Vida V1 Pro : मात्र 138.70 रुपये में लाएं Excellent फीचर वाला स्कूटी अपने घर, ईयर एन्ड के अनोखे ऑफर का लाभ उठाएं !

Hero Vida V1 Pro: भारत में ऑटोमोबाइल सेक्टर का काफी बड़ा बाजार है . यहां ऑटोमोबाइल सेक्टर में बिजिनेस की बड़ी संभावनाएं है। इसे देखते हुए ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरिंग करने वाली कंपनियां तरह-तरह के प्रयोग करती रहती है।

दिनों दिन पेट्रोल की बढ़ती हुई कीमत के कारण भी लोग इलेक्ट्रिक व्हीकल को एक विकल्प के रूप में ले रहे हैं । लोगों के रुझान को देखते हुए कई कंपनियां नए इलेक्ट्रिक बाइक और स्कूटर की निर्माण कर रही है । हालाँकि अभी e-vehicle की कीमत पेट्रो से चलने वाली गाड़ी की कीमत से ज्यादा है । फिर भी खास तौर पर दोपहिया वाहन की डिमांड तेजी से बढ़ रही है ।

Hero Vida V1 Pro Specification
Hero Vida V1 Pro
Social Media

कंपनियां लगातार मार्किट में प्रतिस्पर्धा के कारण नये- नये ऑफर के साथ अपनी व्हीकल को लोगों के सामने पेश कर रही है । यहां हम आपको हीरो कम्पनी की स्कूटर Hero Vida V1 Pro पर मिल रहे शानदार ऑफर तथा इसके ‘Key feature’ के बारे में बताएंगे। इस ऑफर में आप 138.70 रुपये प्रति दिन पर यह शानदार गाडी आपका हो जायेगा ।

Hero Vida V1 Pro Specification

किसी भी e-vehicle का मोटर और बैटरी मेन कॉम्पोनेन्ट होता है . Vida V1 Pro में पावरफुल मोटर और बैटरी दिया गया है । Vida V1 Pro e-scooter का मोटर 6000 वाट का दिया गया है । साथ ही पावरफुल बैटरी से लैस किया गया है ।

Vida V1 Pro Specification

Description Specification
इंजन और ट्रांसमिशन  Hero Vida V1 Pro
मोटर टाइप PMSW
मोटर पावर 6 kW
टार्क 25 Nm
बैटरी और चार्जिंग डिटेल्स 
बैटरी टाइप लिथियम  आयन
बैटरी कैपेसिटी  (KWh) 3.94 (2×1.97KWh)
होम चार्जिंग  (Removable Batteries) 5 hr 55 min (for 2 Batteries)
पोर्टेबल चार्जर 5hr 55min
फ़ास्ट चार्जिंग 1.2 Km/min
फ्यूल और परफॉरमेंस 
फ्यूल इलेक्ट्रिक
रेंज 165 Km/Charge
टॉप  स्पीड 80 Kmph
अक्सेलरेशन (0 – 40 Kmph) 3.2s
डाइमेंशन्स और बजन 
सीट हाइट 780mm
ग्राउंड क्लीयरेंस 155mm
कर्ब का बजन 125Kg
व्हीलबेस 1301mm
सीटिंग कैपेसिटी 2 Nos
व्हील,टायर्स &ब्रेक 
व्हील टाइप एलाय व्हील्स
टायर साइज 12 inch
फ्रंट ब्रेक डिस्क
रियर ब्रेक ड्रम (with CBS)

 

Vida V1 Pro Features

इस इलेक्ट्रिक स्कूटी में कई खूबसूरत फीचर्स दिए गए हैं .लो बैटरी अलर्ट, एंटी डेप्थ, रोड साइड कॉल और मैसेजिंग के अलावा चार्जिंग स्टेशन से लेकर के मोबाइल चार्ज करने की  सुविधा से इसे शानदार स्कूटी बनाया गया है ।

Special Features
Seat Type सिंगल
स्टार्टिंग रिमोट  स्टार्ट , पुश बटन  स्टार्ट
डिस्प्ले 7 Inch, TFT, टचस्क्रीन
स्पीडोमीटर डिजिटल
ओडोमीटर डिजिटल
क्लॉक डिजिटल
ट्रिप  मेटे r डिजिटल
गराडाबिलिटी 20°
सीट के निचे स्टोरेज 26 L
रुईसे  कण्ट्रोल        Yes
इंटरनेट कनेक्टिविटी Yes
मोबाइल  एप्लीकेशन Yes
चार्जिंग  पॉइंट Yes
लौ  बैटरी  इंडिकेटर Yes
पैसेंजर  फुटरेस्ट Yes
प्रोजेक्टर  हेडलाइट्स Yes
जो  फेंसिंग Yes
एंटी  थेफ़्ट  अलार्म Yes
नेविगेशन Yes
कीलेस  इग्निशन Yes
Vida V1 Pro Range And Top Speed 

यह स्कूटर पावरफुल मोटर के साथ दिया गया है , इस  पावरफुल मोटर के कारण इस Vida V1 Pro Range And Top Speed भी काफी अच्छा है  . 80KM/hr मिलेगा । साथ ही इसका एक्सीलेंट टॉप रेंज – 165 Km/Charge मिलेगा ।

Vida V1 Pro price In India

Vida V1 Pro price In India

Vida V1 Pro price In India की कीमत की बात करें तो इसका एक्स शोरूम कीमत 126000 रुपये है वहीं पर इसकी ऑन रोड प्राइस 131420 रुपये है . इस  कीमत में आपके लोकेशन के हिसाब से थोड़ा फर्क देखने को मिल सकता है

EMI की सुविधा 

कम्पनी के तरफ से यह स्कूटी 13000 के डाउन पेमेंट के साथ के 3 वर्ष के लिए 3800 रुपये मासिक EMI पर अपने घर ला सकते हैं । 3800.00 EMI 9.7% की वार्षिक ब्याज दर के हिसाब से calculate किया गया है । 3 वर्ष के बाद यह स्कूटी व्याज मुक्त हो जायेगा ।

  • अगर प्रति दिन का हिसाब देखें तो EMI – 3800/30 =126.67
  • डाउन पेमेंट राशि को अगर प्रति वर्ष में बाँट दिया जाये तो  13000/3 = 4333.34
  • डाउन पेमेंट राशि को अगर प्रति महीने में बाँट दिया जाये तो  4334.33/12 = 361.12
  • डाउन पेमेंट राशि को अगर प्रति दिन में बाँट दिया जाये तो  361.12/30 = 12.03
  • प्रति दिन का पेमेंट (EMI + डाउन पेमेंट)  – 126.67 + 12.03 = 138.70
  • कुल भुगतान – 3800*36+13000 = 149800 रुपये 

पावर फूल मोटर, शानदार रेंज 165 Km तथा Excellent फीचर वाला स्कूटी अनोखे ‘Year End Offer’ का लाभ उठाकर अपने घर ला सकते हैं ।

E-scooter ऑफरअपडेट के लिए  क्लिक करें 
For More Update of e-Scooter Click Here
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular