Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeNewsKrystle Dsouza TV Actress New BMW Car, शानदार, ब्रांड न्यू, और लक्जरी...

Krystle Dsouza TV Actress New BMW Car, शानदार, ब्रांड न्यू, और लक्जरी बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज़ कार खरीदी

Krystle Dsouza TV Actress New BMW Car:टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने भी धनतेरस के अवसर पर चमचमाती नई बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज कार खरीदी है ।

इस कार को इसी वर्ष सितंबर महीने में इंडिया में लॉन्च किया गया था । Krystle Dsouza TV Actress New BMW Car के बारे में अभिनेत्री ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की ।टीवी एक्ट्रेस डिसूजा मिनरल वाइट रंग की कार खरीदी यह बीएमडब्ल्यू 630 एम स्पोर्ट सिग्नेचर सिक्स ग्रैंड टूरिज्म का स्पेशल वेरिएंट है यह कार सिक्स सीरीज में सबसे महंगी कार भी है।

Krystle Dsouza TV Actress New Car की कीमत 

Crystal Dsouza TV Actress New BMW Car की इंडिया में एक्स शोरूम कीमत  75.90 लाख है । यह 06 सीरीज की सबसे महँगी कार है ।

Krystle Dsouza TV Actress New Car फीचर्स 

Krystle Dsouza TV Actress New BMW Car
Krystle Dsouza TV Actress with BMW Car
Social media
Krystle Dsouza TV Actress New BMW Car के फीचर्स की बात करें तो यह बीएमडब्ल्यू कार जेस्चर कंट्रोल के साथ आता है . इसमें 12.3 इंच का इन्फोटेनमेंट डिस्प्ले और उसी आकार का फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें दो 10.25 इंच टच स्क्रीन दिया गया है .इस कार में रिमोट कंट्रोल पार्किंग keyless एंट्री हरमन कार्डन सराउंड साउंड सिस्टम और एंबिएंट लाइटिंग के साथ बीएमडब्ल्यू डिस्प्ले भी  है। इसके अलावा स्क्रीन मिररिंग और दो यूएसबी पोर्ट के साथ एक रियर सीट मनोरंजन सिस्टम भी दिया गया है। इसके अलावे सेफ्टी फीचर्स का भी ध्यान रखा गया है।
Krystle Dsouza TV Actress New Car स्पेसिफिकेशन 
Krystle Dsouza TV Actress New BMW Car  के इंजन की बात करें तो इसका इंजन 2.0 लीटर ,4 सिलेंडर पेट्रोल इंजन के साथ आता है। इसकी इंजन 261.5 BHP का पावर जेनरेट करता है। साथ ही 400 न्यूटन मीटर का Torque जनरेट करता है। इंजन का गियर बॉक्स 8 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन सिस्टम के साथ जोड़ा गया है .यह गाड़ी 6.5 सेकंड में 0 किलोमीटर से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ सकती है .
Krystle Dsouza का करियर 

प्रोफेशनल करियर में क्रिस्टल ने 2021 में फिल्म चेहरे से बॉलीवुड में देवी किया था। उन्होंने कई टीवी धारावाहिक में भी काम किया है। उनके धारावाहिकों में  नई पहचान – साक्षी मोदी, ब्रह्मराक्षस – रैना शर्मा और बेलन वाली बहू में रूपा अवस्थी जैसी  रोल के लिए जाना जाता है ।

इस प्रकार के अन्य जाँजरी के लिए पढ़ें 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular