Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeNewsJEE Mains 2024 Syllabus:NTA ने छात्रों को दी बड़ी राहत ,नया सिलेबस...

JEE Mains 2024 Syllabus:NTA ने छात्रों को दी बड़ी राहत ,नया सिलेबस जारी, स्टेट बोर्ड की सलाह के बाद कई टॉपिक्स हटाए गए – aajtakhub

 JEE Mains 2024 New Syllabus: NTA ने सिलेबस जारी कर दिया है। इसे आप NTA के साइट पर जाकर देख सकते हैं । नीट यूजी 2024 का नया सिलेबस पहले ही जारी हो गया है। NTA ने फिजिक्स,केमिस्ट्री एवं मैथमेटिक्स के कुछ चैप्टर स्टेट बोर्ड बोर्ड की सलाह पर हटा दिए हैं।

NTA ने 2024 में इंजीनियरिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन के लिए नया  सिलेबस जारी कर दिया है। आप इसे NTA के ऑफिसियल साइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर देख सकते हैं । 

JEE Mains 2024 Syllabus क्यों काम किया गया ?

NTA के अधिकारियों ने बताया क़ि CBSE & ICSE सहित कई स्टेट बोर्ड क्लास 9 से 12 तक के सिलेबस में COVID 19 महामारी के दौरान कटौती क़ि है । इसी कारण से JEE सिलेबस एक्सपर्ट और स्टेट बोर्ड के सलाह ओर निर्णय लिया गया है। 

JEE Mains 2024 Syllabus
JEE MAIN SYLLABUS CHANGED
SYMBOLIC

JEE Mains 2024 Syllabusकौन-कौन से टॉपिक हटाया गया है ?

  • फिजिक्स : कम्युनिकेशन सिस्टम और एक्सपेरिमेंटल स्किल्स के साथ 8 टॉपिक्स हटाए गए हैं ।
  • केमिस्ट्री : स्टेट ऑफ़ मैटर, थॉमसन एंड रदरफोर्ड एटॉमिक मॉडल्स एंड लिमिटेशंस ,सरफेस केमिस्ट्री ,जनरल प्रिंसिपल एंड प्रोसेस ऑफ़ आइसोलेशन ऑफ़ मेटल्स ,ई ब्लॉक एलिमेंट्स, हाइड्रोजन, पॉलीमर्स और केमिस्ट्री इन एवरीडे लाइफ , एन्वॉयरमेंटल केमिस्ट्री

मैथमेटिक्स : मैथमेटिकल इण्डक्शन्स, मैथमेटिकल रीजनिंग,थ्री डायमेंशनल केमिस्ट्री से कुछ चैप्टर कम किये हगाये हैं।

सिलेबस में कटौती सिर्फ JEE MAIN की परीक्षा के लिए किया गया है , JEE एडवांस के सिलेबस में कोई बदलाव नहीं हुआ है ।

NTA Exam schedule
Exam schedule 2024

JEE MAIN 2024 का रजिस्ट्रेशन कब शुरू होगा ?

JEE मैन का रजिस्ट्रेशन 1 नवंबर 2024 से शुरू हो गया है,आप NTA के साइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं । रजिस्ट्रेशन क़ि आखिरी तारीख 30 नवंबर 2024 है।

MAIN का एग्जाम कब लिया जायेगा ?

एनटीए के द्वारा जो शेड्यूल दिया गया है उसके अनुसार, जेईई मेन 2024 के परीक्षा दो सेशन में होगा ।

  • पहला सेशन का एग्जाम – 24 जनवरी – 1 फरबरी 2024
  • दूसरा सेशन का एग्जाम – 1 अप्रैल से 15 अप्रैल 2024

JEE MAIN 2024 का 1st सेशन का रिजल्ट कब आएगा ?

1st सेशन का रिजल्ट 12 फरबरी 2024 को जारी होगा ।

इसी प्रकार के अन्य जानकारी के लिए देखें 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular