Thursday, November 21, 2024
spot_img
HomeAutomobile UpdateKIA Ev9 specifications: वर्ल्ड कारअवार्ड 2024 में कार ऑफ़ ईयर बनने के...

KIA Ev9 specifications: वर्ल्ड कारअवार्ड 2024 में कार ऑफ़ ईयर बनने के बाद,अब भारत में लांच की तैयारी,जानिए कब?

KIA Ev9 specifications: पिछले 20 सालों से ऑटोमोबाइल कंपनी किया ने वर्ल्ड कारअवार्ड ऑफ़ ईयर में लगातार अपनी उपस्थिति बनाए हुए हैं । कंपनी ने इस साल भी मजबूती के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज की है । इस साल 27 मार्च 2024 को न्यूयॉर्क में आयोजित वर्ल्ड कर ऑफ द ईयर 2024 में किया ने दो अवार्ड अपने नाम दर्ज किया । किया कंपनी की नई इलेक्ट्रिक कार KIA Ev9 वर्ल्ड कार ऑफ़ द ईयर अवार्ड और वर्ल्ड इलेक्ट्रिकल व्हीकल अवार्ड दोनों अपने नाम कर लिया ।

इस अवसर पर कंपनी के सीईओ ने कहा 2003 से शुरू किया गया यह अवार्ड ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री के लिए एक उत्कृष्ट उपलब्धियां का और उत्कृष्टता के लिए एक बेंचमार्क के रूप में विश्व स्तर पर प्रसिद्ध है। इस अवार्ड को जीतने के बाद हर किसी के अंदर किआ EV9 के बारे में जानने की उत्सुकता है । आईए अब हम लोग कि KIA Ev9 specifications, रेंज और प्राइस के बारे में पूरी जानकारी हासिल करेंगे ।

K[a Ev9
KIA ev9-exterior(Aurocarindia)

KIA Ev9 specifications:

KIA Ev9 specifications: किया EV9 SUV 5010 mm लंबा ,1,980 मिलीमीटर चौड़ी और 1,780 मिलीमीटर ऊंची है, और इसका Wheel base 3100 mm है, इसकी लंबाई लगभग स्टैंडर्ड रेंज रोवर की लेंथ के बराबर है ।

किया EV9 को बेसिकली CarMakers EGMP प्लेटफार्म पर डिजाइन किया गया है ।इसी प्लेटफार्म को करके हुंडई आयोनिक -5 और किआ EV6भी डिजाइन किया गया था । कंपनी ने EV9 के दो मॉडल बाजार में लाएगी स्टैंडर्ड रेंज और लॉन्ग रेंज । इसमें भी कंपनी ने दो ड्राइव ट्रेन ऑप्शन दिया है:- रियर व्हील ड्राइव और ऑल व्हील ड्राइव ।

निम्नलिखित टेबल से हम लोग इसके specifications को आसानी से समझ सकते हैं:-

            RWD Standard Range       RWD Long Range               AWD
Motor(s)         Single motor,      Single motor,               Dual Motor
                 rear-wheelड्राइव     rear-wheelड्राइव              All Wheel Drive
         
Power (PS)         217PS               378PS                    385PS
Torque (Nm)        350Nm               350Nm                    600Nm
Battery Capacity   76.1kWh             99.8kWh                  99.8kWh

0-100kmph time     8.2 seconds         9.4 seconds              6 seconds

किया का Flagship एसयूवी Car EV9 में बहुत सारे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जिम ड्यूल 12.3 इंच स्क्रीन , 5.3 इंच क्लाइमेट कंट्रोल डिस्प्ले के साथ इंटीग्रेटेड और 708 बाट 14 स्पीकर मेरिडियन साउंड सिस्टम भी शामिल हैl

Kia Ev9 Range:

kia ev9 range: रिपोर्ट के अनुसार KIA इलेक्ट्रिक SUV EV9 की बेस मॉडल की रेंज 540 Km/340 miles WLTP (worldwide Harmonised Light Vehicle test procedure) बताई जा रही है ।

Kia Ev9 Car
Kia Ev9 launch date in india

KIA Ev9 Dimensions:

kIA Ev9 Dimensions: किया EV9 SUV 5010 mm लंबा ,1,980 मिलीमीटर चौड़ी और 1,780 मिलीमीटर ऊंची है, और इसका Wheel base 3100 mm है l इसकी लंबाई लगभग स्टैंडर्ड रेंज रोवर की लेंथ के बराबर है ।

KIA Ev9 price:

kIA Ev9 price: कंपनी द्वारा अभी कोई प्राइस की घोषणा नहीं की गई है । वास्तविक प्राइस तो लॉन्च के बाद ही पता चल पाएगा। लेकिन इसमें दी गई एडवांस फीचर, पावर, रेंज और डिजाइन तथा मार्केट में वर्तमान में इस सेगमेंटअवेलेबल कंपीटीटर के basis पर यह अंदाजा बहुत आसानी से लगाया जा सकता है कि इसकी प्राइस इंडियन मार्केट में 90 लाख से लेकर 1,2करोड़ तक हो सकती है।

Kia Ev9 Launch Date In India: 

kia ev9 Launch Date In India: कोरिया ऑटो Giant कंपनी किया ने कंफर्म किया है कि इलेक्ट्रिक SUV Ev9 इंडिया में 2024 में लॉन्च किया जाएगा और ऐसी उम्मीद की जा रही है कि यह जुलाई 2024 के आसपास लॉन्च करेगी । यह इंडिया में किया की दूसरी जनरेशन की इलेक्ट्रिक SUV है, इसके पहले Ev6 इलेक्ट्रिक Car किया ने लांच किया था जो की कंपनी द्वारा इंडिया में लॉन्च की गई फर्स्ट जेनरेशन इलेक्ट्रिक सुव थी ।

Disclaimer: उपरोक्त ब्लॉग मैं दी गई डाटा किआ कंपनी की ऑफिशल वेबसाइट और भी other साइट्स पर अवेलेबल डाटा रिसर्च करने के बाद लिखी गई है । वास्तविक फिगर कार लांच होने के बाद कुछ अलग हो सकता है। आप हमारे साथ बने रहिए और लांच होने के बाद Real Data के साथ फिर से आपके साथ मैं उपलब्ध रहूंगा।

इसे भी पढ़ें ।

  1. Upcoming 5 Best Cars 2024:तैयार हो जाइए, शोरूम रूम के बाहर लम्बी कतार,Aajtakhub
  2. NEW TATA CURVV ev जल्द आ रहा है जबर्दस्त पॉवर और फीचर्स के साथ

  3. New Toyota Fortuner 2025 :देखें लॉन्च से पहले ही सामने आई की तस्वीरें -Aajtakhub

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -
Google search engine

Most Popular