Friday, January 3, 2025
spot_img
HomeGadgetsXiaomi 14 Series Launch India: इंतजार खत्म! Xiaomi 14 सीरीज ने मचा...

Xiaomi 14 Series Launch India: इंतजार खत्म! Xiaomi 14 सीरीज ने मचा दी धूम – जानें क्या है खास

Xiaomi 14 Series Launch India: जिस स्मार्टफोन का आपको लंबे समय से इंतजार था, उसका कंपनी ने भारत में 5th मार्च 2024 को लॉन्च कर दिया है । हम बात कर रहे हैं चीनी टेक जॉइंट Xiaomi की । हम सभी लांच होने के पहले, श्ओमी के बेस मॉडल स्मार्टफोन को इंडिया में इंतजार कर रहे थे, लेकिन कंपनी ने अचानक सरप्राइज करते हुए इंडियन मार्केट में अपना फ्लैगशिप फोन का दो मॉडल लांच कर दिया है ।

Xiaomi 14 Series Launch India:

Xiaomi 14 Series Launch India:आपका लंबे समय इंतजार 5th मार्च 2024 को खत्म हो गया । जब टेक जॉइंट Chinese कंपनी ने अपने दो फोन का लॉन्चिंग किया। इन दो फोनो का नाम है श्ओमी 14 और श्ओमी 14 अल्ट्रा । इसमें Xioami 14, 11 मार्च 2024 से बिक्री के लिए ऑफिशल साइट पर उपलब्ध हो जाएगी तथा सहयोगी 14 अल्ट्रा 12 अप्रैल 2024 से उपलब्ध होगी ।

यह दोनों फ्लैगशिप मॉडल के नाम है श्ओमी 14 और श्ओमी 14 अल्ट्रा। अब हम लोग श्ओमी 14 सीरीज के फ्लैगशिप मॉडल के प्राइस, स्पेसिफिकेशन के बारे में डिटेल से जानने की कोशिश करेंगे ।

Xiaomi 14 Series Launch India
xioami 14(youtube)

Xiaomi 14 Specifications:

Xiaomi 14 Specifications: अगर इसकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अगर इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है ।अगर इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.36 inch LTPO AMOLED के साथ इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है।  इस फोन की डाइमेंशन 152.8 X 71.5 X8.2 mm (LxBXH) है,तथा इसका वजन 188 ग्राम है । इसमें एंड्रॉयड 14 ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल किया गया है। इसमें 4610 mAh Li-Polymer की नॉन रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है।

अगर इसके हम चार्जर की बात करें तो 90 वॉट wired चार्जर दिया गया है, जो की कंपनी के अनुसार 31 मिनट में फुल चार्ज कर देता है तथा 50 वॉट वायरलेस चार्जर का दिया गया है जिसकी की 100% चार्जिंग टाइम 46 मिनट है।
इसमें और Other फीचर्स की बात की जाए तो कई तरह के सेंसर दिए गए हैं जैसे Fingerprint (under display, optical), accelerometer, proximity, gyro, compass, barometer, color स्पेक्ट्रम जैसे premium features इस स्मार्टफोन में दिया गया है ।

यह फ़ोन तीन कलर में उपलब्ध है जेट ग्रीन, Matte ब्लैक और क्लासिक वाइट। इस फोन को ip68 रेटिंग प्रदान की गई है, यानी यह Dust free और वाटर रेसिस्टेंट है ।

इस स्मार्टफोन में 3 रियर कैमरा 50 MPऔर 1 सेल्फी कैमरा 32 MP Front में दिया गया है ।

Xioami 14 Price in India
xioami 14 ultra (youtube)

Xiaomi 14 Ultra Specifications:

Xiaomi 14 Ultra Specifications: अगर इसकी स्पेसिफिकेशन की बात करें तो अगर इसके स्पेसिफिकेशंस की बात करें तो इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है ।अगर इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें 6.7 inch LTPO AMOLED के साथ इस स्मार्टफोन में 120Hz का रिफ्रेश रेट है।  इस फोन की डाइमेंशन 152.8 X 71.5 X8.2 mm (LxBXH) है, तथा इसका वजन 188 ग्राम है । इसमें एंड्रॉयड 14 Hyperos का इस्तेमाल किया गया है । इसमें 5300 mAh Li-Polymer की नॉन रिमूवेबल बैटरी का इस्तेमाल किया गया है ।

अगर इसके हम चार्जर की बात करें तो 90 वॉट wired चार्जर दिया गया है, जो की कंपनी के अनुसार 31 मिनट में फुल चार्ज कर देता है तथा 50 वॉट वायरलेस चार्जर का दिया गया है जिसकी की 100% चार्जिंग टाइम 46 मिनट है।
इसमें और Other फीचर्स की बात की जाए तो कई तरह के सेंसर दिए गए हैं जैसे Fingerprint (under display, optical), accelerometer, proximity, gyro, compass, barometer, color स्पेक्ट्रम जैसे premium features इस स्मार्टफोन में दिया गया है ।

इस स्मार्टफोन में भी Xioami 14 की ही तरह 3 रियर कैमरा 50 MPऔर 1 सेल्फी कैमरा 32 MP Front में दिया गया है ।

Xiaomi 14 price in india:

xiaomi 14 price in india: श्ओमी 14 12 GB RAMऔर 512 GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है । इसकी कीमत श्ओमी के ऑफिसियल साइट पर Rs 59,999 रखी गई है । यह 11 मार्च 2024 को 12:00 Noon से साइट पर सेल के लिए अवेलेबल हो जाएगी ।इसे Xioami के ऑफिसियल वेबसाइट से भी Purchase किया जा सकता है ।

Xioami 14 ultra Price in India
xioami 14 ultra (Mint)

Xiaomi 14 Ultra price in india:

xiaomi 14 Ultra price in india: श्ओमी 14 Ultra 16 GB RAMऔर 512 GB UFS 4.0 स्टोरेज के साथ आता है । इसकी कीमत श्ओमी के ऑफिसियल साइट पर Rs 99,999 रखी गई है । यह 12 अप्रैल 2024 से 12:00 Noon से साइट पर सेल के लिए अवेलेबल हो जाएगी ।इसे Xioami के ऑफिसियल वेबसाइट से भी Purchase किया जा सकता है ।

निष्कर्ष : Xiaomi 14 price in india: अगर आप एक प्रीमियम फोन लेना चाहते हैं तो इसके सारे स्पेसिफिकेशन देखते हुए यह आपके लिए एक उपयोगी फोन साबित हो सकता है । इसकी कीमत थोड़ी ज्यादा जरूर है लेकिन लेकिन इसके सारे फीचर को देखते हुए यह कीमत आपको Justified लगेगा । इसमें दी गई उपरोक्त सारी जानकारी Xioami के ऑफिशल साइट पर उपलब्ध डाटा से लिया गया है । अगर आप इसे खरीदने के लिए इच्छुक हैं तो खरीदने से पहले एक बार नजदीक के मी स्टोर से जरूर कंफर्म करें ।

Read More:

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular