Krystle Dsouza TV Actress New BMW Car:टीवी एक्ट्रेस क्रिस्टल डिसूजा ने भी धनतेरस के अवसर पर चमचमाती नई बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज कार खरीदी है ।
इस कार को इसी वर्ष सितंबर महीने में इंडिया में लॉन्च किया गया था । Krystle Dsouza TV Actress New BMW Car के बारे में अभिनेत्री ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया पर साझा की ।टीवी एक्ट्रेस डिसूजा मिनरल वाइट रंग की कार खरीदी यह बीएमडब्ल्यू 630 एम स्पोर्ट सिग्नेचर सिक्स ग्रैंड टूरिज्म का स्पेशल वेरिएंट है यह कार सिक्स सीरीज में सबसे महंगी कार भी है।
Krystle Dsouza TV Actress New Car की कीमत
Crystal Dsouza TV Actress New BMW Car की इंडिया में एक्स शोरूम कीमत 75.90 लाख है । यह 06 सीरीज की सबसे महँगी कार है ।
Krystle Dsouza TV Actress New Car फीचर्स
प्रोफेशनल करियर में क्रिस्टल ने 2021 में फिल्म चेहरे से बॉलीवुड में देवी किया था। उन्होंने कई टीवी धारावाहिक में भी काम किया है। उनके धारावाहिकों में नई पहचान – साक्षी मोदी, ब्रह्मराक्षस – रैना शर्मा और बेलन वाली बहू में रूपा अवस्थी जैसी रोल के लिए जाना जाता है ।
इस प्रकार के अन्य जाँजरी के लिए पढ़ें