Tuesday, December 3, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateXpeng AeroHT Car 2024: Good News,सपना बना हकीकत ,बहुत जल्द हवा में...

Xpeng AeroHT Car 2024: Good News,सपना बना हकीकत ,बहुत जल्द हवा में उड़ने वाली कार आने जा रही है , कम्पनी ने इसका डेमो दिया ।

Xpeng AeroHT:हवा में उड़ने वाली कार अब मात्र यह एक सपना नहीं बल्कि हकीकत बनने जा रहा है। इस सपने को हकीकत में बदलने का काम चीन की कंपनी Xpeng AeroHT ने किया है। इस कंपनी को लो एल्टीट्यूड एक्सप्लोरेशन के क्षेत्र में पिछले 10 वर्ष का अनुभव है।

Xpeng AeroHT : कम्पनी के बारे में 

AeroHT कंपनी की स्थापना साल 2013 में हुई थी, बाद में साल 2020 में Xpeng कंपनी द्वारा इसे अधिग्रहित कर लिया गया और यह कंपनी दोनों को मिलाकर  एयरोएचटी एक्सपेंग बन गयी । अभी तक यह कंपनी पांच बेहतरीन इलेक्ट्रिक कारें लांच कर चुकी है। अब यह कंपनी हवा में उड़ने वाली कार को बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह आश्वस्त दिख रही है।

अभी हाल ही में इस कंपनी ने कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स शो (CES)2024 जो अमेरिका में  संपन्न हुआ उसमें इस कार  की डेमो किया गया। कंपनी के अनुसार हवा में उड़ने वाली कर अब एक कॉन्सेप्ट नहीं बल्कि बहुत जल्द हकीकत बनने जा रहा है।

ऑटोमोबाइल सेक्टर में यह एक बहुत बड़ा बदलाव ला सकता है। आये  दिन सड़क पर जाम की समस्या से लोग जूझते रहते हैं। इस कर को बाजार में आ जाने के बाद इस तरह की रोज-रोज के जाम की समस्या से काफी हद तक मुक्ति पाया जा सकता है।

कंपनी का कहना है कि हम इस कार को बाजार में उतारने के लिए पूरी तरह से गंभीर हैं। उसके अनुसार कुछ कागजी प्रक्रिया पूरी हो जाने के बाद इस साल के अंत तक बुकिंग चीन में प्रारंभ हो जाएगी तथा इस कार को साल 2025 के अंत तक कंज्यूमर को डिलीवर कर दिया जाएगा। एशिया की सबसे बड़ी फ्लाइंग कार बनाने वाली कंपनी का दावा है कि कार  को बाजार में उतरने के बाद ट्रांसपोर्टेशन के क्षेत्र में क्रांति आ सकता है।

कंपनी के अनुसार इस कार की डिजाइन दो हिस्सों में बना हुआ है। जिसके कारण सड़क पर दौड़ने के साथ-साथ इसे  हवा में भी उड़ने की सुविधा प्रदान करता है।इस कार में इलेक्ट्रिक वर्टिकल टेक ऑफ और लैंडिंग की सुविधा मिलेगा।
इस कार में दो प्रकार के ट्रांसपोर्टेशन मोड्स मिलेंगे, जो एक स्विच के द्वारा ऑपरेट होगा। इस स्विच के द्वारा आप इस कार को टेरेस्टेरियल या एरियल मोड में स्विच कर सकते हैं। इस कार का एरियल मोड के द्वारा कार को वर्टिकल टेक ऑफ कर हेलीकॉप्टर की तरह लो एल्टीट्यूड पर ले जा सकते हैं, वही ग्राउंड मॉड्यूल सिलेक्शन के द्वारा आप सड़क पर एक कार की तरह यूज कर सकते हैं।

ASUS Zenbook Duo [2024]: एक लैपटॉप, दो डिस्प्ले, अनगिनत कहानियां, ज़ेनबुक डुओ, Multitasking का नया राजा!

Xpeng AeroHT Car लॉन्चिंग की तैयारी  

कंपनी ने लास वेगास कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक शो 2024 में प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए बताया कि इस कार को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि इसे प्राइवेट अथवा पब्लिक दोनों प्रकार से यूज किया जा सकता है। कंपनी के अनुसार किसी प्रकार की इमरजेंसी पड़ने पर इसका इस्तेमाल रेस्क्यू ऑपरेशन में भी संभव है। कंपनी के द्वारा यह पहला मौका है जब इस कार की डेमो चीन के बाहर किसी दूसरे देश में किया गया है।

कंपनी ने दावा किया है कि यह लैंड एयरक्राफ्ट करियर फ्यूचर का ट्रांसपोर्टेशन बनने वाला है। यह बात एक कॉन्सेप्ट नहीं बल्कि बहुत जल्द हकीकत में बदलने जा रहा है। कंपनी के अनुसार कड़ी रिसर्च एवं डेवलपमेंट की सारी प्रक्रिया को पार करते हुए अब उत्पादन के स्तर पर आ चुका है। कम्पनी इसकी बहुत जल्द उत्पादन शुरू करने की तैयारी में है।

Xpeng AeroHT Car Race in UAE

फ्लाइंग कार का क्रेज लोगों में देखने को मिल रहा है .इसी एग्जिबिशन शो में हुंडई नेवी अपनी फ्लाइंग कर का कॉन्सेप्ट पेश किया है। अभी यूनाइटेड अरब अमीरात में अप्रैल 2024 में कार की रेस आयोजित की जा रही है। यह रेस ऑटोनोमस मोड  यानो बिना ड्राइवर का होगा ।

 


Xpeng AeroHT Car Features

इस कार के फीचर्स एवं स्पेसिफिकेशन अभी डिक्लोसे नहीं किया गया है । लेकिन जितना जानकारी मिला है उसके अनुसार इस फ्लाइंग कार में निम्न प्रकार के फीचर्स मिल सकते हैं ।

Xpeng AeroHT Car (ग्राउंड मॉड्यूल फीचर्स)

  • सीटिंग कैपसिटी  – इसमें 4-5 पैसेंजर्स
  • रेंज बढ़ाने वाले इलेक्ट्रिक पावरट्रेन मिलेगा
  • एक्सेल – 3 nos तथा व्हील 06 nos का कॉम्बिनेशन होगा
  • ऑल-व्हील  ड्राइव सिस्टम
  • रियर व्हील स्टीयरिंग

Xpeng AeroHT Car  (एयर मॉड्यूल फीचर्स)

  • वर्टिकल टेक-ऑफ एवं लो-एल्टीट्यूड (कम उंचाई) पर उड़ने की क्षमता
  • कम्पलीट इलेक्ट्रिक पायलेटेड एयरक्रॉफ्ट
  • फुलप्रूफ सेफ्टी फीचर्स
  • ड्राइविंग मोड – 2 nos ,(मैनुअल और ऑटोमेटिक ड्राइविंग मोड्स)
  • 270 डिग्री पैनोरेमिक टू-पर्सन कॉकपिट

Xpeng AeroHT Car Price

Xpeng AeroHT Car Price के बारे में अभी कोई खुलासा नहीं हुआ है । उम्मीद है कि चीन में 2024 के अंत तक लॉन्चिंग के समय कीमत कि जानकारी दी जाएगी ।

इसे भी पढ़ें  

1-10 Largest Temple in the world: आइये चलें, biggest temple in the world के आध्यात्मिक सफर पर।

2-SamSung Transparent MicroLed Tv: अरे बाप रे! दीवार गायब, टीवी हवा में, लेकिन कीमत सुनकर आप चौंक जाएगें !

3-

RELATED ARTICLES

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular