Nothing Phone 2a: आपको शायद जिस फ़ोन का लम्बे समय से इंतजार था वो आपके लिए मार्किट में लांच हो चूका है। इस स्मार्टफोन जो तो कीमत के हिसाब से एक आकर्षक डिज़ाइन और ढेर सारे फीचर्स के सुसज्जित आपके लिए बाजार में उपलब्ध हो गया है ।
Nothing Phone 1 और Nothing Phone 2 के बाद अब एक और नया स्मार्टफोन मार्केट में उपलब्ध है, जिसका नाम Nothing Phone (2a) है। इस फ़ोन का एक्चुअल डिटेल्स के बारे में कंपनी ने खुलासा कर दिया है। अब डिवाइस की कीमत, डिजाइन और स्पेसिफिकेशंस के बारे में खुलासा किया गया है।आइए आपको Nothing Phone 2a Price and specifications के बारे में डिटेल में जानते हैं
Nothing Phone 2a Price and Specifications
स बहु प्रतीक्षित फ़ोन को ३ वैरिएंट में 5000 mAh की बैटरी के साथ मार्केट में उतारा गया है। इसमें रियर कैमरा 50 MP तथा सेल्फी कैमरा 32 MP का दिया गया है। उम्मीद है यह फ़ोन युवाओं को आकर्षित करेगी।
Nothing Phone 2a Price in India:
Nothing Phone 2a price in India: सबसे पहले फोन की कीमत की बात कर लेते हैंl इस स्मार्टफोन की कुछ ऑनलाइन शॉपिंग साइट पर डिस्काउंट के साथ 12th मार्च 2024 से sell के लिए उपलब्ध होगी। 12 मार्च को एक दिन के लिए Rs 2000/- का स्पेशल डिस्काउंट के साथ Rs 19,999/- में उपलब्ध होगी। इसका बेसिक मॉडल 8GB (RAM)+ 128GB(ROM) की कीमत Rs 23,999 से शुरू होती है। कंपनी के मुताबिक नथिंग फोन (2a) की शुरुआती कीमत 23,999 रुपये है।
यह फोन यूजर्स को 8GB (RAM)+ 128GB(ROM), 8GB (RAM)+256 GB (ROM) and 12GB (RAM) + 256GB(ROM) तीन स्टोरेज वेरिएंट में उपलब्ध है। नथिंग फ़ोन (2a) ट्रांसपेरेंट डिजाइन के साथ आता है और यह काले और सफेद रंग विकल्प में मार्किट में उपलब्ध है।
Variant Price (RS)
8GB (RAM)+ 128GB(ROM) 23,999/-
8GB (RAM)+ 256GB(ROM) 25,999/-
12GB (RAM)+ 256GB(ROM) 27,999/-
इसे भी पढ़ें :–Samsung Galaxy S24: AI और तकनीक का ऐसा उपयोग की आप i-Phone भी भूल जाएंगे .
Nothing Phone 2a Specifications:
Nothing Phone 2a Specifications: इस फ़ोन में 6.7-इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले , जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा।
फोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Dimensity 7200 प्रोसेसर मिल सकता है।
इस फोन में दो 50 मेगापिक्सल के रियर कैमरे और फोन के साथ Sony IMX890 सेंसर है। फ्रंट में 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। यह शानदार फोटो और वीडियो लेने में सक्षम होगा।
साथ ही फोन में 5000mAh की बैटरी है, जिसके साथ वायरलेस और वायर दोनों चार्जिंग का सपोर्ट है। वायर के साथ महज 20 मिनट में फोन 50 Percent चार्ज हो जाएगा। जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी।
Nothing Phone 2a Design:
ऐसा बताया जा रहा है कि Nothing Phone 2a में नथिंग फोन (2) से पूरी तरह अलग डिजाइन देखने को मिलेगा ।इस फोन का फ्रेम एल्यूमीनियम का है जो कि 100% रिसाइकल है। इसमें 80% रिसाइकल प्लास्टिक का इस्तेमाल हुआ है।
फोन की बैक साइड में सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल देखने को मिलेगा, जिसमें हॉरिजोंटल रूप से दो कैमरा सेंसर होंगे। कैमरा द्वीप ग्लिफ एलईडी लाइट स्ट्रिप्स से घिरा होगा।
Nothing Phone 2a Launch Date:
Nothing Phone 2a Launch Date: इस फ़ोन को 5 मार्च 2024 को एक ग्लोबलं इवेंट में लांच किया गया है। फोन को लेकर लोगों के बीच अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। कंपनी के दावे के मुताबिक फ्लिपकार्ट से फोन को खरीदने के लिए 1 करोड़ से अधिक लोगों ने नोटिफाई-मी के बटन पर क्लिक किया है। यह फोन भारत समेत यूरोप, जापान और अन्य वैश्विक बाजारों में भी उपलब्ध होगा।
नथिंग Phone (2a) एक दमदार स्मार्टफोन है, जो अपनी कीमत के हिसाब से बेहतरीन स्पेसिफिकेशंस और डिजाइन है। यह फोन उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है जो एक किफायती स्मार्टफोन में बेहतरीन परफॉर्मेंस और कैमरा चाहते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Latest Mobile Phones in 2024 : Exciting New Features and Innovationsआर्टिफीसियल इंटेलिजेंस और तकनीक का ऐसा उपयोग की आप i-Phone भी भूल जाएंगे
2. ओप्पो का एलान,शीघ्र भारत में लांच करेगा cheap and the Best फ़ोन, जानिए इस धांसू फ़ोन के बारे मे
[…] Nothing Phone 2a: अगर आप नए साल में गर्लफ्रेंड को … […]