Korean कंपनी सैमसंग में भारत में अपना पहला Enterprise Focused रग्ड स्माटफोन Samsung Galaxy Xcover 7 लॉन्च कर दिया है। यह कंपनी का पहला Enterprise फोकस्ड स्मार्टफोन है।ग्लोबल लेवल पर तो कंपनी ने इसको पिछले महीने ही लॉन्च इसे लांच कर दिया था, लेकिन इंडिया में इस इस महीने यानि फरवरी 2024 में लॉन्च किया गया है।
इस स्मार्टफोन के दो एडिशन लॉन्च किए गए हैं, Standard एडिशन और दूसरा Enterprise एडिशन।
Samsung Galax Xcover 7 IP68 सर्टिफिकेशन और मिलिट्री ग्रेड सर्टिफिकेशन (MIL-810 H) के साथ आता है।
इसका स्टैंडर्ड एडिशन 1 साल की वारंटी और Enterprise एडिशन 2 साल की वारंटी के साथ आता है। गैलेक्सी Xcover 7 एक प्रोग्रामेबल key की शॉर्टकट key push-to-talk, बारकोड स्कैनिंग और Quick Access to स्पेसिफिक एप्लीकेशन के साथ आता है।
यह IP68 रेटेड स्मार्टफोन वाटर एंड डस्ट रेजिस्टेंट तो आता ही है, साथ ही इस डेढ़ मीटर पानी के अंदर भी इसे इस्तेमाल किया जा सकता है, यानि इस पर पानी का कोई भी असर नहीं होगा।
Samsung Galaxy Xcover 7 Display:
Samsung Galaxy Xcover 7 Display: यह स्मार्टफोन 6.6 इंच फुलएचडी स्क्रीन (1080X2408) के TFT SCREEN के साथ आता है इसके स्क्रीन का रिफ्रेश रेट 60 हर्ट्ज और एस्पेक्ट ratio 20:9 है। डिस्प्ले के लिए Corning Gorilla Glass Victus+ प्रोटेक्शन के साथ आता है। इस डिवाइस में एंड्राइड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ आता है। यह फोन ड्यूल सिम को सपोर्ट के साथ आता है।
Samsung Galaxy Xcover 7 specifications:
Samsung Galaxy Xcover 7 specifications: अगर हम इस स्मार्टफोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो तो इसमेंऑक्टा कोर मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6100 प्रोसेसर के साथ आता है। इसके कैमरे की बात की जाए 50 MP primary एंड rear camera तथा हैंडसेट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए 5mp कैमरा दिया गया है। यह ru फोन 6GB इंटरनल मेमोरी और 128 जीबी एक्सटर्नल मेमोरी के साथ आता है। एक्सटर्नल मेमोरी को माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 1TB तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 4050 mAh की रिमूवेबल बैटरी दी गई है।
Samsung Galaxy Xcover 7 Additional features:
Samsung Galaxy Xcover 7 Additional features: अगर हम इसके एक्स्ट्रा फीचर और कनेक्टिविटी की बात करें तो Samsung Galax Xcover 7 ५ग, 4G एलटी, वाई-फाई 802.11, वाई-फाई डायरेक्ट, ब्लूटूथ 5.3, एनएफसी और यूएसबी टाइप सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैंर इस फोन की डाइमेंशन की बात की जाए तो 169*80.1 *10.2 mm और इसका वजन 240 ग्राम है। यह डिवाइस यूएसबी टाइप 15 W फ़ास्ट चार्जिंग के साथ आता है। इस फोन में ऑथेंटिकेशन के लिए फेस रिकॉग्निशन जैसे फीचर मौजूद है। इस स्मार्टफोन के और Additional फीचर्स की बात की जाए तो एक्सीलरोमीटर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, ज्योमैग्नेटिक सेंसर, लाइट सेंसर और गायरो सेंसर के साथ आता है।
Samsung Galaxy Xcover 7 price in India:
samsung galaxy Xcover 7 price in India : अगर इसकी प्राइस की बात की जाए तो इसके इंटरप्राइजेज एडिशन की कीमत इंडिया में 27530 और स्टैंडर्ड एडिशन की कीमत 27208 है। इसका स्टैंडर्ड एडिशन 1 साल की वारंटी और Enterprise एडिशन 2 साल की वारंटी के साथ आता है।
इसे भी पढ़ें ।