Sunday, December 22, 2024
spot_img
HomeNewsNana Patekar Slaps Fan Shocking फैंस के साथ साथ अभद्र बर्ताव,सेल्फी के...

Nana Patekar Slaps Fan Shocking फैंस के साथ साथ अभद्र बर्ताव,सेल्फी के बदले थप्पड़ जड़ दिया ,वी​डियो देख फैंस गुस्से में —

Nana Patekar Slaps Fan:अभी हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है उसमें यह देखा जा रहा है कि नाना पाटेकर नेअपने फैंस को थप्पड़ जोड़ दिया ।
इस वीडियो के बारे में बताया जा रहा है कि यह वीडियो वाराणसी में एक शूटिंग सेट का है। इस समय नाना पाटेकर एक फिल्म की शूटिंग के लिए वाराणसी आए हुए हैं . वाराणसी में फिल्म जर्नी की शूटिंग चल रही है ।

Nana Patekar Slaps Fan वायरल वीडियो 

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर तौसीफ शेख नामक यूज़र ने अपलोड किया है वीडियो में साफ-साफ दिखाई दे रहा है की नाना पाटेकर शूटिंग सेट पर खड़े हैं,इस समय एक फैंस नाना पाटेकर के नजदीक आकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोशिश करता है। तभी आग बबूला हो जाते हैं और Nana Patekar Slaps Fan.

 

Nana Patekar Slaps Fan पर प्रतिक्रियाएं 

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही है । फैंस इससे काफी गुस्से में और आहत है।जिस फैंस ने इन्हें स्टार बनाया उसी फैंस के साथ इस तरह का व्यवहार कतई उचित नहीं कहा जा सकता

जर्नी फिल्म की शूटिंग वाराणसी में दशाश्वमेध घाट पर चल रही है। वैसे भी नाना पाटेकर अपने रूठे स्वभाव के लिए ही जाने जाते हैं।उनके स्वभाव के अनुसार ही फिल्मों में ज्यादातर उनका रोल भी उनके स्वभाव से मेल खता हुआ सख्त स्वभाव का ही रहता है । वैसे भी सेलिब्रिटीज को अपने फैंस के साथ इस प्रकार का व्यवहार  निंदनीय है।

कुछ दिन पहले ही जर्नी फिल्म की शूटिंग अस्सी घाट पर वहां की हरफन मौला जिंदगी को समेटे हुए रामधुन मूर्त की साथ संपन्न हुआ।

बॉलीवुड की अन्य ख़बरों के लिए क्लिक करें 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular