Tuesday, December 3, 2024
spot_img
HomeSportWorld Cup 2023 : इंग्लैंड से भिड़ेगा टीम इंडिया,जानें पिच रिपोर्ट, टाइम...

World Cup 2023 : इंग्लैंड से भिड़ेगा टीम इंडिया,जानें पिच रिपोर्ट, टाइम और वेन्यू समेत सभी खास बातें

INDIA vs ENGLAND World Cup 2023: वर्ल्ड कप 2023 में टीम इंडिया 5 मैच खेल चुकी है ,इन सभी मुकाबलों में उसे जीत।मिली है । इस टूर्नामेंट में एकमात्र भारतीय टीम ही है, जिसे अब तक किसी भी मुकाबले में हाव का मुंह नहीं देखना पड़ा है । टीम इंडिया फिलहाल World Cup 2023 की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर चल रही है. इन 5 जीत के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में पहुंचने की दहलीज पर भी आ गयी है ।अगर टीम इंडिया अपना अगला मुकाबला जीत लेती है तो उसकी सेमीफाइनल का टिकट पक्का  हो जायेगा।

देखें पॉइंट टेबल (Updated on 23 .10 .2023)

Team Played Won Lost Points Net Run Rate
1. India 5 5 0 10 +1.353
2. New Zealand 5 4 1 8 +1.481
3. South Africa 4 3 1 6 +2.212
4. Australia 4 2 2 4 -0.193
5. Pakistan 5 2 3 4 -0.400
6. Afghanistan 5 2 3 4 -0.969
7. Bangladesh 4 1 3 2 -0.784
8. Netherlands 4 1 3 2 -0.790
9. Sri Lanka 4 1 3 2 -1.048
10. England 4 1 3 2 -1.248

वर्ल्ड कप टीम स्क्वार्ड,नियम आदि जानने के लिए क्लिक करें 

WORLD CUP 2023:इंडिया व् इंग्लैंड भिड़ंत,समय और वेन्यू 

टीम इंडिया अब अपने अगले मुकाबले में डिफेंडिंग चैं पियन इंग्लैंड से मकाबला करती नजर आएगी. यह मुकाबला विवार (29 अक्टूबर) को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा. लखनऊ के अटल बिहारी वाजपेयी एकाना क्रिकेट

टीम इंग्लैंड का फ्लॉप परफॉर्मेंस 

वर्ल्ड कप 2019 की चैंपियन टीम इंग्लैंड इस वर्ल्ड कप में अब तक अच्छा परफॉरमेंस देने मरीन नाकामयाब रहा है या कहें तो फ्लॉप रहा है। इस टीम ने 4 मुकाबले खेले हैं और उसमें से केवल एक में जीत हाथ लगी है. जिस तीन मुकाबलों में इंग्लैंड की टीम हारी है,वह सभी एकतरफा मुकाबले रहे हैं ।पॉइंट्स टेबल की बात करें तो टीम इंग्लैंड फिलहाल 9वें स्थान पर मौजूद है. उसका सेमीफाइनल में भी पहुंचन अब मुश्किल लग रहा है ।

World Cup 2023
WORLD CUP cricket MATCH

भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड

इंडिया और इंग्लैंड के बीच अब तक 106 मुकाबले हुए हैं । इनमें  इंडियन टीम ने 57 मैच जीते हैं, जबकि इंग्लैंड की टीम 44 मैच जीती है ।यानी हेड टू हेड मुकाबलों में टीम इंडिया इंग्लैंड पर हावी दिख रही है । हालांकि वर्ल्ड कप मुकाबलों में इंग्लैंड टीम का प्रदर्शन बेहतर रहा है। वर्ल्ड कप में टीम इंडिया और इंग्लैंड 8 बार भिड़ी हैं. यहां 4 बार (50%) इंग्लैंड और 3 बार (37.5%) टीम इंडिया को जीत मिली है. एक मैच टाई हो गया था।

WORLD CUP 2023 इंडिया व् इंग्लैंड भिड़ंत,जाने पिच रिपोर्ट (PITCH REPORT)

स्टेडियम में यह रोमांचक भिड़ंत होगा। इस मैदान पर वर्ल्ड कप के तीन मुकाबले खेले गए हैं. इनमें एक मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम जीती है, जबकि बाकी दो मैचों में चेस करने वाली टीम को सफलता मिली है।तीनों ही मैचों में बल्लेबाजी इतनी आसान नहीं रही है। इस पिच पर स्पिनर्स और फास्टर्स दोनों के लिए सामान रूप से मदद मिलने की  उम्मीद है। इस स्टेडियम में अब तक 11 मैच खेले गए हैं उनमे तीन मैच में पहले बैटिंग करने बारे को जीत मिली है जबकि आठ बार चेस करने बाली टीम को जीत मिली है । इससे कहा जा सकता है की जो भी टीम टॉस जीतेगा वह पहले बॉलिंग करना चाहेगा। इस स्टेडियम में पहले बैटिंग करते हुए औसत स्कोर 226 है । जबकि मैक्सिमम स्कोर साउथ  अफ्रीका का WORLD CUP 2023 में ऑस्ट्रेलिआ के खिलाफ 311/7 है । 

उम्मीद है की इंडिया व् इंग्लैंड मैच में 255 -280 के बीच रन बनने की संभावना है। अगर 275 से ज्यादा स्कोर होता है तो लखनऊ वालों को काफी रोमांचक मैच देखने को मिलेगा।

इंडिया व् इंग्लैंड भिड़ंत, जाने मौसम का हाल (WEATHER REPORT)

रविवार 29 अक्टूबर को मैक्सिमम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस तथा मिनिमम तापमान 18 डिग्री रहने का अनुमान है। हवा की रफ़्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी। क्लाउड कवर 53% होगा लेकिन वरिष्ठ की कोई संभावना नहीं है।

Read More

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular