Monday, December 23, 2024
spot_img
HomeNewsखुशबरी,Indian Post Recruitment 2023-पाएं सरकारी नौकरी 1899 पदों पर बम्पर भर्ती, सैलरी...

खुशबरी,Indian Post Recruitment 2023-पाएं सरकारी नौकरी 1899 पदों पर बम्पर भर्ती, सैलरी 25000 – 81000 तक,10th एवं स्नातक पास लोगों के लिए सुनहरा अवसर ,जल्दी करें ।

Indian Post Recruitment 2023: आज बेरोजगारी बहुत बड़ी समस्या है .काफी बड़ी संख्या में पढ़े लिखे बेरोजगार युवा जॉब की खोज में भटक रहे है। इंडियन पोस्ट के तरफ से बेरोजगार युवकों को दिवाली का तोहफा दिया गया है।10वीं और ग्रेजुएट पास  युवकों के लिए इंडियन पोस्ट में नौकरी पाने का सुनहरा अवसर है। अगर आप भी Indian Post Recruitment 2023 में अप्लाई करना चाहते हैं , तो यहां हम आपको स्टेप बाय स्टेप पूरी प्रक्रिया बताएंगे इसीलिए इस आर्टिकल के अंत तक आप बने रहिएगा

Indian Post Recruitment 2023 :में कुल रिक्तियों की संख्या 

Indian Post Recruitment 2023 में  विभिन्न पदों पर कुल 1899 पदों पर  बहाली की जाएगी । यह बहाली भारतीय स्पोर्ट्स कोटा के तहत की जाएगी।

किन पदों पर भर्ती की जाएगी एवं उम्र सीमा क्या है ?

  • डाक असिस्टेंट – 18-27 वर्ष
  • सॉर्टिंग असिस्टेंट – 18-27 वर्ष
  • पोस्टमैन – 18-27 वर्ष
  • मेल गार्ड – 18-27 वर्ष
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ – 18-25 वर्ष
Indian Post Recruitment 2023
postal Deptt recruitmenr

Indian Post Recruitment 2023:योग्यता क्या है ?

  • डाक असिस्टेंट – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री साथ ही कंप्यूटर पर काम करने का नॉलेज होना चाहिए।
  • सॉर्टिंग असिस्टेंट – मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री साथ ही कंप्यूटर पर काम करने का नॉलेज होना चाहिए।
  • पोस्टमैन –  1) मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास 2) 10th या उसके ऊपर किसी एक विषय में संबंधित       सर्किल की स्थानीय भाषा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है । 3) कंप्यूटर पर काम करने का नॉलेज होना चाहिए। टू व्हीलर या कोई लाइट व्हीकल चलाने आना चाहिए 4) ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य
  • मेल गार्ड  – 1) मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं पास 2) 10th या उसके ऊपर किसी एक विषय में संबंधित       सर्किल की स्थानीय भाषा में उत्तीर्ण होना अनिवार्य है । 3) कंप्यूटर पर काम करने का नॉलेज होना चाहिए। टू व्हीलर या कोई लाइट व्हीकल चलाने आना चाहिए 4) ड्राइविंग लाइसेंस अनिवार्य
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ:-  किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 10th पास का डिग्री फोन चाहिए।

Indian Post Recruitment 2023: सैलरी कितनी होगी?

  • डाक असिस्टेंट level 4 – 25,500 रुपये – 81,100 रुपये
  • सॉर्टिंग असिस्टेंट level 4 – 25,500 रुपये – 81,100 रुपये
  • पोस्टमैन level 3 – 21,700 रुपये – 69,100 रुपये
  • मेल गार्ड level 3 – 21,700 रुपये – 69,100 रुपये
  • मल्टी टास्किंग स्टाफ level 1 – 18,000 रुपये – 56,900 रुपये

Indian Post Recruitment 2023:सेलेक्शन की प्रक्रिया क्या है  ?

Indian Post Recruitment 2023 में इडियन पोस्ट के द्वारा मेरिट लिस्ट बनायी जाएगी जिसका पूरा विवरण निचे दिए गौए लिंक पर क्लिक कर जानकारी ले सकता हैं ।

फॉर्म भरने के लिए आवेदन शुल्क कितना है ?

  • आवेदन शुल्क के रूप में 100 रुपये ऑनलाइन जमा करना होगा।
Indian Post Recruitment 2023आवश्यक लिंक 

1 – Indian Post Recruitment 2023: नोटिफिकेशन के लिए  क्लिक करें 

2 – आवेदन करने के लिए  क्लिक करें 

 

** जॉब्स से सम्बंधित अन्य जानकारी के लिए क्लिक करें 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular